FreeJobAlert वेबसाईट पे है SSC, Bank, Railway की सरकारी नौकरी (December 18, 2024) Latest Job

Photo of author
Updated:

Free Job Alert, Govt Job Notification 2024 in Hindi: आज के समय में हर कोई जिस एक चीज़ की तलाश में है वो होती है नौकरी. क्यूंकि नौकरी ही है जो की हमारे जीवन में खुशहाली लाती है. यदि आपके पास नौकरी है तो चिंता की कोई बात नहीं है लेकिन यदि नहीं है तब सच में जीवन बड़ा ही दुखद प्रतीत होता है।

वहीँ ऐसे में आज हम जिस job portal के विषय में जानने वाले हैं उसे Freejobalert.com कहते हैं. शायद आप में से बहुतों ने इसका नाम सुना भी होगा. ये भारत की एक बहुत ही popular educational portals में से एक हैं. तो फिर बिना देरी किये चलिए freejobalert 2024 के विषय में जानकारी प्राप्त करते हैं।

अनुक्रम दिखाएँ

फ्री जॉब अलर्ट क्या है – Free Job Alert in Hindi

FreeJobAlert एक बहुत ही बड़ा लोकप्रिय Official Job पोर्टल है. इस साईट को सन 2010 में शुरु किया गया था।

FreeJobAlert 2019 Hindi

Free Job Alert www.com पर आप 10th pass govt job, news, Exams की एडमिट कार्ड, एडमिशन, सेलेबस, एग्जाम तारीख आदि के बारे में ताजा अपडेट्स प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही परीक्षा पैटर्न, सेलेक्शन प्रोसेस की भी पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं।

इसके अलावा भी आपको बहुत ही चीज़ें देखने को मिल सकती हैं जैसे की नयी Jobs की updates, competitive exams के question papers, Exam dates, exam notification, Syllabus, Cutt-off Marks इत्यादि।

ये केवल Exams तक ही सिमित नहीं है बल्कि इसमें आपको सभी प्रकार के jobs की information भी देखने को मिलेंगी. जैसे की Postal Jobs, Railway Jobs, State-wise Govt Jobs, Tech Jobs, Central Government Jobs, Sarkari Results, SSC results इत्यादि।

Freejobalert Hindi Telegram Channel

यदि आपको भी Freejobalert Hindi Telegram Channel के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तब आपको नीचे दी गयी Telegram Channel Link पर जाकर उससे जुड़ सकते हैं।

इस channel पर आपको Competitive Exams in Hindi के सभी जानकारी जैसे की Latest Updates, Results, Admit Card, Interview List, Syllabus इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त होगी. वहीँ इसमें आप हमें अपने सभी सवाल भी पूछ सकते हैं।

Freejobalert Telegram Channel

यदि आप कोई भी Ebook या Notes पाना चाहते हैं वो भी इसमें आप request कर सकते हैं. जल्द ही आपको सभी सवालों के जवाब भी यहाँ पर प्राप्त हो जाएगी. साथ ही इसमें आपको Hindime.net की सभी updates भी पढने को मिलेंगी।

FreeJobAlert 2024 में उपलब्ध सुविधाएँ

बाकि Job Portals के तरह ही आपको freejobalert.com 2024 में ऐसे बहुत से features उपलब्ध किये जाते हैं जिससे की आप आसानी से अपने जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।

चलिए ऐसे ही कुछ features के ऊपर गौर करते हैं।

1. Free Job Alerts

जैसे की Official Website Freejobalert से पता चलता है की इसमें आपको सभी jobs और exams की alert प्राप्त होती है. वहीँ यदि आप इन alerts की notification प्राप्त करना चाहते हैं तब आपको इनके ईमेल न्यूजलेटर को सबस्क्राईब करना होगा।

अब आपको प्रत्येक दिन सभी updates सीधे ईमेल को भेजा जाया करेगा. वहीँ आपको इसके मूल website तक आने की कोई भी जरुरत नहीं पड़ती।

ये newsletter subscription काफी सुविधाजनक और समय बचाने वाला होता है. वहीँ इसका इस्तमाल आप अपने काम से बखूबी कर सकते हैं. Indgovtjobs के बारे में जानने के लिए ये portal बहुत ही उपयोगी है।

