5 Most Powerful Women in Business of India

क्या आप जानते हैं की हमारे देश के 5 Most Powerful Woman in Business of India कोन हैं. यदि नहीं तो ये post जरुर आप लोगों को इन महिलाएं के विषय में जानकारी प्राप्त करने के लिए बहुत सहायक होने वाला है.

ये बात से तो हम भली भांति परिचित हैं की हमारे भारत देश में जहाँ पहले लड़कियों को लडको से कम समझा जाता था और लड़कियों को बोझ समझ कर उनके पैदा होने से पहले या फिर पैदा होने के बाद ही उन्हें मार दिया जाता था, आज उसी देश में लड़कियां लडको के साथ कंधे से कंधा मिला कर अपनी तरक्की के ऊँचाइयों को छू रही हैं और न केवल अपना नाम रोशन कर रही हैं बल्कि अपने माता पिता एवं अपने देश का भी नाम रोशन कर रही हैं।

भारत के बहुत सारे राज्यों में लड़कियों को कभी ऊँचा स्थान नहीं दिया गया उन्हें हमेसा लडको के निचे ही दर्जा दिया गया है. लड़कियों से हमेशा यही कहा गया है की उनका काम सिर्फ घर गृहस्थी को संभालना ही है ना की बाहार के कारोबार करना है जो लड़के करते हैं.

जिसकारण उनके मन में ये बात कुछ ऐसी बस गयी थी की वो घर संसार करने के अलावा दूसरा कुछ सोच भी नहीं पाती थी. लेकिन आज के वक़्त में वही लड़कियां समाज के उन पाबंदियों को तोड़ कर भारत का नाम पुरे विश्व में रोशन कर रही हैं।

और केवल अपने कारोबार को नहीं बल्कि अपनी परिवार के तरफ भी अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहीं हैं.

तो चलिए आज इस लेख में हम उन 5 Most Powerful Women in Business of India के बारे में जानेंगे जिन्होंने बिना किसी के मदद के ही अपनी जगह ‘Top 100 आमिर हिन्दुस्तानी’ लोगों के सूचि में बनाया हैं।

5 Most Powerful Woman in Business of India in hindi (भारत की सबसे शक्तिशाली महिलाएँ इन हिंदी)

यहाँ इस Article में आज हम ऐसे ही Most Powerful Woman के विषय में discuss करने वाले हैं. ये महिलाएं कोई आम महिलाएं नहीं हैं बल्कि इन्होने अपनी कड़ी परिश्रम और लगन से ही इस मुकाम तक पहुंचे हैं.

बहुत से लोगों को ये सुनने में थोडा आश्चर्य जरुर लगेगा की कैसे इस पुरुष प्रदान (Male Dominated)  देश में महिलाओं ने ये मुकाम हासिल किया है. लेकिन ये सच है की अगर कोई व्यक्ति चाहे वो पुरुष हो या महिला यदि सच्चे मन से कुछ हासिल करने की सोच ले तो जरुर कड़ी से कड़ी लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है.

और यहाँ इन महिलाओं से बेहतर उदहारण और क्या हो सकते हैं. तो फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं और इन महिलाओं के विषय में और अधिक जानते हैं।

#1 Arundhati Bhattacharya

Arundhati Bhattacharya

अरुंधती भट्टाचार्य एक Indian Banker हैं और वो SBI के chair person के पद पर काम करने वाली पेहली महिला हैं. Arundhanti भारत की सबसे कामयाब business महिला हैं. उनका जन्म कोलकाता के बंगाली परिवार में हुआ था.

उनका बचपन भिलाई में बिता और उन्होंने अपनी पढाई बोकारो के St. Xavier’s School से पूरी की. 22 वर्ष की आयु में उन्होंने SBI जॉइन किया और तबसे ही उन्होंने 36 साल की करियर में अलग अलग पद पर काम किया. आखिर में प्रतिप चौधरी को chair person के पद से retire होने के बाद उसका दैत्वा अरुंधती जी को सौप दिया गया.

