एक बार फिर से Piracy website Tamilrockers ने अपना काला कारनामा करना शुरू कर दिया है. इस पायरेसी वेबसाइट ने Bollywood की Dance, Romance फिल्म “Happy Hardy and Heer” को अपने साईट में अपलोड कर दिया है. इस फिल्म में मुख्य रूप से feature कर रहे हैं Himesh Reshammiya, Sonia Mann वो भी lead रोल में.
Tamilrockers को इतने सारे warnings और court orders भेजने के बाद भी Tamilrockers ने अपना काम करना नहीं छोड़ा है. वहीँ इससे पहले भी Madras High Court ने इस साईट को बहुत बार ban कर चुके हैं. लेकिन हर बार की तरह यह pirated website “Tamilrockers” फिर से एक नए domain के साथ उपस्तिथ हो जाता है.
Happy Hardy and Heer Movie Download Leaked Online in HD Quality

Happy Hardy and Heer 2020 एक Bollywood film है जिसे की direct किया गया है Raka जी के द्वारा, वहीँ इसे produce किया गया है Deepshikha Deshmukh और Sabita Manakchand के द्वारा, वहीँ इसमें Himesh Reshammiya ने double role की भूमिका अदा करी है वो भी पहली बार, उनका साथ निभाया है Sonia Mann.
इस film की shooting की गयी है काफी जगह में जैसे की Glasgow, Edinburgh और Greenock of Scotland में. वहीँ इसे filmed किया गया है 15 April से लेकर 15 May तक. इस फिल्म के soundtrack को compose किया गया है Reshammiya जी के द्वारा, वहीँ lyrics लिखी गयी है Vishal Mishra, Kumaar, Shabbir Ahmed, Reshammiya और Aaryan Tiwari के द्वारा.
इस फिल्म के soundtrack में आपको काफ़ी सारे songs सुनने को मिल जायेंगे जिसे की गाया गया है Himesh Reshammiya, Arijit Singh, Shreya Ghoshal, Jubin Nautiyal, Harshdeep Kaur, Asees Kaur, Navraj Hans, Anusha Mani, Ranu Mondal और Rituraj Mohanty जी के द्वारा. वहीँ इस फिल्म को बनाने वालों ने कुछ अलग ही तरीका का इस्तमाल किया हुआ है इस film को promote करने के लिए, जहाँ इन्होने इस फिल्म Happy Hardy Heer के concerts लगभग 12 अलग अलग cities में करने के बारे में सोचा हुआ है.
वहीँ इस फिल्म ने अपने पहले दिन के release में करीब 21 करोड़ का business किया हुआ है. वहीँ इस फिल्म के लीक होने के बाद अब लोग इसे अपने मोबाइल पर देख और डाउनलोड कर रहे हैं Tamilrockers के साईट के मदद से. कुछ लोकप्रिय फिल्म्स जैसे की Good Newwz, Shimla Mirchi, Love Aaj Kal, De De Pyaar De, Jai Mummy Di इत्यादि भी इसके सिकार हो चुके है.
Movie | Happy Hardy and Heer |
Artists | Himesh Reshammiya | Sonia Mann |
Director | Raka |
Movie Type | Bollywood | Drama |
TamilRockers, जैसे नाम से पता चलता है ये Tamil Movies को ही लीक करता होगा, लेकिन इसने उसके साथ साथ अब Bollywood, Hollywood, Tollywood के मूवीज को भी leak करना चालू कर दिया है. इतना ही नहीं अब तो TV serials, Series को भी ये piracy website नहीं छोड़ रहे हैं.
इससे पहले Tamilrockers ने दुसरे बहुत से Films को अपना शिकार बनाया था. वहीँ ये सभी Movie Producers के रास्ते का बड़ा काँटा बनकर उभरा है. वहीँ हम चाहते हैं की इन सभी Pirated Websites से दूर रहें और Legal Movies Sites से ही फिल्म डाउनलोड करें.