WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?

आखिर WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye? ये बात शायद बहुतों को पता न हो लेकिन ये बिलकुल सही है. मुझे लगता है की शायद ऐसा ही कोई होगा जिसके पास Smartphone हो और जिसे WhatsApp के बारे में जानकारी न हो। आज कल तो हर कोई व्हाट्सएप्प का इस्तमाल करता है।

कैसा लगेगा आपको जब में आपसे ये बोलूं की आप WhatsApp से भी पैसे कमा सकते हैं. जिन्हें व्हाट्सएप्प के बारे में जानकारी नहीं है तो उन्हें में यह कहना चाहता हूँ की ये एक ऐसा Messaging App है जिससे की आप दुसरे लोगों के साथ chat कर सकते हैं और साथ ही Audio, Video, Photos भी आप शेयर कर सकते हैं।

आप लोग शायद ये सोच रहे होंगे की आपको किसी काम करने के WhatsApp पैसे देगा. तो में आपको ये बात clear कर दूँ की किसी काम के WhatsApp कभी भी पैसे नहीं देता. हाँ जरुर आप WhatsApp का इस्तमाल कर पैसे कमा सकते हैं इसमें शक की कोई गुंजाईश नहीं है।

जैसे की आज कल सभी के पास Smartphone मेह्जुद हैं जिसका की हम बहुत ही कम सही इस्तमाल करते हैं तो मैंने सोचा क्यूँ न आप लोगों को कुछ ऐसे बताया जाये जिससे की आप व्हाट्सएप्प का सही इस्तमाल कर अपने लिए कुछ पैसे कमा सको. तो बिना देरी किये चलिए जानते हैं की WhatsApp App से पैसे कैसे कमाए

Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye 2024

देखा जाये तो WhatsApp एक simple सा messaging app है जिसका इस्तमाल हम अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ बात करने में करते हैं. ये बहुत ही आसान सा app है जिसे हर कोई व्यक्ति इस्तमाल कर सकता है।

इसमें आप text message के साथ साथ video, pictures, audio भी भेज सकते हैं वो भी बिलकुल मुफ्त. जिसका ये मतलब है की इसके लिए आपको किसी को पैसे देने की जरुरत नहीं बस आपके Mobile में Internet का connection होना चाहिए।

whatsapp se paise kaise kamaye

अब बात उठता है की WhatsApp का इस्तमाल कर पैसे कैसे कमाए. हाँ ये बात तो सही है की हम इससे directly पैसे तो नहीं कमा सकते लेकिन इसका सही इस्तमाल कर हम जरुर अच्छे पैसे कमा सकते हैं. तो इसी संधार्व में आज मैं आप लोगों को कुछ ऐसे ही तरीकों के बारे में जानकारी दूंगा जिससे की आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं. यह जरुर पढ़े, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

Whatsapp से पैसे कमाने के कई तरीके हैं। सबसे आम तरीका यह है कि इसे अपने व्यवसाय के लिए एक मार्केटिंग टूल के रूप में उपयोग किया जाए। आप ऐप पर अन्य उपयोगकर्ताओं को टेक्स्ट संदेश, चित्र और वीडियो क्लिप भी बेच सकते हैं।

WhatsApp में पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए

यदि आप वाकई Whatsapp से पैसे कमाना चाहते हैं तब आपको इन चीज़ों की बहुत ही आवश्यकता है।

  • SmartPhone
  • अच्छा Internet Connection
  • Whatsapp Group/Groups जहाँ बहुत सारे members हों

WhatsApp से पैसे कमाने के तरीके 2024

WhatsApp से पैसे कमाने के लिए आपको ऐसे बहुत से लोगों के नंबर चाहिए जो की व्हाट्सएप्प का इस्तमाल करते हैं. ऐसे numbers आपको विभिन्न WhatsApp Group से मिल सकते हैं। बस आपको ऐसे विभिन्न WhatsApp Group में अपने आपको Add करना है और वहीँ से उनके numbers को लेना है. और आगे में आपको ये बताऊंगा की कैसे आप इनसे पैसे कमा सकते हो।

1. WhatsApp Group से पैसे कैसे कमाए

Whatsapp में पैसे कमाने का मतलब ही है की Whatsapp Group से पैसे कमाना. क्यूंकि Whatsapp में यही एक स्थान है जहाँ की आपको सबसे ज्यादा members एक जगह में मिलेंगे. जैसे की हम जानते ही हैं की Whatsapp के एक group में 256 members रह सकते हैं।

और इन्ही Members को आप अपने Whatsapp Group में add कर सकते हैं. लेकिन अब सवाल उठता है की आखिर इतने सारे members एक साथ कहाँ से लाया जाये. तो में आगे आपको कुछ ऐसे tips बताने वाला हूँ जिससे की आप अपने Group में ज्यादा से ज्यादा members ला सकें।

  • सबसे पहले अपने दोस्तों, रिश्तेदारों से कहिये की आप एक अच्छा group बनाने वाले है जिससे सभी को फायेदा हो. इसके साथ उन्हें कहिये की आपके group की जानकारी वो भी उनके दुसरे दोस्तों के साथ Share करें.
  • दुसरे Whatsapp members के numbers आप इन्ही लोगों से ले सकते हैं.
  • इसके अलावा आप Facebook का भी इस्तमाल कर सकते हैं. यहाँ आपको बहुत से ऐसे बहुत से दुसरे Whatsapp Groups मिल सकते हैं जहाँ से आप बहुत सारे numbers ला सकते हैं.
  • इसके साथ आप दुसरे Social networking Sites का भी इस्तमाल कर सकते हैं numbers के लिए.
  • आप Google Play store के कुछ paid apps का भी इस्तमाल कर सकते हैं जो की आपको category wise members प्रदान कर सकते हैं.