2. Search Jobs

इस Search Jobs Option का मुख्य उद्देश्य ही है की आप सहजता से अपने पसंद के Sarkari jobs को ढूंड सकते हैं. ऐसा इसलिए क्यूंकि जॉब्स बहुत सारे होते हैं वहीँ ऐसे में आप जिस job की तलाश कर रहे हैं उसे ढूंड पाना कठिन होता है।

इसलिए इस search feature का इस्तमाल कर आप आसानी से अपना कीमती वक़्त बचा सकते हैं और वहीँ जरुरत के job को खोज भी सकते हैं।

3. Latest Govt Job Notification

सभी Latest Job Alerts प्राप्त करने के लिए आपको Notification को enable करना होता है. इसे enable करने से आपको सभी jobs की notification प्राप्त होती है।

वहीँ यदि आप सरकारी जॉब्स को select किये होते हैं तब आप permanent government jobs की notification सबसे पहले प्राप्त होती है।

JOBApply
RRC North Western Railway NWR Jaipur Act. Apprentice Recruitment 2023Click here
LIC Assistant Administrative Officers (Generalist) AAO Recruitment 2023Click here
Rajasthan State Eligibility Test SET 2023Click here
UPPSC Civil Judge PCS J Pre Recruitment 2022Click here
Rajasthan Urban / Border Home Guards Recruitment 2023Click here
UPSC CDS First Online Form 2023Click here
UPSC NDA I Online Form 2023Click here
NHPC Trainee Engineer and Trainee Officer Recruitment 2023Click here
Yantra India Limited YIL Ordnance Factory Various Trade Apprentices Recruitment 2023Click here
RRC South Central Railway SCR Act. Apprentice Recruitment 2023Click here
UPPSC One Time Registration OTR Online Form 2023Click here
SGPGI Sister Grade II Nursing Officer Recruitment 2023Click here
Madhya Pradesh MPPSC New Recruitment 2023Click here
Border Road Organisation (BRO) Multi Skilled Worker MSW, Operator, Mechanic and Driver Recruitment 2023Click here
Madhya Pradesh MPESB / PEB Middle School Teacher Eligibility Test MSTET Apply Online Form 2023Click here
RRC South Eastern Railway SER Act. Apprentice Recruitment 2023Click here
National Defence Academy Khadakwasla, Pune NDA MTS, LDC, and Other Various Group C Post Recruitment 2022Click here
NTA UGC NET JRF December 2022Click here
Airport Authority of India AAI Air Traffic Control and Official Language Recruitment 2022Click here
Central Silk Board Latest Recruitment 2022-2023Click here
Madhya Pradesh MPESB / PEB Patwari, Group 2 Sub Group 4 Various Post Recruitment 2022Click here
Madhya Pradesh MPESB / PEB High School Teacher Eligibility Test MPHSTET Varg I Apply Online Form 2023Click here
Delhi DSSSB PGT Economics Teacher Recruitment 2022Click here
CRPF Head Constable Ministerial and ASI Stenographer Recruitment 2022-2023Click here
Airport Authority of India AAI Junior Executives Recruitment 2022Click here
Airport Authority of India AAI Non Executives Senior Assistant Recruitment 2022Click here
UPSSSC Junior Assistant Recruitment 09-Exam/2022Click here
Airforce Apprentice 01/2023 Apply OnlineClick here
Cantt Cantonment Board Kanpur, Varanasi, Bareilly, Agra, Delhi, Lucknow, Etc Recruitment 2022Click here
Madhya Pradesh High Court Higher Judicial Services HJS Recruitment 2022Click here
UP Varanasi Cantt Cantonment Board VCB Assistant Teacher, Junior Clerk and Other Post Recruitment 2022Click here
Rajasthan RSMSSB 3rd Grade Teacher Level 1, Level 2 Primary and Upper Primary Level Teacher Recruitment 2022Click here
UP Kanpur Cantonment Board KCB Assistant Teacher, Sanitary Inspector Recruitment 2022Click here
RRC Central Railway CR Act. Apprentice Recruitment 2023Click here
Bihar BPSC Assistant Recruitment 2022Click here
Indian Oil IOCL Marketing Division Trade / Technical Graduate Recruitment 2022Click here
Bank of Maharashtra Apprentice Recruitment 2022Click here
SIDBI Assistant Manager Grade A Recruitment 2022Click here
UP Shahjahanpur Cantonment Board SCB Assistant Teacher, Junior Assistant, RMO Recruitment 2022Click here
Bihar BCECE BFSC LDC, Assistant Manager and Other Post Recruitment 2022Click here

