कोरोना वायरस का इलाज है या नहीं?

ये बात तो हम सभी जानते ही हैं की कोरोना वायरस कितना ज्यादा खतरनाक और दर्दनाक है. वहीँ लेकिन ये बात की कोरोना वायरस का कोई इलाज है या नहीं इस विषय में कोई भी सठिक जवाब किसी के पास भी नहीं है. ऐसा इसलिए क्यूंकि अभी के लिए भले ही इस बीमारी का कोई इलाज मेह्जुद न हो लेकिन आने वाले समय में जरुर इस बीमारी का इलाज सभी के लिए उपलब्ध होने वाला है.

ये बात आप अच्छी तरीके से समझ लें की कोरोना वायरस किसी स्वस्थ इन्सान को ज्यादा हानि नहीं पहुंचा सकता है. ये केवल उन लोगों को अपना निशाना बनाता है जो की पहले से बीमार हैं या फिर जिन्हें रोग प्रतिरोध की क्ष्य्मता काफी ज्यादा कम है या नहीं है. याने की बूढ़े व्यक्ति. अब इससे ये मत मान लें की स्वस्थ व्यक्ति को कोरोना वायरस पीड़ित नहीं कर सकता है. लेकिन हैं इसमें उम्मीद काफी कम है. इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को कोरोना वायरस का उपचार इस विषय में पूरी जानकारी प्रदान करूँ जिससे आपके सभी सवालों के जवाब यहाँ पर मिल जायेंगे.

क्या कोरोना वायरस का इलाज है?

coronavirus ka ilaj kya hai

कोरोना वायरस का इलाज अभी के समय में किसी के भी पास पह्जुद नहीं है. वहीँ सच बात तो यह है की ऐसी कोई भी उपचार मेह्जुद नहीं है जो की इन सभी कोरोना वायरसes को काबू में कर सकें, जिनमें शामिल हैं SARS और MERS.

वहीँ हमारे देश और दुसरे देशों के वैज्ञानिक इस COVID-19 का इलाज ढूंडने में काफी ज्यादा व्यस्थ हैं. वहीँ उम्मीद हैं की बहुत ही जल्द वो अपने इस मुहीम में कामयाब भी हो जाएँ.

क्या सच में कोरोना वायरस का इलाज नहीं है?

वैसे इस विषय में अलग अलग doctors का अलग अलग मत दिया जा रहा है . जैसे की China, Australia और India (भारत) के कुछ doctors ने ये report किया है की उन्होंने काफी सारे कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों को ठीक कर दिया है. इसके लिए उन्होंने ऐसे drugs या दवा का इस्तमाल किया है जिनका इस्तमाल HIV और malaria को ठीक करने में इस्तमाल होता है. वहीँ उन्होंने इसमें अपने हिसाब से भी कुछ ऐसे medicines का उपयोग किया है जो की बढ़िया परिणाम दिखाती है. इनमें उन्होंने कुछ herbal medicines को भी शामिल किया है.

लेकिन सच्चाई तो ये हैं की इन सभी बातों का कोई पुख्ता साबुत मेह्जुद नहीं है जिससे की इन्हें सभी मरीजों पर आजमाया जा सके. अभी के समय में लाखों लोग इस बीमारी से जूझ रहे हैं और वहीँ दिन प्रतिदिन काफी नए cases भी सामने आ रहे हैं. लेकिन इसमें सबसे बढ़िया बात यह है की इस बीमारी से पीड़ित लोगों की mortality rate के 3.4 प्रतिशत है जो की काफी अच्छी खबर है. इसलिए हमें बिना कोई चिंता किया है Medical Association के तरफ से घोषणा की अपेक्षा करनी चाहिए.

कोरोना वायरस का इलाज क्या है?

