अटल बिहारी वाजपेयी जी के रोचक किस्से

अटल बिहारी वाजपेयी जी की आज पुण्यतिथि है। ऐसे मौक़े परवाजपेयी जी से जुड़ी कई किस्से हैं,आइये अटल जी की वाकपटुका से जुड़‍े कुछ किस्सों को याद करें.

चुनाव के बाद अगर भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनती है, तो आप प्रधानमंत्री पद संभालने के लिए तैयार हैं. इसपर अटल जी ने मुस्कुराते हुए कहा, इस बारात के दूल्हा वीपी सिंह हैं.

मेहनत से पैसे जुटाने वाले कार्यकर्ताओं को एक-एक कर वाजपेयी जी को माला पहनाने का अवसर दिया गया. ऐसे बार बार वाजपेयी जी को माला उतारकर रखना पड़ रहा था...

तब उस समय उन्होंने तपाक से कहा था कि अब समझ आया कि ईश्वर की मूर्ति पत्थर की क्यों होती है. ताकि वह भक्तों के प्यार को सहन कर सकें. इसपर वहां मौजूद लोग हंस पड़े थे.

जब पदयात्रा काफ़ी समय तक चलती रही, उस समय उनके मित्र अप्पा घटाटे ने पूछा था, पदयात्रा कब तक चलेगी.

तब उस सवाल के जवाब में अटल जी ने कहा था, जब तक पद नहीं मिलता, तब तक यात्रा चलती रहेगी.

एक बार की बात है, जब नेहरू जी ने जनसंघ की आलोचना की थी, तो अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था,

मैं जानता हूं पंडित जी शीर्षासन करते हैं. लेकिन मेरी पार्टी की तस्वीर उल्टी न देखें. अटल बिहारी वाजपेयी के इस जवाब पर खुद नेहरू जी भी हंसने लगे थे.

निचे दिए गए बटन पे क्लिक करें

अधिक जानकारी के लिए