Computer का फुल फॉर्म क्या है?

Photo of author
Updated:

कंप्यूटर क्या है कौन नहीं जनता है, लेकिन क्या आप जानते हैं की Computer का Full Form क्या है? अक्सर ये सवाल आपने कई competitive exams में देखा होगा और तो और interview में में अक्सर interviewer इसे बहुत बार पूछते हैं. लेकिन सही जानकारी के अभाव से बहुत से लोग अक्सर चुक जाते हैं।

इसमें आपकी कोई गलती नहीं है क्यूंकि ये सवाल का जवाब आपको बहुत ही कम देखने को मिलेगा. Computer किसे कहते है, ये तो आपको सभी websites या blogs में देखने को मिल जायेगा लेकिन वहीँ फुल फॉर्म ऑफ़ कंप्यूटर इन हिंदी बहुत ही कम लोग mention करते हैं।

असल में इसका नाम Computer भी इसलिए दिया गया क्यूंकि ये मुख्य रूप से सभी basic arithmetic operations को perform करने के लिए इस्तमाल किया जाता है. तो फिर चलिए सीद्दे मुद्दे में आते हैं जानते हैं की आखिर ये कंप्यूटर की फुल फॉर्म क्या होती है।

कंप्यूटर का पूरा नाम क्या है

Computer का फुल फॉर्म होता है “Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical and Educational Research”।

वैसे तो इसके बहुत सारे full forms हैं, आगे मैंने उनके विषय में जानकारी प्रदान करी है. चलिये आगे जानते हैं।

Computer Ka Full Form Kya Hai
कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है

Computer – वैसे computer तो बस एक machine ही होती है, और ये compute करने के साथ साथ दुसरे कार्य भी कर सकने में सक्षम होती है।

Full Forms तो बहुत सारे हैं, लेकिन एक single भी officially standardized नहीं है।

C = Commonly

O = Operated

M = Machine

P = Particularly

U = Used for

T = Teaching

E = Education और

R = Reasearch

Computer एक ऐसा electronic device होता है जो की मदद करता है arithmetic और logical calculations करने में।

Computer में एक arithmetic और logical unit भी स्तिथ होता है जिसे की ALU कहा जाताहै. साथ में ये electronic machine में memory भी होती है, जो इसे मदद करती है data कोstore करने में. जिससे ये data को store कर सकती हैं।

Computers बहुत से प्रकार के हो सकते हैं Technology के आधार पर, जो हैं digital, analog और hybrid।

Computer को एक programming machine भी माना जाता है क्यूंकि ये program के बिना कुछ भी नहीं कर सकता है. ये user से raw data ग्रहण करता है, उसे process करता है और अंत में output produce करता है user के लिए।

कंप्यूटर के दुसरे फुल फॉर्म्स

हमे इन्टरनेट पे इसके और भी बहुत सारे फुल फॉर्म्स मिलें, जो की हम निचे शेयर किये है।

1. Common Operating Machine Particularly Used for Trade, Education, and Research

2. Common Operations Made Possible Under Technical Engineering Researches

3. Commonly Operating Machine Particularly Used for Technical and Education Research

4. Common Operating Machine Particularly Used for Technical, Education and Research

5. Common Oriented Machine Particularly Used for Trade Education and Research

6. Common Operating Machine Particularly Used for Training, Education, and Reporting

7. Computing Oriented Manipulation Programming Used in Technology Education and Research

8. Commonly Oriented Machine Particularly Used for Trade Education and Research

9. Common Oriented Machine Purely Used for Technical and Educational Research

10. Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical Education and Research

11. Capable Of Making Perfectly Uncomplicated Tasks Extremely Rigorous

12. Complicated Office Machine Put Under Tremendous Effort to Reduce manpower

13. Common Operating Machine Particularly Used For Trade Education And Research

14. Common Operating Machine Particularly Used For Technical And Research

Serial No. Category Full-Form
1.TechnicalCommonly Operating Machine Particularly Used for Technical and Education Research.
2.TradeCommon Operating Machine Particularly Used for Trade, Education, and Research.
3.EducationCommon Oriented Machine Particularly Used for Trade, Education and Research
4.EngineeringCommon Operations Made Possible Under Technical Engineering Researchers.
5.ReportingCommon Operating Machine Particularly Used for Training, Education, and Reporting.
6.ResearchCommon Oriented Machine Particularly Used for Trade, Education, and Research
7.OfficeComplicated Office Machine Put Under Tremendous Effort to Reduce manpower.
8.TechnologyComputing Oriented Manipulation Programming Used in Technology Education and Research.
9.TechnicalCommon Oriented Machine Purely Used for Technical and Education Research.
10.Trade and BusinessCommon Operating Machine Particularly Used for Trade Education and Research.
11.EducationCommonly Oriented Machine Particularly Used for Trade Education and Research.
12.Education and ResearchCommonly Operated Machine Particularly Used in Technical Education and Research.
13.Performing TasksCapable of Making Perfectly Uncomplicated Tasks Extremely Rigorous.
14.Technology and ResearchCommon Operating Machine Particularly Used For Technical And Research.

क्या सच में कंप्यूटर का फुल फॉर्म होता है?

