Paurashpur 2020 की एक period drama फिल्म है, जिसे की काफी मेहनत से बनाया गया है. इस फिल्म Paurashpur में आपको एक राजा की कहानी देखने को मिलेगी जिसमें की उस राजा की रानियां अचानक से खोने लगी थी.
इस फिल्म में काफी रोचक स्टार कास्ट ने अभिनय किया है जिसमें शामिल हैं Annu Kapoor, Milind Soman, Shilpa Shinde, और Shaheer Sheikh. यदि आप लोगों को पुराने ज़माने की कहानी देखने मं दिलचस्पी है तब आपको जरूर से ये फिल्म पौरासहपुर पसदं आने वाली है. पूरी जानकारी के लिए आप ये आर्टिकल पढ़ सकते हैं. इस फिल्म को December 29 को ZEE5/ALTBalaji के प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जायेगा.
Paurashpur Web Series Download FilmyZilla Leaked Online in HD Quality
Paurashpur HD Download, Annu Kapoor, Milind Soman, अभिनीत फिल्म Paurashpur का ट्रेलर गोपनीय है. फिल्म ZEE5 की गोपनीय फ्रेंचाइजी में दूसरी किस्त है जिसकी शुरुआत लंदन कॉन्फिडेंशियल से हुई थी.
इस फिल्म में आपको काफी पुराने ज़माने के चीज़ों को दिखाया जायेगा. साथ में आपको ऐसे बहुत से इमारतें और गुम्बज भी दिखाई पड़ेंगे जो की एक ज़माने में हमारे पूर्व महाराजा और महारानी इस्तेमाल किया करते थे.
हालांकि फिल्म का मूल कथानक कुछ बॉलीवुड क्रॉस-बॉर्डर प्रेम कहानियों के समान है. निर्णायक भूमिका में करिश्मा तन्ना और खालिद सिद्दीकी अभिनीत यह फिल्म एक रोमांटिक स्पाई थ्रिलर है. लेकिन यह इसका इलाज है जो इसे अलग करता है. ट्रेलर में हमें उर्दू शायरी सुनने को मिलती है. इसके अलावा, दोनों ऋचा चड्ढा और अरुणोदय सिंह अपने हिस्सों में होनहार दिखते हैं.
Paurashpur Zee5 Trailer
यहाँ पर आप Paurashpur Series Download Filmywap की Trailer को online देख सकते हैं.
कुछ लोकप्रिय फिल्म्स जैसे की Criminal Justice 2, Laxmi Bomb, Gullak Season 2 इत्यादि भी इसके सिकार हो चुके है.
Paurashpur Movie Release Date and Time
Paurashpur को December 29, 2020 at 09:00 am IST को release कर दिया है worldwide में. वहीँ यदि आपके पास ZEE5 की Subscription मेह्जुद हैं तब आप इसे Online Stream कर देख सकते हैं. वहीँ इसे आप चाहें तो Download भी कर सकते हैं अपने Mobile या Computer में.
Paurashpur Movie Story
Paurashpur Movie की कहानी की बात करें तब एक पीरियड ड्रामा, पौरसहपुर एक राजा और लापता रानियों के मामले पर केंद्रित है. इसमें अन्नू कपूर, मिलिंद सोमन, शिल्पा शिंदे और शहीर शेख सहित कई कलाकारों का समूह है. यदि आप ऐतिहासिक शो देखना पसंद करते हैं, तो आप इसे देखने का आनंद ले सकते हैं.
चलिए अब जानते हैं Lahore Confidential की पूरी Cast क्या हैं.
Movie | Paurashpur |
Artists | Annu Kapoor | Milind Soman | Shilpa Shinde |
Director | Kunal Kohli |
Movie Type | Historic | Thriller |
एक इंटरवल ड्रामा, पौरासहपुर एक राजा और रानियों की कमी के मामले पर केंद्रित है. इसमें अन्नू कपूर, मिलिंद सोमन, शिल्पा शिंदे और शहीर शेख के साथ मिलकर एक तारकीय पहनावा है. यदि आप ऐतिहासिक प्रदर्शनों को देखना पसंद करते हैं, तो आप निश्चित रूप से इसे देखने का आनंद प्राप्त कर सकते हैं.
किसी भी मूल सामग्री की चोरी कॉपीराइट अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है. हम पाइरेसी का कड़ा विरोध करते हैं. हम किसी भी टोरेंट / पाइरेसी वेबसाइट का न तो समर्थन करते हैं और न ही उसे बढ़ावा देते हैं.