Mahashivratri Status in Hindi
“सारे जग में शिव हैं, हर जग में शिव हैं,वर्तमान शिव या भविष्य भी शिव है।”
शिव की भक्ति करने से नुर मिलता है, तभी तो सभी के दिलों को सुकून मिलता है,जो भी लेता है दिल से भोले का नाम, उसे भगवान शिव का आशीर्वाद जरूर मिलता है।
नही पता कौन हु मै !! और कहा मुझे जाना है !!।महादेव ही मेरी मँजिल !! और #महाकाल का दर ही मेरा ठिकाना है !!!
“आज है महाशिवरात्रि आओं करे भोले भंडारी का जाप,उनके जाप से धुलते हैं जीवन के सारे पाप।महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं”
जब भी में घबराता हूँ, भोले की आवाज़ आती है,तू रुक वही में आता हूँ| महाशिवरात्रि की बधाई हो!
शिवम् शिवकर्म शंतम, शिवत्वमानम्, शिवश्याम, शिवमर्ग प्राणनाथाराम,प्रणतोस्मि सदा शिवामहा शिवरात्रि अष्टमकाल,महाशिवरात्रि की बहुत शुभकामना।
मेरा कर्म तू ही जाने, क्या बुरा है क्या भला,तेरे रस्ते पे में तो, आँख मोड़ के चलाहैप्पी शिवरात्रि
मौत का डर उनको लगता है, जिनके कर्मो में दाग होते है,हम तो महाकाल के भक्त है, हमारे तो खून में ही आग है।जय महाकाल
शिव के भक्तो का काल कुछ नहीं बिगाड़ सकता,तो ज़िन्दगी में तो फिर भी थोड़ी कठिनाइयां ही हैं ।
काल भी तुम महाकाल भी तुमलोक भी तुम त्रिलोक भी तुमशिव भी तुम और सत्य भी तुम।
ना गिनकर देता है, ना तौलकर देता है,जब भी मेरा महाकाल देता है,दिल खोलकर देता है। हर हर महादेव
Check out our latest stories for the latest updates.
To Check Out the Show
Click the Below Link