Dark Web क्या है और कैसे काम करता है?

आप सभी शायद Internet का इस्तमाल कर रहे होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं की ये डार्क वेब क्या है? यदि नहीं तब आज का यह article आपके लिए बहुत जानकारी भरा होने वाला है. आज के समय में हमारी सभी activities चाहे वो online कुछ चीज़ें खरीदना हो या किसी से बातचीत करना हो, सभी information के लिए हमें internet के ऊपर निर्भर होना होता है।

ऐसे में शायद आपको लगे की आप web दुनिया के विषय में सबकुछ जानते हैं, और शायद आपने practically सभी चीज़ों को भी explore भी कर लिया है internet पर. लेकिन आपको शायद ये जानकर shock लगे की हमें Internet के बारे में केवल 4% की ही जानकारी है।

हाँ Google, Yahoo या कोई दूसरा search engine सभी केवल 4% तक ही cover करते हैं पूरी web world की. और वहीँ बाकि की 96% की web के बारे में हमें सच में कुछ भी नहीं पता और ये एक आम इन्सान के पहुँच से भी परे होता है।

इसी बड़े अपहुँच हिस्से को ही Dark Web कहा जाता है. इस dark web में सभी चीज़ें शामिल है जैसे की online drugs की selling, pornography, hacking और सभी प्रकार के illegal चीजें जो की हमारे नियमों के खिलाफ है. वहीँ ऐसे dark websites और dark web को visit करना भी illigal होता है. इसमें हमारा देश भी शामिल है बाकि देशों के साथ।

वहीँ कुछ antisocial activities को छोड़कर, ये dark web बहुत काम भी चीज़ होती है. ये रहा आपके ऊपर की आप इसे कैसे इस्तमाल करते हैं. यदि आपको Dark Web क्या होता है और ये कैसे काम करता है के विषय में और अधिक जानना है तब आपको हमारे साथ बने रहना पड़ेगा. तो बिना देरी के चलिए शुरू करते हैं।

डार्क नेट क्या है (What is Darknet in Hindi)

Dark Web Internet के उस हिस्से को कहा जाता है जिसे की Search Engines के द्वारा Index किया गया नहीं होता है. यूँ कहे तो Dark Web एक हिस्सा होता है Deep Web का. Researchers के अनुसार, internet का केवल 4% ही general public को visible होता है और इसे Surface Web कहा जाता है।

Dark Web Kya Hai Hindi

इसका मतलब ये भी है की बाकि के 96% की internet इस “The Deep Web या Dark Web” से बनी हुई होती है।

यह dark Web में ऐसे websites होते हैं जो की public को visible नहीं होती हैं, क्यूंकि उनके IP address details को जानबूझकर hidden रखा गया होता है. वहीँ ऐसी websites को सही tools का इस्तमाल कर देखा जरुर जा सकता है, लेकिन इनके server details को खोज पाना मनो नामुमकिन होता है. वहीँ इन्हें पूरी तरह से track कर पाना भी उतना ही कठिन होता है।

Dark Web तक पहुँचने के लिए आप बहुत से anonymity tools का इस्तमाल ले सकते हैं. जिनमें कुछ popular tools हैं Tor और I2P. यह dark Web बहुत ही popular होता है दोनों black market और user protection वाले लोगों के लिए, इसलिए इन्हें दोनों positive और negative aspects भी होते हैं।

DarkNet Markets क्या होते हैं?

वो industries जो की इन dark Web में ही operate होते हैं उन्हें ही darknet markets कहा जाता है. इनमें बहुत से illegal products की black market भी होती हैं, वहीँ porn, child trafficing, government के secrets, defence secrets इत्यादि. यहाँ वो सभी कार्य होते हैं जिनका governments और law enforcement agencies विरोध करती हैं।

वहीँ यहाँ आप credit card numbers भी खरीद सकते हैं, सभी प्रकार के drugs, guns, चोरी के पैसे, चुरायी गई subscription credentials, सभी hacked Netflix accounts और software जो की आपकी मदद कर सकते है किसी के computer system को hack करने के लिए।

Dark Web कैसे काम करता है?

