Terminator Dark Fate Hindi Full Movie Leaked Online by Tamilrockers

एक बार फिर से Piracy website Tamilrockers ने अपना काम कर दिया है जिसके लिए वो इतने ज्यादा बदनाम हैं. हाल ही में release हुई Hollywood की Action फिल्म “Terminator Dark Fate” को अपने साईट में अपलोड कर दिया है.

वहीँ यह फिल्म Terminator Franchise का एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है. वहीँ फिल्म में मुख्य रूप से feature कर रहे हैं Linda Hamilton, Arnold Schwarzenegger और Mackenzie Davis जो की आपको lead रोल में दिखाई पड़ेंगे.भारत सरकार के इतने सारे warnings और court orders भेजने के बाद भी Tamilrockers ने अपना काम बिलकुल भी नहीं छोड़ रहा है. इस site को कई बार block किया जा चूका है, लेकिन इसके admins इसे migrate कर नए domain में फिर से चालू कर देते हैं.

Terminator Dark Fate Movie Download Leaked Online in HD Quality

Terminator Dark Fate Movie Download leaked by tamilrockers

Terminator Dark Fate के Director हैं Tim Miller, वहीँ इस फिल्म के मुख्य किरदारों में शामिल हैं Linda Hamilton, Arnold Schwarzenegger और Mackenzie Davis इत्यादि.

Terminator: Dark Fate 2019 एक American science fiction action film है जिसे की direct किया है Tim Miller. वहीँ इसकी screenplay की संरचना की है David Goyer, Justin Rhodes और Billy Ray ने. वहीँ इसकी कहानी पर काम किया है James Cameron, Charles Eglee, Josh Friedman, Goyer और Rhodes ने.

Movie Terminator Dark Fate
Artists Linda Hamilton |Arnold Schwarzenegger| Mackenzie Davis
Director Tim Miller
Movie Type Action | Adventure |Sci- Fi

इस मूवी के producers हैं Cameron और David Ellison. यह छठी Movie है Terminator franchise की. वहीँ यह एक direct sequel है The Terminator (1984) और Terminator 2: Judgment Day (1991) की. वहीँ इसके डायरेक्टर Cameron ने बताया है की Terminator 3: Rise of the Machines (2003), Terminator Salvation (2009), Terminator Genisys (2015) और साथ में television series Terminator: The Sarah Connor Chronicles (2008–2009) सभी हो रहे हैं alternate timelines में.

कहानी की बात करूं तब इसमें Sarah Connor और एक hybrid cyborg दोनों ही मिलकर एक छोटी लड़की को एक newly modified liquid Terminator से बचाते हुए नज़र आयेंगे. वहीँ फिल्म देखने पर आपको पता चलेगा की यह terminator भविष्य से आया होता है.

Tamilrockers इससे पहले भी बहुत से Movies और Series को leak कर चूका है अपने site पर. उन films में शामिल हैं Made in china, Saandh Ki Aankh, 21 Bridges, Frozen 2, Jumanji The Next Level, War इत्यादि. वहीँ अबकी बारी Ujda Chaman की आ गयी है.

Terminator Dark Fate

एक समत था जब TamilRockers केवल Tamil Movies को ही लीक करता होगा, लेकिन इसने उसके साथ साथ अब Bollywood, Hollywood, Tollywood के मूवीज को भी leak करना चालू कर दिया है. इतना ही नहीं अब तो TV serials, Series को भी ये piracy website नहीं छोड़ रहे हैं.

ये Pirated Movies Sites सच में सभी Movie Producers के गले का काँटा बनकर उभारें हैं. क्यूंकि इसमें उन्हें काफी ज्यादा business पर घाटा हो जाता है. इसलिए सरकार ने इनपर पूरी तरह से पाबन्दी लगायी हुई है. वहीँ भी हम चाहते हैं की आप इन सभी Pirated Websites से दूर रहें और Legal Movies Sites से ही फिल्म डाउनलोड करें.

YouTube video

About the Author

Editorial Staff

Editorial Staff

We the Editorial Team handles the information Related to Entertainment, Bollywood, Movies, etc. Follow us on Facebook, Twitter, Instagram, and Telegram get latest updates on trending topics.

Related Posts