उस पद की ज़िम्मेदारी को उन्होंने बखूबी निभाया और SBI को एक नए मुकाम पर पंहुचा दिया.साल 2015 में अरुंधती जी का नाम Forbes के 30th सूचि में विश्व के सबसे पावरफुल महिला में जुड़ गया, उनका नाम पेहली बार इस सूचि में आया. अरुंधती भट्टाचार्य जी के पास $300 billion की संपत्ति है।

#2 Chanda Kochhar

Chanda Kochhar

चंदा कोछार भारत के दुसरे बड़े Private Bank ICICI बैंक के MD और CEO के पद पर है. चंदा जी का जन्म जोधपुर राजस्थान में हुआ था. उन्होंने अपने ग्रेजुएशन की पढाई मुंबई के Jai Hind College से पूरी की.

ग्रेजुएशन की पढाई के बाद management studies में मास्टर डिग्री हासिल की. साल 1984 में चंदा कोछार ने ICICI Bank में management training के तौर पर join किया।

साल 1994 में चंदा जी को Assistant General Manager और 1996 में Deputy General Manager के पद पर काम करने का मौका मिला.

साल 1999 में उनको ICICI के E-commerce division के नेतृत्व को संभालने का ज़िम्मेदारी मिला. चंदा कोछार के नेतृत्व के अन्दर, साल 2000 में ICICI ने retail बिज़नेस शुरू किया और 5 साल के बाद ICICI इंडिया का सबसे बड़ा retail financer बन गया. चंदा जी के नेतृत्वा के वजह से ICICI बैंक को ‘Best Retail Bank in India’ award से नवाज़ा गया।

उनके इसी कामयाबी के लिए चंदा जी को बहुत सारे पुरस्कार से सम्मानित किया गया जैसे- ‘Retail Banker of The Year’ वो भी The Asian Banker सन 2004 में,’Business Women Of The Year’ वो भी The Economics Times सन 2005 में, ‘Rising Star Award’ वो।

भी Retail Banker International सन 2006 में, उन्हें rank किया गया 11th वो भी ‘Top 50 Women in World Business’ की लिस्ट में, जिसे की तैयार किया गया था Financial Times सन 2010 में , ‘Padma Bhushan Award’ सन 2011 में।

#3 Kiran Mazumdar-Shaw

Kiran Mazumdar-Shaw

किरण मजुमदार भारतीय Business महिला हैं जिन्होंने अपने दम पर Biocon एक बड़ा बायोतक्निकि कंपनी खड़ा किया और आज वो उसी कंपनी की MD और Chairman हैं।

Kiran का जन्म Bangalore में हुआ और उन्होंने अपना ग्रेजुएशन zoology में Bangalore University से और मास्टर डिग्री Ballart College, Melbourne University से पूरा किया.

अपनी पढाई पूरी करने के बाद अपना प्रोफेशनल कैरिएर शुरू करने के लिए Cartlon & United Beverages में ट्रेनी के हिसाब से काम किया. 4 साल काम करने के बाद किरण Biocon Biochemicals Ltd. जो Ireland में स्तिथ है वहां काम किया. वहां से काम करने के बाद किरण ने भारत में Biocon कंपनी शुरू करने का फैसला किया.

शुरुआत में उन्हें बहुत सी कठनाइयों का सामना करना पड़ा, कड़ी मेहनत के बाद आखिर में अपनी कंपनी को 1978 में खड़ा किया. तब वो एक छोटा सा enzymes कंपनी था लेकिन आज वो भारत का सबसे बड़ा biopharmaceuticals company है जो अपने प्रोडक्ट्स विश्व में 85 देशों में export करता है.