ये dark web के काम करने का ढंग पूरी तरह से अलग होता है हमारे usual websites के मुकाबले. आप इन dark websites को access नहीं कर सकते हैं इन normal web browsers के मदद से जैसे की Google Chrome, Mozilla FireFox, Safari इत्यादि से।

इन्हें visit करने के लिए आपको एक special web browser का इस्तमाल करना होगा जिसे की Tor कहा जाता है. केवल इसी browser से ही आप dark web के websites को खोल सकते हैं अपने system में. वहीँ dark websites के extension भी बहुत ही अलग होते हैं. जैसे की .onion जो की highly encrypted domain name होता है, इनका इस्तमाल किया जाता है इन dark websites के लिए।

अब तो शायद आप बहुत ही excited भी होंगे इस dark web में जाने के लिए. और हो भी क्यूँ न ये है इतना exciting।

वैसे इसमें घुसना उतना भी आसान नहीं होता है, की आप केवल login कर इस dark web में enter कर जाएँ. वहीँ आपको इसमें enter होने के लिए कुछ चीज़ों का पालन करना होगा. चलिए उन्ही के विषय में जानते हैं।

1. सबसे पहली चीज़, आपको एक secured VPN service की जरुरत होगी जो की आपके identity को दूसरों से protect करे. क्यूंकि web की ये side उतनी ज्यादा safe नहीं होती है और बहुत से hackers हमेशा इसमें घूम रहे होते हैं इन dark web के हिस्सों में।

इसलिए अपने आपको और अपने data को secure रखने के लिए एक secured VPN service का इस्तमाल करना चाहिए. जैसे की आप चाहने तो Nord VPN, Strong VPN, HideMyIP, Cactus VPN, Kepard VPN और HideIPVPN का इस्तमाल कर सकते हैं।

2. वहीँ दूसरी बात, आपको Tor Web Browser को download करना होगा जिससे की आप dark web में safe और secure login कर सकें।

Note : Tor Web Browser को हमेशा official websites से ही download करें, क्यूंकि internet में आपको बहुत से duplicate web browsers मिल सकते हैं, जो की बाद में जाकर आपके लिए problem बन सकते हैं.

3. एक बार आपने securely Tor web browser को install कर लें, फिर आपको सभी apps और programms को बंद कर देना चाहिए जिससे की आप आसानी से dark web में crawl कर सकें।

Dark websites को search करने के लिए चाहें तो GRAM search engine का इस्तमाल कर सकते हैं. ये बहुत ही similar होता है Google के जैसे और इसे specially designed किया गया है dark web के लिए।

Dark Web को अपने Computer से कैसे Access करें : पूरी Detailed Guide in Hindi

यहाँ पर आज हम जानेंगे की कैसे आप अपने computer की मदद से Dark Web को access कर सकते हैं. साथ में इससे जुडी सभी छोटी बड़ी बात की ओर भी गौर करेंगे।

Step 1

अपने लिए एक बढ़िया सा VPN Service चुनें. चाहे आप TOR का इस्तमाल कर रहे हों या नहीं. फिर भी आपको एक VPN Service का जरुर से इस्तमाल करनी चाहिए।

आपको अपनी anonymity और security का ख़ास ध्यान रखा आवश्यक होता है. वो भी तब जब आप Dark Web का इस्तमाल कर रहे हों।

इस गलतफैमी में कभी न रहे की आपके ISP’s (Internet Service Providers) और Law Enforcement आपके गतिविधियों को track नहीं कर रहे हैं. वैसे Tor Browser का इस्तमाल करने वाले वैसे भी बहुत ही secure network का इस्तमाल करते हैं अपने लिए।

