Hostinger India 10% Extra Discount Coupon

Hostinger India अभी के समय में सबसे सस्ते दामों में shared hosting प्रदान कर रहा है. पूरी market की आप खुद research कर लो आपको Hostinger से सस्ते में Hosting Service को बेचता हुआ नज़र नहीं आएगा. चूँकि अभी त्योहारों का मौसम चल रहा है ऐसे में Hostinger India भी काफी बड़ी छुट के साथ Hosting Plans बेच रहा है.

यदि अभी आप नए Hosting Plans की खरीदारी करते हो तब आपको Hostinger India upto 10% Discount Coupon तक भी आसानी से मिल जायेगा. वहीँ यदि आप हमारे Coupoun Code का इस्तमाल करें या हमारे link से खरीदें तब आपको कुछ additional discounts भी मिल जायेगा.

तो यदि आप सच में इच्छुक हैं अपने लिए कोई Hosting Plans खरीदने के लिए तब जरुर से आपको यह article पढना चहिये क्यूंकि आगे इसमें आपको best discount coupon मिल जायेगा. तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं.

Hostinger India Coupon Code 2021

Hostinger India Discount Coupon

यदि आप ये पढ़ रहे हैं इसका मतलब की आप इच्छुक हैं Hosting Plan खरीदने के लिए. अब में आपको एक data बताना चाहता हिन् की Hostinger की User Base पिछले कुछ वर्षों में कई गुना बढ़ गयी है, उदाहरण के लिए जहाँ 2017 में ये करीब 30 million था वहीँ 2020 तक इसकी संख्या लगभग दो गुना से भी ज्यादा बढ़ गयी है.

इससे एक बात तो साफ़ है की Users को Hostinger की Services और Plans पसदं आ रहे हैं इसलिए वो ज्यादा इनकी Hosting Plans खरीद रहे हैं.

आपके लिए एक Good News है !

आपके लिए एक बहुत ही बढ़िया deal मह्जुद हैं, वो ये की यदि आपको extra 10% की discount चाहते हैं तब आपको निचे के Link पर जाकर Hosting Plan खरीदना होगा. वहीँ साथ में आपको हमारी Coupon Code का भी इस्तमाल करना होगा.

Hostinger 50% Off on Hosting

Click on the below button to get a 10% Discount.

Coupon Code: [su_label type=”important”]HINDIME[/su_label]

आगे web hosting purchase page के निचे order summary section में, आपको एक 10% discount instantly मिल जायेगा.

Hostinger India ही क्यूँ चुनना चाहिए

तो चलिए मैं आपको कुछ ऐसे Features के बारे में बताऊंगा Hostinger India की जिसे जानने के बाद आप खुद ही ये जान जायेंगे की आखिर आपको क्यूँ Hostinger India से ही Hosting Plan खरीदनी चहिये.

YouTube video

1. इसमें Mostly अच्छी Uptime होती है 99.95%
Uptime एक बहुत ही important चीज़ होती है जब आप कोई Web Host चुन रहे होते हैं. Hostinger लगातार इसमें बढ़िया perform कर रहा है.

2. Fast Load Time – 350ms
Fast page loading time भी काफी जरुरी होता है किसी Website के User Experience के लिए. क्यूंकि जितनी तेजी से Site load होगा users को उतना ही पसदं आएगा.

3. 30-Day Money-Back Guarantee
Hostinger offer करना है एक 30-day money-back guarantee. तो आपको ये सुविधा है की आप अपने हिसाब से इनकी Service का इस्तमाल कर ये check भी कर सकते हैं.

4. Multilingual Customer Support
Customer support एक Hosting Service का अहम् हिस्सा होता है. वहीँ अगर Users को बढ़िया Customer Support मिल जाये तब तो वो जरुर से वो Hosting Service लेना पसदं करेंगे. इस मामले में Hostinger एक कदम आगे हैं क्यूंकि इसमें आपको अलग अलग भाषा में Customer Support मिलता है.

5. Free Website Builder और Domain Name
Hostinger में आपको एक free website builder, बहुत से अलग अलग templates के साथ मिलता है. वहीँ आपको एक free domain भी मिलता है. इससे बढ़िया बात और क्या हो सकती है.

6. Interface बहुत ही आसान है इस्तमाल करने के लिए
Hostinger offer करता है एक modern, easy-to-use interface जिसमें की आपको एक ही जगह में सभी जरुरी चीज़ें सामने मिल जाएगी.

इससे आप track कर सकते हैं logins, update billing information, manage कर सकती हैं अपने domains, और साथ में monitor कर सकती हैं emails वो भी अपने dashboard से.

इनका cPanel या control panel भी modern हैं जिसमें आपको बढ़िया icons मिलेंगे जिससे आप सहजता से काम कर सकते हैं.

[su_icon_panel shadow=”0px 1px 2px #eeeeee” icon=”icon: database” icon_color=”#8d22ff”]यहाँ Hostgator India का 62% Discount Coupon का मजा लें.[/su_icon_panel]

General Overview of Hostinger

चलिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी Hostinger के बारे में जानते हैं.

Speed: 0.437s (TTFB)
Cumulative Layout Shift : 0.022s
Uptime: 99.98% (Sept 2019 – Sept 2020)
Support: 24/7 Live Chat
Features: 100 GB Bandwidth | 10 GB Storage | Website Builder | 1 Email Account
Plans: Shared Cloud & VPS
Site Transfer: Single Free Site Transfer
Pricing: Starts at ₹59/ month
Server Location: USA | Asia | Europe

Hostinger का Shared Web Hosting Plans Best है

यदि आप एक नए Blogger हो जो की हिंदी में blogging करना चाहते हो तब आपको इसमें Shared Hosting केवल ₹59/month में मिल जाएगी. इससे सस्ते में शायद ही आपको कहीं और मिले.

बेहतर होगा की आप इस Sale के दौरान ही इसकी खरीदारी कर लो, क्यूंकि ऐसे deal साल में एक ही बार आती है.

Note : Hindi Bloggers के लिए Hostinger India ही सर्वोतम है .

Hostinger India Payment Method

यदि आप कोई Hosting Plan खरीदना चाहते हो लेकिन आपके मन में शंका है की कैसे आप Hostinger Plans की Payment कर सकते हो.

Buy 70% Off on Hosting

तो चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्यूंकि Hostinger India अभी प्राय सभी common Indian payment method को accept करती है, जिससे की आप आसानी से इनकी plans खरीद सकते हो.

  • Visa
  • Master card
  • Discover
  • American Express
  • PayPal
  • Payment Wall
  • UPI
  • India Bank Transfer
  • RuPay

अगर आपको मेरे द्वारा Hostinger India Hosting Discount Coupon के बारे में दी गयी जानकारी पसंद आई तो हमें comment लिखकर अपना opinion जरुर share करें. और हो सके तो इस offer के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बतायें ताकि वो भी इस जानकारी से लाभान्वित हों.

Coupon: [su_label type=”important”]HINDIME[/su_label]

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं.

मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा. आपको यह लेख Hostinger India Hosting Discount Coupon कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले.

About the Author

Prabhanjan Sahoo

Prabhanjan Sahoo

मैं Prabhanjan, HindiMe का Technical Author & Co-Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक Enginnering Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Related Posts

Leave a Comment

Comment (1)