4. Exam Alert Hindi

जैसे job alerts आपको यहाँ से प्राप्त होती है वैसे ही आप Exam alerts भी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

भारत में इतने सरे competitive exams हमेशा होते रहते हैं, ऐसे में सभी की जानकारी रख पाना इतना आसान काम नहीं है. अब आप exam alert का इस्तमाल कर आसानी से एंट्रेस एग्जाम, प्रतियोगी परीक्षाओं के विषय में जानकारी एक ही जगह में प्राप्त कर सकते हैं।

कोई भी exam क्यूँ न हो आप सभी exams की latest alerts आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

5. Question Paper Alert

किसी भी Exams को जाने से पहले छात्रों को उस परीक्षा की previous year questions की बड़ी तलाश होती है. ऐसे में यदि कहीं से previous year questions की जानकारी मिल जाये तब आपको इससे काफी आसानी होती है परीक्षा देने में।

वहीँ आप इस portal से आसानी से किसी भी परीक्षा की admit cards download कर सकते हैं. इसमें आपको exams के साथ download link भी उपलब्ध करवाया जाता है जिससे आपको कहीं और जाने के जरुरत ही नहीं होती है. फिर चाहे वो रेलवे की परीक्षा हो या कोई IBPS की परीक्षा. सभी की जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है।

6. State-Wise Jobs

यहाँ पर आपको केवल अपने राज्य के जॉब्स ही नहीं बल्कि उसके साथ में बाकि सभी राज्यों में निकलने वाली jobs की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. आप अपने मन मुताबिक किसी भी राज्य की offline job alert 2024 को देख एवं apply कर सकते हैं।

बस आपको website के ऊपरी भाग में स्तिथ state-wise category पर जाकर पसंदीदा state पर click करना होता है जिससे आप उस राज्य के jobs के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

7. जॉब्स की श्रेणी

इस website में सभी available को category wise list कर दिया गया होता है. इससे यूजर को आसानी होती है सही category में जाकर जॉब्स की तलाश करने में।

इसमें जो मुख्य categories हैं जिन्हें की ज्यादा तलाश किया जाता है वो हैं सरकारी जॉब्स, रेल्वे, डिफेंस, बैंक, पुलिस आदि. इन्हें ऐसे ही श्रेणीयों में list किया गया होता है जिससे आसानी होती है इन्हें देखने में खोजने में भी।

8. Exams का Syllabus

आप चाहे तो किसी भी exam के लिए तैयारी कर रहे हों, उन exams की syllabus हर विद्यार्थी को चाहिए होता है. क्यूंकि syllabus के अनुसार ही परीक्षा की तैयारी की जाती है।

वहीँ यहाँ Freejobalert में आपको एक अलग ही section देखने को मिलता है जहाँ पर की आप Syllabus PDF Format में डाउनलोड कर सकते हैं. इससे आप आसानी से competitive परीक्षा में अच्छा perform कर सकते हैं।

9. Admit Card

यहाँ पर आप सभी exams की admit card को एक ही जगह से download कर सकते हैं. जिससे आपकी समय की बचत होती है. यहाँ पर Online Admit Card download करने की link प्रदान की गयी होती है जिससे आसानी से कोई भी इन्हें download कर सकता है।

