Chingari App की पूरी जानकारी हिंदी में

आज के समय में जब Tiktok को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, ऐसे में TikTok Users को नए Short Format Video Apps की तलाश है जिनका की वो उपयोग कर सकें. ऐसे में Chingari App बहुत ही कम समय में काफ़ी ज्यादा popular हो गया है. तो ऐसे में हमने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को इस नए Chingari App क्या है और कैसे आप इसे download कर सकते हैं उस विषय में जानकारी प्रदान करें.

चूँकि यह Chingari App काफ़ी ज्यादा नया है तब ऐसे में आप लोगों के लिए एक बहुत ही अच्छा मौका है की आप इस नए Short Format Video App का इस्तमाल करें जिससे की आप आसानी से एक बढ़िया Influencer बन सकते हैं. इसलिए ज्यादा मत सोचें और इस article को बड़े ही ध्यान से पढ़ें. साथ ही जल्द ही Chingari App को download का उसका इस्तमाल करने शुरू करें.

TikTok के Ban होने के बाद भारतीय Apps की demand काफ़ी बढ़ गयी है. ऐसे में Chingari और इसके जैसे Short Videos Apps को users download करने लगे हैं. लेकिन बहुत से लोगों को इस app के विषय में उतनी जानकारी नहीं है. इसलिए आज के इस article में हम चिंगारी क्या है और कैसे download करें उस विषय में जानेंगे. तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं.

चिंगारी ऐप क्या है – What is Chingari in Hindi

chingari app kya hai hindi

[su_note note_color=”#fff8f2″ text_color=”#000000″ radius=”0″]Chingari एक Short Video Format भारतीय Application है, जिसे की Siddharth Nayak और Vishwatma Nayak जी के द्वारा तैयार किया गया है.[/su_note]

इसे आप TikTok App का एक alternative कह सकते हैं लेकिन desi touch के साथ. अभी के समय में Chingari App सभी platforms जैसे की Android, iOS, और Windows में मेह्जुद हैं.

Chingari app को सन 2018 में launch किया गया था Users के लिए, लेकिन TikTok App के बंद होने के बाद इस app की download संख्या दिन प्रतिदिन double होने लगी है. इस app का इस्तमाल कर आप बहुत से आसानी से Short Lip Sync Videos बना सकते हैं, News देख सकते हैं और साथ में Games खेल सकते हैं.

चिंगारी ऐप चालू करें

TikTok के ban हो जाने के बाद, Chingari App की download number काफी हद तक बढ़ गयी है. जिसका मतलब है की इस app को काफ़ी सारे Users पसदं कर रहे हैं. चलिए Chingari App के कुछ महत्वपूर्ण Features के विषय में जानकारी प्राप्त करते हैं.

1. Create और Share करना

जब आप App को open करते हैं अपने phone पर, तब आपको सामने video देखने के option नज़र आयेंगे वो भी इसके homepage से, जहाँ से की आप short videos देख सकते हैं.

जब आप एक video देखते हैं, तब आपको उस video को share और download करने का भी option मिलता है. वहीँ यदि आप एक creator हैं तब आप इसमें अपने खुद के भी videos create कर सकते हैं और यहाँ पर share कर सकते हैं.

2. News या समाचार देखना

चूँकि यह समय काफ़ी शोक भरा है ऐसे में हम सभी को समाचार या news की हमेशा तलाश रहती है. इसलिए यहाँ इस app के homepage में आपको news videos देखने के option मिल जायेंगे. आप दुनियाभर की news यहाँ से देख सकते हैं.

3. Language या भाषा

चूँकि भारत में बहुत से भाषाएँ प्रचलित हैं ऐसे में इस app के developer ने इस app को 11 से भी ज्यादा भाषाओं में release किया है जिनमें शामिल हैं Telugu, Punjabi, Bengali, Marathi, Gujarati, Hindi, English और अन्य भाषाएँ.

यानि के आप multiple भाषाओं में इस app का उपयोग कर सकते हैं. जो की सच में काफ़ी फायेदेमंद feature है.

चिंगारी ऐप डाउनलोड कैसे करें?

तो यदि आप ये पढ़ रहे हैं इसका मतलब की आपको इस Chingari App को download करना है. तो मैं आपको ये बता दूँ की chingari app एक बहुत ही बेहतरीन platform है अपने talent को पेश करने का.
वहीँ यदि आप इसे download करना चाहते हैं तब इसे आप आसानी से Playstore से download कर सकते हैं. आपको इसे download करने के लिए कुछ steps का पालन करना होगा. चलिए उस विषय में जानते हैं.

1. आपको पहले visit करना होगा Google Play Store अपने phone पर.

2. फिर Play Store में, आपको Search करना होगा Chingari.

3. फिर आपको उस app को install करना होगा install button पर click कर.

4. अब जबकि आप ने Chingari App को अपने phone पर install कर लिया है तब ऐसे में आप इसमें Videos बना सकते हैं और upload भी कर सकते हैं, वहीँ यदि आप एक viewer हैं तब आप videos का आनंद उठा सकते हैं.

Chingari Andorid App Download : Link

क्या Chingari App Indian है?

जी हाँ, Chingari App पूरी तरह से एक भारतीय App है. इस app को बनाया गया है Siddharth Nayak और Viswatma Nayak के द्वारा जो की Bangalore के रहने वाले हैं. इस App को 29 June 2018 को Google Play Store से launch किया गया था. लेकिन उस समय ये उतना popular नहीं हो पाया था.

लेकिन जब TikTok को भारत में banned कर दिया गया, तब से इस app को करीब 10 Million से भी ज्यादा भारतीयों ने download कर चूका है अपने smartphones में.

आज आपने क्या सीखा?

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख चिंगारी ऐप क्या है (What is Chingari in Hindi) जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को चिंगारी ऐप के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.

यदि आपको यह लेख चिंगारी ऐप कैसे डाउनलोड करें पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

About the Author

Prabhanjan Sahoo

Prabhanjan Sahoo

मैं Prabhanjan, HindiMe का Technical Author & Co-Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक Enginnering Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Related Posts

Leave a Comment

Comments (4)

  1. sir ye jo aapki sidebar hai aisa option newspaper theme mai kha hota hai. maine tag div composer ke saare modules or blocks try krke dekh liye. agar aap help kr ske to please bataye.

    Reply