कोरोना वायरस के लिए भारत में किसने कितना डोनेशन किया है?

क्या आप जानते हैं कोरोना वायरस में दान देने वालो की लिस्ट भारत में? यदि आप यह जानना चाहते हैं तब आपको यह article पूरा पढना होगा. जैसे की हम जानते हैं की अब पुरे विश्व में कोरोना वायरस का कहर जोरो सोरों में हैं, ऐसे में हमारा देश भारत भी इसे बचा नहीं है. भारत में भी ऐसे बहुत से cases सामने आये हैं जिसमें की सेकड़ों नागरिक कोरोना वायरस से पीड़ित हो चुके हैं. वहीँ ऐसे परिस्तिथि में भारत सरकार ने देशभर में 21 दिनों की lockdown की घोषणा जारी कर दी है. जिससे अब कोई भी नागरिक अपने घर से नहीं निकल सकते हैं.

ऐसे में अब जरुरत है की समाज के उच्च वर्ग या यूँ कहे की धनी वर्ग के लोग जो की सक्षम हैं अपना ख्याल रखने के लिए, वो आगे आयें और अपने समर्थ के अनुसार निम्न वर्ग के लोगों की मदद करें. ऐसे कार्य में हमारे देश के कुछ Actors और Celebrities ने अपना पूरा योगदान दिया हुआ है साथ में उन्होंने अपने हिसाब से डोनेशन भी दिए हुए हैं. कोरोना वायरस में किसने किसने दान करे ये जानने के लिए आप उत्सुक तो जरुर होंगे इसलिए मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को भारत में कोरोना वायरस को लेकर बड़े आदमियों द्वारा दान में दी गई राशि की सूची के बारे में जानकारी प्रदान करूँ जिससे आप सभी को इससे प्रेरणा प्राप्त ही अपना योगदान देने के लिए. तो फिर चलिए शुरू करते हैं.

अनुक्रम दिखाएँ

कोरोना वायरस को रोकने के लिए कौन कितना दान दिया?

india coronaviruss donation list hindi

ये तो बहुत ही प्रशंसा की बात है की हमारे कुछ Actors और Famous Celebrities ने आगे बढ़कर आम लोगों की मदद के लिए डोनेशन प्रदान किये हैं और साथ ही ऐसा कर वो औरों के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है की कैसे वो भी अपना योगदान प्रदान कर सकते हैं. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए किन किन सेलिब्रिटी को कितनी कितनी राशि का सहयोग किया?

भारत में कोरोना वायरस के लिए दान देने वालो की लिस्ट – Pradhan Mantri Coronavirus Donations List

अब चलिए जानते हैं की आखिर भारत में कोरोना वायरस के लिए किसने कितना दान दिया :-

अक्षय कुमार ने कितने पैसे दान में दिए कोरोना वायरस से लडने के लिए?

खिलाडी स्टार अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपए की धनराशि पीएम केयर्स फंड में दान किये है कोरोना वायरस से लढने के लिए.

Akshay Kumar Donation Coronavirus Hindi

ऋतिक रोशन ने कोरोना वायरस के लिए कितनी डोनेशन दी?

Hrithik Roshan ने 30 लाख का डोनेशन दिया है.

प्रभास ने कोरोना वायरस के लिए कितनी डोनेशन दी?

Prabhas ने 4 crore का डोनेशन दिया है Covid-19 relief को.

महेश बाबू ने कोरोना वायरस के लिए कितनी डोनेशन दी?

Mahesh Babu ने 1 crore का डोनेशन दिया है.

कपिल शर्मा ने कोरोना वायरस के लिए कितनी डोनेशन दी?

Kapil Shamra ने 50 लाख का डोनेशन दिया है.

रजनीकान्त ने कोरोना वायरस के लिए कितनी डोनेशन दी?

South Superstar Rajinikant ने 50 लाख का डोनेशन दिया है.

वन कल्याण ने कोरोना वायरस के लिए कितनी डोनेशन दी?

Superstar Pawan Kalyan ने 1 crore का डोनेशन दिया है.

राम चरण ने कोरोना वायरस के लिए कितनी डोनेशन दी?

South Superstar Ram Charan ने 70 लाख का डोनेशन दिया है.

