Supercomputer बहुत ही Advance कंप्यूटर होते हैं जिनका इस्तेमाल विशेष प्रकार के कार्यों में किया जाता है.
एक सुपरकंप्यूटर सामान्य कंप्यूटर के मुकाबले सबसे तेज और एक्यूरेट डाटा के साथ कार्य करता है.
Supercomputer को हिंदी में महासंगणक कहा जाता है।
सुपर कंप्यूटर की स्पीड को FLOPS (Floating Point Operation Per Second) में मापा जाता है.
सुपर कंप्यूटर का इस्तेमाल आमतौर पर बड़े-बड़े संगठनों और इंटरप्राइजेज में किया जाता है.
दुनिया का पहला Supercomputer 1960 में बनकर तैयार हुआ था जिसका नाम CDC 1604 था.
PARAM 8000 सुपर कंप्यूटर, यह इंडिया का पहला सुपर कंप्यूटर था। इसे भारत ने खुद बनाया था।
भारत के सुपर कंप्यूटर में नाम आते हैं PARAM 8000, Siddhi-AI, Pratyush, Mihir इत्यादि.
सुपर कंप्यूटर Parallel Processing का उपयोग करता है।
अमेरिकी सुपरकंप्यूटर Frontier को दुनिया का सबसे तेज सुपरकंप्यूटर चुना गया है।
सुपर कंप्यूटर की कीमत करोड़ों में होती है।
निचे दिए गए बटन पे क्लिक करें
अधिक जानकारी के लिए