YouTube video

मुझे लगता है Computer एक acronym नहीं है, क्यूंकि इस शब्द को एक latin word “Computare” से लिया गया है, और इसका मतलब है Calculate करना।

आसान शब्दों में कहा जाये तो computer एक ऐसा electronic device होता है जिसे की मुख्य रूप से fast calculation करने के लिए ही इस्तमाल किया जाता है।

कुछ लोगों का मानना है COMPUTER का full form होता है Common Operating Machine Purposely Used for Technological and Educational Research।

लेकिन मुझे लगता है इस बात में बहुत ही कम सच्चाई है क्यूंकि इसकी definition का कोई अर्थ निकलकर नहीं आ रहा है, वहीँ दूसरा है की जब computer का आविष्कार किया गया इसे तब केवल एक calculating machine के तोर पर बनाया गया था, इन्हें बहुत बड़े space की भी जरुरत होती थी establish करने के लिए।

COMPUTER = Arithmetical Logical Unit (ALU) + Control Unit (CU)

कंप्यूटर का हिंदी क्या होता है?

Computer का हिंदी नाम होता है ‘संगणक‘। ये सवाल का सामना शायद आप लोगों ने पहले बहुत बार exams और interviews में कर चुका होगा. शायद आपको कंप्यूटर का हिंदी नाम पता नहीं होंगा, जो की एक आम सी बात है।

घबराने के कोई बात नहीं है, क्यूंकि आज में आपको यहाँ पर कंप्यूटर का हिंदी नाम बताने वाले है, क्यूंकि ऐसा प्रश्न आज कल कई सारे Interviews में होता है, ऐसे प्रश्न कई सारे स्टूडेंट और इंटरव्यू देने वाले लोगो से पूछा गया था पर जवाब ना आने की वहज से वो फ़ैल हो जाते है।

यदि आप भी किसी इंटरव्यू देने के लिए जा रहे है तो इस सवाल का सही जवाब जान लें, हो सका है आपको भी कोई ऐसा प्रश्न पुछ लें।

आपके इस सवाल का जवाब यानि की कंप्यूटर का हिंदी नाम ‘संगणक‘ है यदि कंप्यूटर को हिंदी भाषा में ट्रांसलेट किया जाए तो इसका मूल और शुद्ध हिंदी नाम संगणक होता है. बहुत सारे लोग ऐसे भी है जिनको कंप्यूटर का सही नाम पता नहीं था।

उम्मीद है अब आप इस बात को आगे नहीं भूलेंगे. हो सके तो अपने दोस्तों को इस जानकारी को बताना न भूलें।

कंप्यूटर का फुल फॉर्म हिंदी में – Full form of computer in Hindi

सी – आम तौर पर
ओ – संचालित
एम – मशीन
पी- विशेष रूप से
यू- प्रयुक्त
टी – तकनीकी
ई – शैक्षणिक
आर – अनुसंधान

कंप्यूटर एक ऐसी मशीन है जिसका प्रयोग आमतौर पर तकनीकी और शैक्षणिक अनुसंधान के लिए किया जाता है।

कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते है?

चलिए अब Computer का विश्लेषण करते हैं.
Computer = compute + r ( suffix)

compute का मतलब होता है = गणना करना, और इसमें एक suffix “R” भी होता है, जिससे ये बन जाता है “गणना करने वाला “, और चूँकि ये एक machine भी है इसलिय “गणना करने वाला यंत्र” = संगणक यंत्र।

Computer का हिंदी अर्थ होता है “संगणक”. इस शब्द को Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT) के द्वारा नामित किया गया।

CSTT की department Ministry of Human Resource Development के अंतर्गत आती है. इसलिए आप संगणक को सही मान सकते हैं officially।

कंप्यूटर का पुराना नाम क्या है?

कंप्यूटर के हिंदी में कई नाम हैं, कंप्यूfटर गणना करता है इसलिये इसे संगणक (SANGANAK) कहते हैं।

यह कंप्यूटर का सबसे common हिंदी नाम है ।

कंप्यू्टर को अभिकलित्र इसलिये कहते हैं क्योंदकि यह एक अभिकलक यंत्र (Programmable Machine) है. वहीँ इसे बहुत से जगहों में संगणक, गणना यंत्र के नाम से भी जाना जाता है।

कंप्यूटर का दूसरा नाम क्या है?

कंप्यूटर के अन्य हिन्दी नाम हैं :- अभिकलित्रसंगणकअभिकलकपरिकलक इत्यादि।

कंप्यूटर का असली नाम क्या है?

कंप्यूटर का असली नाम “यूनिवर्सल ट्यूरिंग मशीन” है। ये नाम कम्प्यूटर को सबसे पहले दिया गया था।

कंप्यूटर की माता का नाम क्या है?

जॉर्जिआना व्हिटमोर को कंप्यूटर की माता के रूप में जाना जाता है। वो असल में, Charles Babbage की पत्नी थी। वैसे उनका इतना ज़्यादा योगदान नहीं है जितना की Charles Babbage जी का था।

आज आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Computer Full Form in hindi के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।

यदि आपको यह post Computer का Full Form क्या होता है पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये।

Leave a Comment

Comments (35)

    • To the hi good night ji mare Gam ka name is your address and I will send you a picture of the corner of the house and the corner of the house and the corner of the house you can come over and the corner of the house and the corner of the house and you can get it to me by the end of the house and the corner of the house and the corner of the house and the corner of the house and the corner of the house and the corner of the room to the corner from your side and you can see me and the kids and I are looking for free and you can see that I am not i the end if the u the end I was wondering

      Reply
  1. computer fullform
    c : calculate
    o : Operate
    m : memory
    p : print
    u : update
    t : tabulate
    e : edit
    r : response

    Reply
  2. Computer ka full form to pata chal gaya sir bahut acche se bataya itna lamba article likh ke.
    कंप्यूटर का पूरा नाम इंग्लिश मे Common operating machine purposely used for technological and education research.

    Reply
  3. Kya bhai aap bhi bas ek full form ko lekar article likh dala.
    Gazab
    2 line kaafi tha itna lamba likh ke kya mila. Time waste kyun karte hain.

    Reply