चिरंजीवी ने कोरोना वायरस के लिए कितनी डोनेशन दी?

Chiranjeevi Konidela ने 1 crore का डोनेशन दिया है.

अल्लू अर्जुन ने कोरोना वायरस के लिए कितनी डोनेशन दी?

Allu Arjun ने 1 crore 25 Lakh का डोनेशन दिया है.

रणदीप हुड्डा ने कोरोना वायरस के लिए कितनी डोनेशन दी?

रणदीप हुड्डा और उनके उद्यमी मित्र जय पटेल ने 1 crore का डोनेशन दिया है.

वरुण धवन ने कोरोना वायरस के लिए कितनी डोनेशन दी?

वरुण धवन ने 55 Lakh का डोनेशन दिया है.

भूषण कुमार ने कोरोना वायरस के लिए कितनी डोनेशन दी?

भूषण कुमार (T-Series) ने 11 crores का डोनेशन दिया है.

पुसरला वेंकट सिंधु ने कोरोना वायरस के लिए कितनी डोनेशन दी?

PV Sindhu ने 10 Lakh का डोनेशन दिया है.

बजरंग पूनिया ने कोरोना वायरस के लिए कितनी डोनेशन दी?

Bajrang Punia ने अपने पिछले छह महीने का वेतन डोनेशन में दिया है.

सचिन तेंदुलकर ने कोरोना वायरस के लिए कितनी डोनेशन दी?

Sachin Tendulkar ने 50 Lakh का डोनेशन दिया है.

सौरव गांगुली ने कोरोना वायरस के लिए कितनी डोनेशन दी?

Sourav Ganguly ने 50 Lakh का डोनेशन दिया है.

विराट कोहली ने कोरोना वायरस के लिए कितनी राशि डोनेट किया है?

688 करोड़ की संपत्ति वाले विराट कोहली सिर्फ सोशल मीडिया के जरिए सलाह दे रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई डोनेशन नहीं दिया है.

शाहरुख खान ने कोरोना वायरस पीड़ितों को कितना दान दिया?

अभी तक शाहरुख खान ने किसी भी प्रकार की कोई डोनेशन प्रदान नहीं किया है.

सलमान खान ने कोरोना वायरस के लिए कितनी डोनेशन दी?

सलमान खान ने 25,000 दिहाड़ी मजदूरों के खर्च की जिम्‍मेदारी उठा ली है. रिपोर्ट्स मेंके मुताबिक, सलमान खान ने लॉकडाउन के कारण ‘सलमान खान फिल्‍म्‍स’ और ‘सलमान खान टीवी’ के सभी कर्मचारियों को एडवांस सैलरी भी दे दी है.

आमिर खान ने कोरोना वायरस के लिए कितनी डोनेशन दी?

अभी तक आमिर खान ने किसी भी प्रकार की कोई डोनेशन प्रदान नहीं किया है.

मायावती ने कोरोना वायरस के लिए कितना दान दिया?

अभी तक मायावती ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए कोई भी डोनेशन नहीं दिया है.

विराट कोहली ने कोरोना वायरस के लिए कितनी डोनेशन दी?

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने मिलकर 3 Crores का डोनेशन दिया है.

अनुष्का शर्मा ने कोरोना वायरस के लिए कितनी डोनेशन दी?

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने मिलकर 3 Crores का डोनेशन दिया है.

शिल्पा शेट्टी ने कोरोना वायरस के लिए कितनी डोनेशन दी?

शिल्पा शेट्टी ने मिलकर 21 लाख का डोनेशन दिया है.

इसके साथ बहुत से दुसरे भारतीय entertainment celebrities जिनमें शामिल हैं Karan Johar, Nitesh Tiwari, Aanand L Rai, Ayushmann Khurrana, Taapsee Pannu, Sonam Kapoor, Bhumi Pednekar, Dia Mirza ने भी ये प्रण लिया है की वो support करेंगे एक new initiative को जिसका की उद्देश्य है की वो दैनिक श्रीमिकों को 10 दिनों का राशन प्रदान करेंगे इस Lock Down के वक़्त जिससे की वो COVID-19 के साथ अपना युद्ध जारी रख सकें.

