Pareeksha – The Final Test 2020 की एक भारतीय Hindi-language drama film है जिसे की direct किया गया है Prakash Jha जी के द्वारा. वहीँ फिल्म में कुछ stars भी मेह्जुद हैं जैसे की Adil Hussain, Priyanka Bose, Sanjay Suri वो भी सभी main lead roles में.
फिल्म की कहानी भारत के शिक्षा व्यवस्था पर आधारित है और इसकी कहानी भी उसी के इर्द गिर्द ही घुमती नज़र आती है. जहाँ पर बिहार का एक आम rickshaw driver का बेटा बड़े सपने देखता है ऊँचा बढ़ने के लिए. वहीँ उसके पिता द्वारा जितना हो सका वो संघर्ष करता है अपने बेटे को सभी सुविधा प्रदान करने के लिए.
साथ ही वो अपने बेटे को एक private English medium school में पढ़ाने के लिए भी चेष्टा करता है. Pareeksha वेब फिल्म को 6 August 2020 को ZEE5 Platform में रिलीज़ कर दिया गया है.
Pareeksha Movie Download Filmyzilla Leaked Online in HD Quality
Pareeksha Movie Download : Pareeksha प्रकाश झा द्वारा निर्मित और निर्देशित एक भारतीय फिल्म है. यह फिल्म 6 अगस्त 2020 को ज़ी 5. पर रिलीज़ हुई थी. फिल्म में आदिल हुसैन, प्रियंका बोस, संजय सूरी और बाल कलाकार शुभम झा मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म भारत के 50 वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाई गई थी और लंदन में लंदन भारतीय फिल्म महोत्सव में भी दिखाई जाएगी.
फिल्म में बच्ची नाम के एक रिक्शा चालक की कहानी है. इस रिक्शा चालक का एकमात्र सपना अपने बेटे को अच्छी शिक्षा देना है. अपने सपने को पूरा करने के लिए वह देखता है कि अच्छी शिक्षा आज देश के मुट्ठी भर रईसों में कैद है. ऐसा होने से समाज में एक नया विभाजन पैदा हो रहा है.
Pareeksha ZEE5 Trailer
यहाँ पर आप Pareeksha Download Worldfree4u की Trailer को online देख सकते हैं.

कुछ लोकप्रिय फिल्म्स जैसे की Detective Byomkesh Bakshy, Sonchiriya, Dil Bechara, Raat Akeli Hai, Shakuntala Devi, Yaara, Lootcase इत्यादि भी इसके सिकार हो चुके है.
Pareeksha Movie Release Date and Time
Pareeksha को 6 August 2020 at 09:00 am IST को release कर दिया है worldwide में. वहीँ यदि आपके पास ZEE5 की Subscription मेह्जुद हैं तब आप इसे Online Stream कर देख सकते हैं. वहीँ इसे आप चाहें तो Download भी कर सकते हैं अपने Mobile या Computer में.
Pareeksha Story
Pareeksha की कहानी की बात करें तब यह फिल्म बिहार के एक साधारण रिक्शा चालक की कहानी है, जो एक निजी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में पढ़ाई करने की व्यवस्था करके अपने बेटे को अधिकतम संभव गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करने की इच्छा रखता है.
यह फिल्म आईपीएस अधिकारी अभयानंद की वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है, जो बिहार के एक गाँव में नक्सल प्रभावित बच्चों को IIT-JEE की परीक्षा में उत्तीर्ण होने में मदद करने के लिए सिखाते और प्रशिक्षित करते हैं. प्रारंभिक रूप से नाट्य विमोचन के उद्देश्य से, फिल्म का प्रीमियर 6 अगस्त 2020 को ZEE5 के माध्यम से किया जाना है.
Pareeksha Film Cast
चलिए अब जानते हैं Pareeksha Web Movie की पूरी Cast क्या हैं.
Movie | Pareeksha |
Artists | Adil Hussain | Priyanka Bose | Sanjay Suri |
Director | Prakash Jha |
Movie Type | Inspirational | Drama |
Pareeksha सिनेमाघरों में द फ़ाइनल टेस्ट रिलीज़ करना चाहते थे, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण फिल्म को Zee 5 के OTT प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ किया गया. फिल्म को 6 अगस्त 2020 को लॉन्च किया गया था.
किसी भी मूल सामग्री की चोरी कॉपीराइट अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है. हम पाइरेसी का कड़ा विरोध करते हैं. हम किसी भी टोरेंट / पाइरेसी वेबसाइट का न तो समर्थन करते हैं और न ही उसे बढ़ावा देते हैं.