Mahashivratri Shayari in Hindi

ना मैं शायर हूँ, ना ही मेरा शायरी से कोई वास्ता है,बस शौक बन गया है, महादेव तेरी यादो को बयान करना।

अदभुत भोले तेरी माया अमरनाथ में डेरा जमायानीलकंठ में तेरा साया तू ही मेरे दिल में समाया

भोले की लीला में मुझे डूब जाने दो शिव के चरणों में शीश झुकाने दोआज है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो।

कहते है सांस लेने से जान आती है। सांस ना लो तो जान जाती है।।कैसे कह दूँ कि मै सांसों के सहारे जिन्दा हूँ।मेरी सांस तो ॐ नम: शिवाय बोलने के बाद आती है।।हैप्पी शिवरात्रि

कैसे कह दूं कि, मेरी हर दुआ बेअसर हो गई,मैं जब जब भी रोया मेरे, भोलेनाथ को खबर हो गई।

महाकाल का नारा लगा के दुनिया में हम छा गयेदुश्मन भी छुपकर बोले वो देखो महाकाल के भक्त आ गये।

शिव की शक्ति शिव की भक्ति,ख़ुशी की बहार मिले शिवरात्रि के पवन अवसर पर,आपको ज़िन्दगी की एक अच्छी नई शुरुवात मिले, हैप्पी शिवरात्रि

जगह-जगह में शिव हैं हर जगह में शिव हैहै वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं

शिव की बनी रहे आप पर छाया, पलट दें जो आपकी किस्मत की काया,मिले आपको वो सब इस जिंदगी में, जो कभी किसी ने भी ना पाया।

कहते है सांस लेने से जान आती है, सांस ना लो तो जान जाती है,कैसे कह दुं कि मै सांसों के सहारे जिन्दा हुं,मेरी सांस तो ॐ नम: शिवाये: बोलने के बाद आती है.

Check out our latest stories for the latest updates.

To Check Out the Show

Click the Below Link