अभी हाल फिलहाल में एक खबर आई थी TOR के vulnerability को लेकर जहाँ की TOR का इस्तमाल करने वालों की real IP address को hack कर लिए गया था. जिससे उन्हें आसानी से track किया जा सकता था. इसलिए अगर आप TOR का इस्तमाल करते हों तब उसे जल्द ही Update कर लें. और ऐसे vulnerability का होना आम बात है।

बस एक VPN software का इस्तमाल करने से ये आपको और आपके IP Address को ISP और Government Agencies से छुपाती है. साथ में आपके सभी Internet usage को भी encrypt कर देती है. इसलिए आपके real identity को ढूंड पाना लगभग नामुमकिन हो जाता है।

वहीँ दूसरी benefit ये है की एक VPN के इस्तमाल से ये आपको hackers से दूर रखती है जो की आसानी से आपके identity और personal files को आपने computer से चोरी कर सकते हैं. इसलिए जल्द ही आपको एक VPN को अपने system में install कर देनी चाहिए।

Step 2

आप Dark Web को एक common browser जैसे की Internet Explorer या Google Chrome का इस्तमाल कर खोल नहीं सकते हैं. Dark Net पर access पाने के लिए आपको भी एक dark web browser को download करना होगा जिसे की TOR browser bundle भी कहते हैं। केवल official TOR website का ही इस्तमाल करें, कभी भी किसी दुसरे websites से इसे download न करें।

TOR Official Website: https://www.torproject.org/download/download.html सभी programs को close कर आप Tor Browser का इस्तमाल कर सकते हैं।

Step 3

Install करें TOR browser bundle को अपने PC में. जब download complete हो जाये, तब आप double-click कर सकते हैं downloaded file को, और साथ में destination folder का चुनाव कर सकते हैं और फिर choose करें extract।

Step 4

Start करें TOR Browser

उस folder को open करें जहाँ आपने TOR browser को extract किया था और फिर double-click करें “Start Tor Browser”।

अब TOR start page खुल जायेगा आपके browser window में. बस आपको बधाई आपने Dark Web का द्वार खोल दिया है. अब आप एक नयी दुनिया में प्रवेश कर सकते हैं।

क्या Dark Web को Browse करना खतरनाक हो सकता है? कैसे?

सच में Dark Web को browse करना बहुत ही खतरनाक हो सकता है, यदि आपने कुछ चीज़ों को ध्यान न दिया हो. तो चलिए उनके विषय में जानें जिन्हें आप खुद से दूर रखकर इन problems से दूर रह सकते हैं।

Viruses

कुछ websites आपके devices को infect कर सकती हैं viruses से, और ऐसे बहुत से अलग अलग प्रकार के virus dark web में मेह्जुद हैं. इसलिए याद रखें की ऐसी websites से कुछ भी download न करें जिन्हें आप trust नहीं करते हैं।

Hackers

इन Hackers से आपको दूर रहना चाहिए. क्यूंकि ये आसानी से आपके devices को hack कर सकते हैं. Dark Web में ऐसे बहुत से hacker forums है जहाँ पर आप इन computer hackers को hire कर सकते हैं, बहुत सी illigal activities करने के लिए. फिर याद रखें की आपके systems को भी कोई आसानी से hack कर सकता है।

Webcam Hijacking

Dark Web में ऐसी website भी हैं जो की एक remote administration tool — जिसे की “RAT” भी कहा जाता है — उसे आपके device में install करने के लिए उकसायेंगे. इससे होगा ये की वो आसानी से आपके webcam को hijack कर सकते हैं. वो फिर camera lens के जरिया आपके सभी गतिविधियों पर नज़र रख सकते हैं।

इसलिए आप हमेशा Dark Web में browse करते वक़्त कोई paper या कपडे से lens के face को ढक सकते हैं. इससे उनके मनसूबों पर पानी फिर जायेगा।

Surface Web या Clear Web क्या होता है?