 Admit CardDownload
Uttarakhand UKPSC Forest Guard Recruitment 2022 Admit Card / Exam Date 2023Admit Card
IIT GATE Admit Card 2023Admit Card
UP Police Constable Sports Quota Recruitment 2022Admit Card
State Bank of India SBI Junior Associates Clerk 2022 Pre Exam Result | Mains Admit Card 2023Admit Card
CBSE Board Xth High School and XIIth Intermediate Exam Date Sheet 2023Admit Card
SSC Delhi Police Constable driver Recruitment 2022Admit Card
Rajasthan Police Sub Inspector SI 2021Admit Card
Railway RRC Group D PET / DV Test / PST Exam Schedule 2022Admit Card
SSC Constable GD CR, MPR, NR, KKR, SR, ER, WR, Other Region Admit Card / Status 2022Admit Card
SSC Combined Graduate Level CGL 2021 Tier IV Skill Test Admit Card 2022Admit Card
SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Skill Test Exam Admit CardAdmit Card
DRDO CEPTAM 10 Various Post Result 2022Admit Card
UPPSC APO Main Exam Admit Card 2022Admit Card
Food Corporation of India FCI Category I Non Executives Junior Engineer, Steno, Assistant Grade III Recruitment 2022Admit Card
BPS Specialist Officer SO XII Recruitment 2022Admit Card
Bihar BPSC Head Teacher in Primary Schools Admit Card 2022Admit Card
Rajasthan RPSC Senior Teacher II TGT Recruitment 2022Admit Card
Uttarakhand Police Constable / Fireman Admit Card 2022Admit Card
MP Assistant District Prosecution Officer ADPO Recruitment 2021 Admit Card 2022Admit Card
UPPCL Computer Assistant Admit Card 2022Admit Card
Madhya Pradesh ESB Koushal Vikas ITI Training Officer Recruitment Test 2022Admit Card
UPPSC Mines Inspector (Khan Nirikshak) Exam Pre-Admit Card 2022Admit Card
Atomic Energy Education Society AEES TGT PGT PRT PET Librarian Teacher Admit Card 2022Admit Card

Sarkari Naukri की Results कैसे देखें ?

यदि आप भी औरों की तरह से Sarkari result धुंडने से परेशान हैं तब इसका इलाज आ गया है. अब कहीं और धुंडने की जरुरत ही नहीं है. आप अपने सभी exams के results को इसी website में आसानी से देख सकते हैं।

Sarkari Result वेबसाइट पर आपको Result की Category दिखाई पड़ेगी. इस कैटेगरी में आपको सभी सरकारी भर्तियों के रिजल्ट मिल जाते हैं देखने के लिए. छात्रों को कहीं दुसरे जगह जानने की जरुरत ही नहीं बल्कि उन्हें अपने एग्जाम रिजल्ट लिंक यहाँ पर मिल जाती है।

Sarkariresult.com पर competitive exams का result आपको Result Page की Links के साथ साझा की जाती हैं. इससे आप ज्यादा confuse नहीं होते हैं और कम समय में ही अपने results को देख सकते हैं।

ResultsCheck
IBPS RRB X Allotment Result 2022Result
UPSC Civil Service 2020 Reserve ListResult 
India Post GDS UP Result 2022Result
RBI Non CSG Various Post Result 2021Result

10. Exam Results

एक बार परीक्षा देने के बाद प्रत्येक छात्र का मन exam result को जानने का होता है. और हो भी क्यूँ न क्यूंकि results ही होते हैं जो की आपके selection को तय करती है।

इसलिए कोई भी exam हो चाहे वो Police exam हो, बैंक एग्जाम हो या कोई competitive exam ही क्यूँ न हो सभी की exam results की link आपको यहाँ पर मिल जाती है।

ResultsCheck
DMRC Various Post Result 2020Result 
UPPCL Stenographer Grade III Result 2020Result 
UPPCL Personal Officer PO Result 2020Result 
Bihar Board Class 12th Result 2020Result 
NABARD Assistant Manager Pre Result 2020Result 
UPSC CDS I Result in 2020Result 
MP Board Class 09th, 11th Result 2020Result 

11. Answer Key

परीक्षा देने के बाद Answer Key की तलाश सभी को होती है. और Answer Key प्रदान करने में Freejobalert in hindi सबसे आगे हैं।

वो बहुत ही जल्द और सही answer key अपने website में list करते हैं. इससे आप उन्हें जब चाहें तब download कर सकते हैं।

                       Answer KeyCheck
UPSSSC Junior Assistant Answer Key 2020Click here
SSC CPO SI Paper I Answer Key 2020Click here
NTA CSIR NET December Answer Key 2020Click here

FreeJobAlert Latest Notifications का उपयोग कैसे करें?