अभी के समय की बात करें तब, कुछ ऐसे treatment मेह्जुद हैं जो की focus करते हैं symptoms के तकलीफ को दूर करने में जैसे की : fluids या तरल पदार्थ का सवाल जिससे की dehydration को कम किया जा सके, वहीँ बुखार को कम करने के लिए medication, और साथ में Oxygen की supply करना वो भी severe cases में.

ज्यादातर hospitals ये बताते हैं की मरीज को स्वस्थ रखने के लिए कोशिश करें और साथ में उनकी immunity को बढ़ाने के लिए सुझाव देते हैं. इससे होगा ये की मरीज के शरीर में ज्यादा से ज्यादा antibodies develop होंगे जिससे की वो आसानी सी इस virus से लढ सकते हैं और साथ में खुद को इस बीमारी से बचा भी सकते हैं.

कोरोना वायरस के दुसरे इलाज क्या क्या है?

अब चलिए जानते हैं की कोरोना वायरस के दुसरे इलाज क्या क्या है जिसके बारे में आपको जानना चाहिए.

1. कोरोना वायरस के लिए चीनी चिकित्सा

जब से चीन में कोरोना वायरस की शुरुवात हुए तब से चीन में काफ़ी सारे cases पाए गए हैं. वहीँ हजारों लोगों को चीन के therapy से ठीक भी किया गया है. चीन वालों अपने बहुत से मरीजों को एक mixture प्रदान करते हैं जिसमें की कुछ herbal remedies और कुछ mainstream antiviral drugs का इस्तमाल किया जाता है.

चीनी लोगों का मानना है की traditional herbal medicines का इस्तमाल करने पर इससे शरीर का resistance बढ़ता है जो की मरीजों को जल्दी recover होने में मदद करती है.

वैसे तो traditional Chinese medicines को WHO के द्वारा अपनाया जा चूका है सन 2018 में, लेकिन western scientists और doctors अभी भी इस बात को अपनाने पर विस्वास नहीं करते हैं. क्यूंकि उन्हें इसमें toxic अंश मिले हैं.

2. कोरोना वायरस के लिए ऑस्ट्रलियन चिकित्सा

ऑस्ट्रेलिया के कुछ Researchers का मानना है की उन्होंने इस बीमारी का इलाज निकल चुके हैं. इनकी team का मानना है COVID-19 virus को मारने के लिए HIV और anti-malaria drugs का इस्तमाल किया जा सकता है.

Anti-malarial drug chloroquine और HIV-suppressing combination वो भी lopinavir और ritonavir की इस्तमाल से इंसानों में अच्छे परिणाम सामने आये हैं.

3. कोरोना वायरस के लिए भारतीय चिकित्सा

भारतीय doctors का मानना है की यदि कोरोना वायरस patients को ठीक करना है तब ऐसे में HIV, swine flu, और malaria के medicines को एक साथ मिलकर देने से अच्छे परिणाम देखे गए हैं.

बहुत से patients इस प्रकार के इलाज से ठीक भी हो चुके हैं ऐसा इन doctors का मानना है.

कोरोना वायरस का इलाज आयुर्वेद में?

वैसे तो भारतीय आयुर्वेदिक medicine में कोई भी इलाज मेह्जुद नहीं है कोरोना वायरस के लिए. लेकिन इन आयुर्वेदिक डॉक्टर का मानना है की यदि मरीज के immune system को बढ़ा दिया जाये तब इससे अच्छे परिणाम दिख सकते हैं मरीज के शरीर में. इन Ayurvedic जड़ी बूटी में शामिल हैं नीम, gooseberry, कुटकी (एक Nepalese herb), गुदिची या गिलोय और तुलसी. इन सभी का इस्तमाल करने पर शरीर का immunity बढ़ जाता है और साथ में इससे infection भी दूर हो जाता है.

कोरोना वायरस के लिए मेडिसिन

अब चलिए उन सभी drugs के बारे में जानते हैं जिनका इस्तमाल करने पर इस virus infection से कुछ हद तक निजात मिल सकता है. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की ये सभी drugs अभी experimental phase में मेह्जुद हैं. इसी कारणवस इन drugs का इस्तमाल बिना किसी medical advice से न करें.