Surface Web को Clear Web/Clear Net भी कहा जाता है. ये normal internet / world wide web को दर्शाता है जहाँ पर आप वो सभी चीज़ें कर सकते हैं जो की आप रोजमर्रा के जिंदगी में करते हैं जैसे की Gmail, Facebook, Twitter, online shopping करना Amazon या Flipkart से।

सभी websites और web pages जिन्हें की एक search engine जैसे की Google खोज सकता है वो सभी को Clear Net या Surface Web कहा जाता है. ये पुरे internet का केवल 4% ही हिस्सा होता है।

Deep Web क्या होता है?

फिर आता है Deep Web. ये Internet के उस बाकि हिस्सों को कहा जाता है जो की Surface Web के बाद आता है. इन deep web के sites को search engines index नहीं कर सकते हैं।

इनमें बहुत से web pages शामिल हैं जैसे की membership logins, सभी company और organization के web pages इत्यादि. DeepWeb के majority हिस्से में कोई भी illegal चीज़ नहीं होता है।

Dark Web या Dark Net क्या होता है?

Dark web एक छोटा सा हिस्सा होता है Deep Web का जहाँ की सभी illegal चीजें उपलब्ध होते हैं. Dark Web के अधिकतर encrypted होते हैं इसलिए इन्हें केवल ऐसे browser से ही access किया जा सकता है जो की इन्हें खोल सकें जैसे की TOR Browser.

Dark Net के Websites को traditional search engines में ढूंडा नहीं जा सकता है. इन Dark Net में आपको drugs, counterfeit goods, weapons, के साथ साथ hacking sites, X-rated sites, bitcoin buying और Selling, जैसे सभी illegal चीज़ें आसनी से मिल सकती हैं।

Deep web और Dark Web exist ही क्यूँ करते हैं?

दोनों deep web और dark web offer करती हैं privacy और anonymity

ये deep web मदद करती हैं आपके personal information को protect करने में जिन्हें की आप चाहते हैं वो private ही रहे।

उदाहरण के लिए जब आप अपने bank account को access करते हैं, तब वो पूरी तरह से private नहीं होता है. यहाँ पर bank को ये पता होता है की आपने अपने account को access किया है।

वहीँ dark web operate करता है पुरे anonymity के साथ. आप जो भी काम करते हैं ये आपकी business होती है. किसी को कुछ भी मालूम नहीं पड़ता है. यदि आप थोडा सा precautions लें तब आपको बिलकुल भी track या trace नहीं किया जा सकता है।

कुछ लोगों के लिए, privacy एक बहुत ही बड़ा concern है internet पर. उन्हें उनके सभी personal information के ऊपर control चाहिए जो की standard internet service providers और websites अक्सर हमसे collect कर लेते हैं।

Freedom of speech भी एक issue है,और कुछ लोग अपनी argument इसी privacy और anonymity को लेकर करेंगे. यही कारण है की law मानने वाले नागरिक Tor Browser की privacy को ज्यादा ध्यान देते हैं।

Anonymity की अपनी ही positive effects हैं — जैसे की बड़ी ही आसानी से अपने views को express कर पाना जो की unpopular हो सकता है, लेकिन illegal नहीं. और dark web भी मदद करती है ऐसे चीज़ों को possible करने में।

Dark Web को securely इस्तमाल कैसे करें?

ये तो आप सब समझ ही चुके होंगे, web का ये हिस्सा पूरी तरह से hidden है और illegal भी कुछ कारणों के लिए. इसलिए आप यहाँ पर फट से login नहीं कर सकते हैं।

आपको थोडा special attention देना होगा इसकी security के लिए वहीँ जब आप इन dark websites को visit कर रहे हों. जैसे की आपको अपने microphone और camera को cover करना चाहिए जब आप इन dark websites को visit कर रहे हों और कभी भी अपने personal details का इस्तमाल नहीं करना चाहिए।

अगर आप इन dark websites का सही इस्तमाल कर रहे हैं जैसे की project search, तब तो ये बहुत ही बढ़िया बात है. लेकिन वहीँ अगर आपके इरादे ठीक नहीं है तब ये ध्यान में रखें की police की आखें आपके ऊपर हमेशा है. इसलिए केवल बहुत जरुरत पड़ने पर ही dark web को enter करें अन्यथा नहीं. या फिर तब जब आपके नेक इरादे हों।

डार्क वेब क्या होता है?

