Email ID कैसे बनाये? Gmail, Outlook, Yahoo में ईमेल आईडी कैसे बनाते है?

क्या आप जानते हैं अपना ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं? आज के इस आधुनिक युग में इन्टरनेट का इस्तमाल हम सबसे ज्यादा करते हैं. वहीँ सभी लोगों के साथ communicate करें के लिए या connected रहने के लिए आपके पास अपनी एक email address का होना बहुत ही जरुरी हो चूका है। आप में से बहुतों को EMail ID के विषय में तो मालूम होगा ही लेकिन लेकिन काफ़ी लोगों को ये नहीं पता की आखिर Email ID कैसे बनाते है?

email id kaise banaye hindi

Internet पर आपको काफ़ी सारे अलग अलग प्रकार के e-mail और webmail clients देखने को मिलेंगे जैसे की Gmail, Yahoo Mail, iCloud Mail, Outlood Email इत्यादि। वहीँ आज हम इस article में एक नयी Email ID कैसे बनता है इस विषय में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे। वहीँ मैं आप लोगों को steps by steps सभी चीज़ों को विस्तार में समझाने की कोशिश करूँगा।

Gmail Email ID Kaise Banaye

जीमेल पर ईमेल ID बनाना बहुत ही आसान है। आजकल कई कामों के लिए ईमेल की ज़रूरत होती है, इसलिए इसका होना बहुत काम आता है। अगर आप भी अपना जीमेल अकाउंट बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

gmail id kaise banaye

स्टेप 1: अपने फ़ोन या कंप्यूटर के ब्राउज़र में (http://gmail.com) पर जाएं।

स्टेप 2:Create Account” का विकल्प चुनें और अपना नाम, एक मनचाहा यूज़रनेम, और एक मजबूत पासवर्ड भरें।

स्टेप 3: मांगी गई अन्य जानकारी जैसे जन्मतिथि, फोन नंबर डालें और फॉर्म सबमिट करें।

बस हो गया! आपका Gmail अकाउंट बन चुका है।

Yahoo Mail ID Kaise Banaye

Yahoo Mail पर नया अकाउंट बनाना चाहते हैं? यह बिल्कुल आसान है! Yahoo Mail आज भी लोकप्रिय ईमेल सेवाओं में से एक है, तो चलिए सीखते हैं एक नयी ID कैसे बनाई जाती है:

yahoo mail kaise banaye

स्टेप 1: Yahoo की वेबसाइट पर जाएं (https://www.yahoo.com) और “Sign in” बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 2:Create an account” विकल्प चुनें।

स्टेप 3: अपनी जानकारी भरें – नाम, मनचाहा यूजरनेम, पासवर्ड, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर आदि।

स्टेप 4: मोबाइल नंबर पर भेजे गए कोड से अकाउंट वेरीफाई करें ।

अब आपकी Yahoo Mail ID बन के तैयार है।

Outlook eMail ID Kaise Banaye

एक आउटलुक मेल आईडी बनाना बहुत ही आसान है, और इससे आपको माइक्रोसॉफ्ट की अच्छी ईमेल सेवा का लाभ मिलता है। नीचे दिए गए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करें:

outlook mail kaise banaye

स्टेप 1: किसी भी वेब ब्राउज़र में Outlook.com पर जाएं और “Create free account” पर क्लिक करें।

स्टेप 2: जो भी यूजरनेम आप चाहते हैं उसे डालें और “@outlook.com” चुनें।

स्टेप 3: एक मजबूत पासवर्ड बनाएं और “Next” पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अपना नाम, जन्मतिथि बताएं, और बाकी की जानकारी भरें।

स्टेप 5: स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें और आपका अकाउंट बन जाएगा!

iCloud Email Address कैसे बनाये

iCloud ईमेल आपको Apple की तरफ से मिलने वाली एक मुफ्त ईमेल सर्विस है। अगर आपके पास iPhone, iPad या Mac है, तो iCloud ईमेल बनाना बेहद आसान है। आइए जानते हैं कैसे:

स्टेप 1: अपने Apple डिवाइस की सेटिंग्स में जाएं।

स्टेप 2: अपनी ऐप्पल ID (आपका नाम) पर क्लिक करें।

स्टेप 3:iCloud‘ ऑप्शन को चुनें।

स्टेप 4:iCloud Mail‘ पर टैप करके इसे चालू करें।

स्टेप 5: स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए एक नया ईमेल पता बनाएं।

मोबाइल से ईमेल आईडी कैसे बनता है?