वहीँ एक initiative, I Stand With Humanity, जिसे की शुरू किया है organisations जिनमें शामिल हैं — the International Association for Human Values, the Art of Living Foundation और the Indian Film और TV Industry, वो सभी भी गरीबों को जरुरी खाने पिने के सामग्री प्रदान करेंगे.

यदि आप भी इच्छुक हैं कुछ डोनेशन देने के लिए तब आप नीचे दिए गए Link पर click कर ऐसे कर सकते हैं.

PM Relief Fund Donation Link: https://pmnrf.gov.in/en/online-donation

भारत में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए किस देश ने सबसे ज्यादा पैसा दिया है?

सूत्रों के अनुसार संयुक्तराष्ट्र America ने पुरे विश्व में कोरोना virus के खिलाफ जारी जंग से लड़ने के लिए $174 million की मदद का ऐलान किया हुआ है. America के तरफ से 64 देशों को यह मदद दी जाएगी. भारत को भी इसमें से $2.9 million की मदद मिलेगी.

कोरोना वायरस से लडाई और मदद के लिए किस मंदिर ने कितना दान दिया राहत कोष में ?

कोरोना वायरस से लड़ाई और मदद के लिए अब तक केवल मंदिरों ने ही दान दिए हैं जिनमें शामिल हैं सोमनाथ मंदिर और अम्बाजी माता मंदिर. इन दोनों ही मंदिरों ने 1 करोड़ और 1 करोड़ 1 लाख रुपयों का दान दिया है.

PM CARES Fund में दान कैसे करें?

यदि आप भी इस विपद स्थिति में कुछ दान कर सकते हैं तब ऐसे में आप भी बताई गयी निर्देशों का पालन करें. चलिए इस विषय में और अधिक जानते हैं. भारत का कोई भी नागरिक और organisations pmindia.gov.in के website पर जाकर PM-CARES fund में दान कर सकता है. इसके लिए bank के सभी details इस प्रकार हैं-

[su_note note_color=”#fff5de” text_color=”#000000″]Name of the Account: PM CARES
Account Number: 2121PM20202
IFSC Code: SBIN0000691
SWIFT Code: SBININBB104
Name of Bank & Branch: State Bank of India, New Delhi Main Branch
UPI ID: pmcares@sbi[/su_note]

कोरोना वायरस के लिए डोनेशन

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख प्रधान मंत्री राहत कोष में कोरोना वायरस के लिए दान देने वालो के नाम जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को कोरोना वायरस से लड़ने में दान देने वालों की सूची विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.

यदि आपको यह लेख pradhan mantri coronavirus donations list इन हिंदी पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

About the Author

Prabhanjan Sahoo

Prabhanjan Sahoo

मैं Prabhanjan, HindiMe का Technical Author & Co-Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक Enginnering Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Related Posts

Leave a Comment

Comments (4)

  1. Sarkar ke pass itna donation a raha hai to janta ko kyon nahi mil raha name janta Ka or maje sarkari mantri Kar rahe hai aisa kyon daan janta janta ke liye Kar rahi hai phir name Sarkar Ka kyon hamare aria mein to abhi sarkar ke wadon ke anusar kuchha bhi labh Nahi mila

    Reply
  2. Shahrukh amir sachin dhoni aur bhi hai jo paise nahi de sakte kyoki aankhe band karke rakhate hai unhe desh ki majboori aur garibo ka halat nahi dikh rahi hai soch rahe honge korona virus se log lad rahe hai jeet bhi hogi paise bhi bache rahenge

    Reply
  3. Sarukh sir Salman sir amir sir virath sir aur bhi kuch asey mahan log bhi india kaey sath kharey hotey to jayda acha hota parntu ap kesi ko fors nhi kar saktey a sab to insaniyat kay ntey keya jata hai par koi bat nhi my bhi parvet kam karney bala hu 10 hajar selery se 2500 jarur dan karuga a ki hamrey des my abhi bhaut asey log hai jo ki lokdoune my halat kharb hai tempu chalk riksa chalk mera boss bhi agar mera march ka tnkha jitna jalde ho dey dey taki ham bhi is apda mi kuch madad kar saku sabhi ko mera parnam jai hind

    Reply