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख डार्क वेब क्या है (What is Dark Web in Hindi) जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को डार्कनेट क्या होता है के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।

यदि आपको यह post डार्क वेब क्या होता है हिंदी में संद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये।

About the Author

Prabhanjan Sahoo

Prabhanjan Sahoo

मैं Prabhanjan, HindiMe का Technical Author & Co-Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक Enginnering Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Related Posts

Leave a Comment

Comments (91)

  1. dark web me insta passward hack hota h kya tor to khol diya aage kuch pata nhi chal rha kya kare ? sir

    Reply
  2. KYA YE REAL ARTICLE HAI YA FETCH ,,I MEAN KYA ISASE REAL ME HACKING KIYA JA SKTA HAI YA SIRF PUBLIC KE KNOWLEDGE KE LIYE YE POST KIYA GAYA HAI .

    I WANT TO KNOW ABOUT IT.

    Reply
  3. Dard Web क्या है और कैसे काम करता है काफ़ी अच्छे तरीक़े से लिखा गया है।

    Reply
  4. Kya mai isske jariye.
    Jo log presan hmm garib hmm unke bhe help kr skta hu
    Mujhe bbhut creative bnna hmm
    Bhut kuch krna hmm
    Besharo. Ke shara dena hmm

    Reply
    • Hello dear. i hope you are there. your mindset is good for poor person helping . me bhi aapke jesa hi kam kr rha hu. send me hii on whatsaap no. 7726003244

      Reply
  5. Sir kya ham apne regular PC or mobile or teb se deep veb or dark web love exix Kar sakte.. I don’t won’t to exis but it’s just for my knowledge.. Or pls yeah bhi bataye ham hocks household phone use latte he like sellphons or smartphone kya insecure bhi looking dark web or beep web use Karen Santa he???

    Reply
  6. kya hum mobile phone hack kr k phone ka data chech kr sakte hai

    ya fer phone call ya message padh sakte hai bina kise ko pata chale bina plz contact 07015013181

    Reply
  7. Hello sir me hacking ka course ker reha hu kuch problem he please call me sir my whaatsaap number per message kera ya call kera please please sir problem siriuse he 8850103418

    Reply
  8. SIR, Please sir aap hame ye bataiye ki kya ham darkweb ke throuh sabhi chijo ko hack kar sakte mere bhai ko 12th me cross laggya kya ham darkweb pr visit karke aapke kahe anusaar kya ham us mark ko badal sakte hai please sir please reply me sir…

    Reply
    • Sam Quinton sir ..but ek choti si reqwest hai apse sir ki ek you tube channel pr bata do ki isko instal kaise kr sakte hai ..or isme hme ache se samjh ayega ..please sir reqwest ..ager ap hamari baat se sahmat hai to mujhe email jarur send karna plz [email protected]

      Reply
    • Sir muje ek professional hackar banna he ar me ye sab apne deskh ke liye karna chahta hu ar ek hacking karke apne desh ke liye khuch karna chahta hu to sir aap bta sakte ho ki eski koi crotch hoti he

      Reply
  9. Sir agar hum android phone se VPN download karke computer mein install kare to kya install ho jayega

    ya phir hame apne computer system mein he download krna padega

    Please Give Me Answer Sir

    Reply
    • 1. Download and install Thunder VPN from Google Play Store.

      2. Download and install Tor Browser from Google Play Store.

      3. Now, run Thunder VPN in Global Mode.

      4. It’s time to run TOR Browser (at first run this takes 2-5 minutes )

      Notes:
      Don’t access any other app while you’re using TOR Browser.
      Don’t download contents from Dark Web.
      Don’t visit Dark Websites without Enabling VPN.