यदि आप ये जानना चाहते हैं की अपने Mobile से Email ID कैसे बनाये, तब आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की Email ID बनाने का पूरा तरीका वहीँ समान है, बस मोबाइल में आपको कोई browser खोलकर वहीँ सभी प्रक्रिया का पालन करना होता है जिसे की मैंने ऊपर बताया है।

E-Mail के लाभ या फायेदे

अब जबकि आपको ये मालूम हो गया है की आखिर ये Email क्या होता है, कैसे आप अलग अलग email Id बना सकते हैं. अब चलिए Email के फायेदे के विषय में जानते हैं।

1. E-Mail का उपयोग मुख्य रूप से Information का आदान प्रदान करने के लिए होता है. वहीँ इसमें आपने कब किसे क्या भेजा उसकी जानकारी भी save होकर रह जाती है, जिसे बाद में दुबारा देख सकते हैं।

2. ई मेल भेजने के लिए आपको कोई भी पैसों का भुकतान नहीं करना पड़ता है।

3. ई मेल का उपयोग बिज़नेस, विज्ञापन तथा सर्विस या प्रोडक्ट की प्रमोशन में किया जाता है।

4. जहाँ traditional तरीकों में पन्नो की बर्बादी होती थी वहीँ Email में कागजों की बचत होती है।

5. Email आप तुरंत किसी को कभी भी भेज सकते हैं, फिर चाहे वो व्यक्ति कहीं पर भी क्यूँ न मेह्जुद हो।

जिओ फ़ोन से ईमेल आईडी कैसे बनाये?

Jio Phone से Email ID बनाने के लिए भी आपको बताई गयी तरीकों का ही पालन करना होगा. अब अपने जिओ phone में आपको कोई browser खोलना होगा जैसे की Google Chrome, Firefox या कोई और. उसमें आपको वहीँ समान steps का पालन करना होगा जो की आप एक computer में email id बनाने के लिए करते हैं।

ईमेल आईडी को सुरक्षित कैसे करे?

चूँकि सभी digital चीज़ों को आसानी से hack किया जा सकता है. इसलिए यादो आप अपने ईमेल आईडी को सुरक्षित रखना चाहते हैं तब आपको अपने Email Account में 2 step Verification चालू करना होगा।

इससे होगा ये की अगर कोई आपका email id और password जान भी ले तब भी वो आपके account पर login नहीं कर सकता है. क्यूंकि उसे उसके बाद एक OTP भरने के लिए पूछेगा. और ये OTP केवल registered mobile number पर ही भेजा जाता है।

इसलिए Email Account में 2 step Verification चालू करने पर ये बहुत हद तक सुरक्षित बन जाता है।

ईमेल आईडी क्या है?

Email ID या ईमेल address एक unique identifier होता है एक email account का. इसका इस्तमाल email messages को इन्टरनेट के माध्यम से भेजने और प्राप्त करने के लिए होता है।

एक physical mail या डाक के तरह ही, एक email message को भी दोनों sender और recipient की address की जरुरत होती है जिससे की वो इसे आसानी से सफलतापूर्वक भेज सके।

प्रत्येक email address की दो मुख्य हिस्से होते हैं : एक username और दूसरा domain name

इसमें username पहला आता है, वहीँ इसके बाद एक (@) symbol होता है, वहीँ उसके बाद domain name मेह्जुद होता है।

उदाहरण के लिए, Email Adress: [email protected]

यहाँ पर “contact” username होता है और “hindime.net” domain name होता है।

ईमेल एड्रेस का उदाहरण क्या है?

उदाहरण के लिए, Email Adress: [email protected]

Email का आविष्कार किसने किया?

Email का आविष्कार कंप्यूटर इंजीनियर ‘रे टॉमलिंसन’ ने सन 1971 में किया था।

आज आपने क्या सीखा?

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख ईमेल आईडी कैसे बनाये जरुर पसंद आई होगी। मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Email ID Kaise Banate Hain के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे। यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।

यदि आपको यह लेख ईमेल ID कैसे बनता है पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये।

About the Author

Chandan Prasad Sahoo

Chandan Prasad Sahoo

Chandan इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं। वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Blogging, Make Money Online से जुड़ी विषय में रुचि रखते है। अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है।

Related Posts

Leave a Comment

Comments (4)

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Display Attraction हिंदी में जानकारी

    Reply