वैसे तो Freejobalert एक साधारण वेबसाईट हैं. इसलिए इसका इस्तमाल करने के लिए कोई ज्यादा तकलीफ नहीं करनी पड़ती है. आप चाहें तो अपने broswer से सीधे Official Website को access कर सकते हैं।

Free Job Alert Govt वेबसाईट को विजिट करने के लिए बस आपको इसका यूआरएल – freejobalerts को type करना होता है एड्रेस बार में और Enter click करना होता है।

इसमें सभी sections अलग अलग हिसाब से list किया गया होता है जिससे की आप अपने पसंदीदा section को visit कर सकते हैं. जैसे की यदि आप Competitive Exams के बारे में जानना चाहते हैं तब आपको सीधे उसी section को देखना होगा. वहीँ यदि Railway Jobs के बारे में जानना है तब आपको उस section पर जाना होगा।

u003cstrongu003eफ्री जॉब अलर्ट(Free Job Alert) पेज में किस तरह के जॉब नोटिफिकेशन दिए गए हैं?u003c/strongu003e

फ्री जॉब अलर्ट(Free Job Alert) पेज में आपको बहुत सी अलग अलग नौकरियाँ देखने को मिलेंगी जिनमें शामिल हैं राज्य सरकार की नौकरियों, केंद्र सरकार की नौकरियों, रेलवे की नौकरियों, बैंक की नौकरियों, पीएससी की नौकरियों, एससीएस नौकरियों, भारतीय नौसेना की नौकरियों, भारतीय सेना की नौकरियों, भारतीय वायु सेना की नौकरियों, यूपीएससी नौकरियों, शिक्षक नौकरियों इत्यादि। 

u003cstrongu003eमैं सरकार जॉब्स के लिए फ्री जॉब अलर्ट (FreeJobAlert) अधिसूचना कैसे प्राप्त करूँ?u003c/strongu003e

फ्री जॉब अलर्ट पेज पर पर आपको सभी latest जानकारी देखने को मिल जाएँगी। यहाँ पर डेटा को हमेशा अप्डेट किया जा रहा होता है। 

u003cstrongu003eसभी सरकरी नौकरी के लिए अंतिम तिथि कैसे पता करें?u003c/strongu003e

भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि नौकरी पेज में दी जाएगी। उम्मीदवारों को नौकरी का विवरण पढ़ना चाहिए और भर्ती के लिए अंतिम तिथि से पहले या उससे पहले आवेदन करना होगा।

u003cstrongu003eमैं सरकरी नौकरी के लिए आवेदन कैसे कर सकता हूं?u003c/strongu003e

आप विभाग की आधिकारिक साइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन सकते हैं। कभी-कभी विभाग ऑफ़लाइन आवेदन आमंत्रित करता है। इसलिए आवेदन करने से पहले विज्ञापन को ठीक से देख लें। यहाँ पर आपको लिंक अवस्य मिल जाएगी।

u003cstrongu003eकब रोज़गार लाइव फ्री जॉब अलर्ट (Free Job Alert) पृष्ठ अपडेट होता है?u003c/strongu003e

हम भारत में सभी राज्य और केंद्र सरकार की नौकरियों के लिए दैनिक आधार पर रोज़गार लाइव फ्री जॉब अलर्ट पेज अपडेट करते हैं और हम सरकार को एडमिट कार्ड, सिलेबस, परीक्षा तिथि, ऑनलाइन फॉर्म, परीक्षा परिणाम और भी बहुत कुछ प्रदान करते हैं।

u003cstrongu003eसरकारी नौकरी को इंग्लिश में क्या कहते हैं?u003c/strongu003e

सरकारी नौकरी को इंग्लिश में Government Job या Government Service कहते हैं।

FreeJobAlerts हिंदी में

आज के इस Post “Free Job Alerts 2024 की पूरी जानकारी हिंदी में“, में आपने इस बेहतरीन Job Portal के विषय में पूरी जानकारी प्राप्त करी है. वहीँ आपने ये भी जाना की इस Portal का सही तरीके से कैसे इस्तमाल किया जाये।

Free Govt Job Alert in hindi में जॉब की अगर आपको तलाश है तब आप इसमें आपको वो सभी चीज़ों की जानकारी प्राप्त हो जाएगी जिसकी आपको तलाश है. सबसे बढ़िया बात की एक ही जगह में इतने सारे जानकारी के होने से आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सुविधा होती है और आपका समय भी नष्ट नहीं होता है।

यदि आपको यह लेख फ्री जॉब अलर्ट क्या है (FreeJobAlert in Hindi) पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक ये पहुँच सके।

Leave a Comment

Comments (6)

  1. आप इस information से हमे नौकरियों की जानकारी समय पर मिल सकेगा. Thanks, Sir

    Reply