      The best thing of that Dark world is
      “it’s really dark and entertaining”

      Reply
  10. Sar mai 6 class pada ho aur muje jankare kar ne bhut shok hai sar mere madaa karo muje old coin aur old note aur antik chejo ka bada shok hai sir pliz kuch madad karo

    Reply
  11. Sir kya tor browser ki sahayta se koi Bhi game track Nahi Kar Sakta but sir tor browser khote samay credit card kyo mangta he iska istemal without credit card ke Nahi kar sakte or ek baaat sir jese ham koi Bhi website kholte he or hamare pass kafhi sare falto ke notification AAA jate he or kya ye notification really me hacker’s hi hote he. please sir answer me..? Sir mere pass question to bahut he but batane wala koi nahi me sab internet se seekh Raha ho but shikhne me asmarth ho please help me.sir

    Reply
  12. Main kaise yakin Karo ki aap ne jitne bhi gauidance kiye ho sb Wright ho kahi aisa bhi ho Sakta h ki aap humari id ya hamare msg se hide kar lo

    Reply
  13. Sir mujhe bi thoda hacking normally sikhnaa hai iske lie kya krna chahiye mujhe plz btaiye sir ya fir aap videos bnate ho too plz btae plz sir

    Reply
  14. Sir I’m Ssß I want to become a Hacker so if you can help me Became a Hacker Nd more thing 9919851206 is my WhatsApp NUM… So sir please contact me one time thnx

    Reply
  15. Hlo sir Kya Dark Web se hamare phone ki information jo bi hamare bare main hai use koi khatra to nhi , Is dark web ke baare main dekha to unsecure sa feel ho rha hai

    Reply
  16. sir agr me hacking sikhna chau har parkar ki fb se lekr dark web ki to kese posible ho ye sir plz sir give me aaa answer

    Reply
    • Shanu ji, iske liye aapko programming aani chahiye, wahin aap ethical hacking ke courses kar sakte hain. Udemy aur Coursera hai jismein aap online sikh sakte hain. Bahut se books bhi hain sikhne ke liye.

      Reply
  17. Sir maine apki likhi sari baaten bahut hi dhyan se padi hai aur usse mere mind me bahut se sawal bhi aye kyoki mujhe bhi bachpan se hi computer ki duniya me bahut ruchi rahi hai is time maine kai programming language padi hai aur mai is time pyton aur o’level ki tyari kr raha hun iske baad mujhe kon kon se course karne chahiye
    My question
    1-dark net me bahut share inlligel work vote h to kya ye police ki nazro me nhi ate syber cell in he kyo nhi pakadti,
    2-dark net pe sarkaar ROK kyo nhi LGA sakti.
    3-dark net ka use information se jyada crimes ke liye hota h to use band kyo nhi krte
    Plzz reply my ans

    Reply
    • Aryan ji, Dark net bahut hi secure hoti hai aur ise aam browsers se khola nahi ja sakta hai. TOR browser ki jarurat hoti hai. wahin google jaise search engine kewal surface net ko hi dikhate hain aur unki reach utni hi hoti hai.

      wahin ye itna aasan nahi hai ki kisi ko darknet mein track karna, kyunki yahan par IP ko track nahi kiya ja sakta hai jisse users ka asli thikana malum karna mano namumkin ho jata hai. ise koi chalata nahi hai isliye ise band nahi kiya ja sakta hai. Jaise rosni ke na hone se andhera aa jata hai, aise mein andhera ko roka nahi ja sakta hai, aisi hi dark web ko roka nahi ja sakta hai.

      Reply
      • Main kaise yakin Karo ki aap ne jitne bhi gauidance kiye ho sb Wright ho kahi aisa bhi ho Sakta h ki aap humari id ya hamare msg se hide kar lo

        Reply
    • Samuel ji, Dark web ki website ko aap internet par khol nahi sakte hain. iske liye aapko tor browser istamal karna hoga.

      Reply
  18. Sir is web site se mujhe bahut kuch sikhne ko mila ye info.bahot hi achi hai mai dark web ko janne ke liye bahot web site me gaya lekin mujhe is site me sara hal mil gaya thank you

    Reply