Remdesivir: यह एक experimental broad-spectrum antiviral drug है जिसे की असल में develop किया गया था Ebola के लिए, लेकिन ये काफी effective शाबित हो रहा है कोरोना वायरस से लड़ने के लिए. वैसे इसकी treatment को अभी तक इंसानों पर approve नहीं किया गया है.

Chloroquine: यह एक ऐसा drug है जिसे की एक समय में malaria और autoimmune diseases के इस्तमाल किया जाता था. वहीँ ये भी काफी effective शाबित हुई है इस virus के खिलाप वो भी lab experiments में.

Lopinavir और Ritonavir: इस combined drug (Kaletra) का इस्तमाल जाता है HIV और AIDS के खिलाप वो भी सन 2006 से. Chinese researchers का मानना है इस combination का इस्तमाल कर उन्होंने काफी सारे कोरोना वायरस patients को ठीक कर दिया है. वहीँ एक South Korea के मरीज को भी इस treatment से बचा लिया गया है.

APN01: इस Develop किया गया था early 2000s में, वहीँ इस drug का इस्तमाल SARS के लिए किया जाता था. वहीँ ये ड्रग भी कोरोना वायरस के खिलाप अच्छा प्रदर्शन किया है ऐसा माना जा रहा है.

Favilavir: इस drug को design किया गया था नाक और गले के inflamation को ठीक करने के लिए. वहीँ इसे approve कर दिया गया है China में, वो भी उन लोगों के लिए जिनमें COVID-19 के symptoms पाए गए हैं.

Blood Plasma: Japanese drugmaker Takeda Pharmaceutical Co. ने कहा है की उन्होंने एक नए drug को बनाया है वो भी कोरोना वायरस से ठीक हुए मरीजों के blood plasma से. उनका मानना है की recovered patients के शरीर से निकले antibodies का इस्तमाल कर नए मरीजों के immunity को आसानी से बढाया जा सकता है. जिससे की उन्हें जल्दी recover होने में आसानी होगी.

कोरोना वायरस का उपचार

अभी के समय में ऐसे कोई भी antiviral medication recommend नहीं किया जाता है डॉक्टर के द्वारा जिससे की COVID-19 मरीजों को treat किया जा सके. वैसे ऐसे कुछ Treatment जरुर हैं जिससे की मरीजों को काफी राहत मिलती जरुर है, चलिए उसी के विषय में जानते हैं :

  • Pain relievers (ibuprofen या acetaminophen)
  • Cough syrup या medication
  • Rest करना
  • Fluid intake (तरल पदार्थ का सेवन)

यदि आपको किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए, तब ऐसे में आप जल्द से जल्द किसी निकटवर्ती हस्पताल से संपर्क करें. वहीँ खुदको और अपने परिवार वालों को मरीज के संपर्क में आने से रोकें.

कोरोना वायरस की दवा कितने दिनों में बन जाएगी?

कोरोना वायरस की दवा को बनने में कुछ और महीने लग जा सकते हैं. ऐसा इसलिए क्यूंकि दवा बनने के बाद भी उन्हें बहुत से test subjects और जानवरों पर test किया जाता है. वहीँ ऐसा करने में काफी समय लग जाता है. इसके बाद ही कहीं उन्हें हम इंसानों में आजमाया जाता है. फिर में करीब से करीब 3 महीने का समय तो लग ही जायेगा.

आज आपने क्या सीखा?

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख कोरोना वायरस का इलाज क्या है जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को कोरोना वायरस का उपचार के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.

यदि आपको यह post कोरोना वायरस के लिए मेडिसिन पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

About the Author

Prabhanjan Sahoo

Prabhanjan Sahoo

मैं Prabhanjan, HindiMe का Technical Author & Co-Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक Enginnering Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Related Posts

Leave a Comment