किरण जी अपने कंपनी के द्वारा Biocon Foundation भी चला रही हैं जिसमे वो cancer से पीड़ित लोगों का इलाज मुफ्त में करवाती हैं जिन लोगों की आर्थिक स्तिथि ठीक नहीं है।

#4 Shikha Sharma

Shikha Sharma

सिखा शर्मा Axis Bank की MD और CEO के पद पर साल 2009 से है. Sikha Sharma army के घर जन्म लेने वाली वो महिला है जिनका मान्ना है की अपने चिंता और डर को ख़तम कर हर हालात का सामना करना चाहिए और इन्ही आदर्शों को मान कर सिखा जी अपने सामने आये कठिन से कठिन परिस्थितियों का सामना किया है.

उन्ही के मेहनत का नतीजा है की आज Axis बैंक भारत का तीसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है. Axis बैंक से जुड़ने से पहले सिखा शर्मा ने 29 वर्ष तक ICICI बैंक के साथ काम किया है.

सिखा शर्मा के नेतृत्वा के अन्दर Axis बैंक को बहुत सारे पुरस्कार प्राप्त हुए हैं विशेषकर साल 2004 में ‘Bank of the Year in India’ by The Banker Magazine,Financial Times और साल 2015 में ‘Certificate of Recognition for excellence in Corporate Governance’ मिला।

#5 Nishi Vasudeva

Nishi Vasudeva

निशि वासुदेव Hindustan Petroleum Corporation Ltd. (HPCL) का पहली महिला chairman और MD के रूप में चुना गया. निशि अपना ग्रेजुएशन kolkata के IIM से पूरा कर अपना करियर स्टेट इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी फर्म इंजीनियरस इंडिया लिमिटेड के साथ शुरू किया. साल 2007 में निशि पहली महिला है जिनको Indian oil कंपनी का दैत्वा सौपा गया.

Indian oil और Bharat Petroleum के बाद HPCL इंडिया में तीसरा सबसे बड़ा refiner और fuel retailer है. HPCL के MD के पद पर काम करने से पहले निशि इसी कंपनी के cooking gas sales का देख रेख करती थी.

Petroleum Industry में निशि वासुदेव को 34 साल का अनुभव है, उन्होंने बहुत सारे साखा पर काम किया है जैसे मार्केटिंग,कॉर्पोरेट,स्ट्रेटेजी और प्लानिंग एंड इनफार्मेशन सिस्टम. निशि जी का माशिक आमदनी 7.25 million है।

आप पढ़ रहे थे भारत के 5 Most successful business Woman के बारे में, जिन्होंने खुद के लिए एक लक्ष्य बनाया और उसे पा भी लिया. ये दुसरे महिलावों और school में पढ़ती छात्रावों के लिए एक आदर्श बन गयीं हैं. उम्मीद है आपको हमारी यह कोशिश पसंद आई होगी।

आज आपने क्या सीखा

मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को 5 Most Powerful Woman in Business of India के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करती हूँ आप लोगों को Powerful Woman in Business of India के बारे में समझ आ गया होगा.

मेरी आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा पाऊँगी।

मेरी हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करुँगी।

आपको यह लेख 5 Most Powerful Woman in Business of India in hindi कैसी लगी हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले.

मेरी पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये।

About the Author

Sumit Singh

Sumit Singh

मुझे पढ़ना और लिखना बहुत पसंद है। मुझे सूचनात्मक विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मुझे कहानी लेखन, कविता और कुछ कविताओं को लिखने में गहरी रुचि है।

Related Posts

Leave a Comment

Comments (9)

  1. Meri soch me, ladkiya ladko se kahi jyada important h, bo isliye girls me apne aap me family chipi hoti h

    Reply
  2. धन्यवाद सबीना मैडम , आपका यह आर्टिकल उन सब लड़कियो के लिए प्रेरणा है जो अपने आप को लड़को से काम समझती है.

    Reply
  3. Nice. Mai dekh pa raha hun ki apne apne page par kafi adds laga rakhi hai. Agar ap ek page par 3 adds he lagaye to kada thik hai. Coz Googe 3 adds ko jada preference deta hai uski policy ke according. Baki as u wish.

    Apne hosting kon si le rakhi hai?

    Reply