यहाँ आपको थोडा patience की जरुरत है क्यूंकि रातों रात तो आपके group में बहुत सारे members तो join नहीं करेंगे पर यदि आप अच्छे content regularly post करते रहेंगे तब जरुर आप जल्द ही अपनी मंजिल तक पहुँच सकते हैं।

2. Link Shortening Services द्वारा WhatsApp से पैसे कमाये

ये बहुत ही इस्तमाल में लायी जाने वाली विधि है और बहुत ही आसान है. इसमें आपको बड़े और popular websites के link को short करना होता है जिसे करने के लिए आप मेह्जुदा link shortening services जैसे shorte.st का इस्तमाल कर सकते हैं।

एक बार आपने link short कर दी उसके बाद आपको उस link को share करना पड़ता हैं और उस link पर click होने के पैसे मिलते हैं. Simple सा funda हैं जितना ज्यादा click उतना ज्यादा पैसा।

इसे अमल में लाने के लिए आपको थोडा website के ऊपर research करना पड़ेगा की ऐसे कोन से website हैं जो की ऐसे authentic, viral और popular share करते हैं और जिसे लोग पसंद करते हैं. आपको ऐसे ही अच्छे articles की खोज करनी पड़ेगी और इसके साथ साथ आप viral videos, cool photos, interesting facts जैसे link का भी अच्छा इस्तमाल कर सकते हैं।

एक बार आपको अच्छे content वाले websites मिल जाये फिर आप ऐसे links को short कर विभिन्न व्हाट्सएप्प Group में publish कर सकते हैं. और ये आम सी बात है की लोग ऐसे content की हमेशा से तलाश में रहते हैं और इससे आपके clicks बढेगा और आपकी earning भी।

पर यहाँ एक जानने वाली बात यह है की आपको Country के हिसाब से clicks के पैसे मिलते हैं. जैसे अगर आप Germany, America, UK, Australia, Canada जैसे country से clicks मिले तो आप और भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं. लेकिन India में उनकी तुलना में आपको कम ही पैसे मिलेंगे।

List of some URL Shortener Websites in hindi

Adf.lyShorte.st
Linkshrink.Netouo.io
Short.amLinkbucks.com

3. Affiliate Marketing द्वारा WhatsApp से पैसे कमाये

Affiliate Marketing भी एक बहुत ही अच्छा जरिया है WhatsApp से पैसे कमाने के. अब जिन्हें Affiliate Marketing के बारे में जानकारी नहीं है तो उन्हें में ये बता दूँ की ये भी ये तरीका है दूसरों के Products बेचने का. ये Commission based होता है जिसका मतलब है की अगर आपने किसी Branded company के products की selling कर दी तो वह company इस selling के आपको कुछ commission देती है।

ऐसे बहुत से companies हैं जो की लोगों को प्रोत्साहित करती है अपने products को बेचने के लिए और जिसके बदले में ये अच्छा खासा commission भी देती है. वैसे ही आप इन सभी Affiliated products के links को विभिन्न WhatsApp Group में publish कर सकते हैं और इनके selling के हिसाब से आपको अपना commission मिलेगा।

बड़ी simple सी बात है की जितनी ज्यादा selling उतनी ज्यादा commission. मैंने ऐसे ही कुछ Websites के नाम निचे mention कर दिए हैं जो की Affiliate Marketing को support करते हैं।

Best & Most Trusted Affiliate Programs

AmazonFlipkart
SnapdealVcommission.com
Payoom.ComClickBank

4. PPD Networks द्वारा WhatsApp से पैसे कमाये

जिन्हें PPD के बारे में जानकारी नहीं तो उन्हें में बता दूँ की PPD का full form होता है Pay Per Download. ये एक ऐसा network है जो की आपको किसी file download होने के पैसे देते है. ये file जो की अगर आप इनके Website में upload करें तब. और जैसे जैसे Download होने की संख्या बढती है वैसे वैसे आपका पैसा भी बढ़ता है।

OpenLoad.co भी एक PPD Network है जो की विश्व में सबसे ज्यादा Payment देने के लिए मशहुर है. इसमें भी आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता बस आपको files जैसे कोई Movie, Songs, Software, Image इत्यादि को इनके Website में upload करना होता है. और इसके links को विभिन्न WhatsApp Group में share करें. जैसे जैसे आपकी Download की संख्या बढेगी वैसे वैसे आप पैसे कमा सकते हैं।

List of some PPD (Pay Per Download Networks)

UsersCloudUploadOcean
Daily UploadsUploads.to
ShareCashFileIce.net
Upload CashLinkBucksMedia
Dollar UploadFileBucks

5. Recharge Apps में Refer कर WhatsApp से पैसे कमाये

Recharge Apps में refer कर के भी आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं. लेकिन यहाँ आपको directly तो पैसे नहीं मिलते पर आपको Free recharges, PaytmCash और भी बहुत कुछ मिल सकता है।

इसे अमल में लाने के लिए आपको ऐसे Apps के referral links को विभिन्न WhatsApp Group में share करना पड़ता है. और जैसे जैसे दुसरे लोग आपके referral links से join करते हैं वैसे वैसे आपको इस बात के लिए credit मिलती है और जिसका इस्तमाल आप recharge या Shopping के लिए कर सकते हैं।

हाँ में ये कह सकता हूँ की ये लम्बे समय के लिए एक अच्छा उपाय नहीं है लेकिन यदि आपको emergency में cash की जरुरत है तो आप इसका इस्तमाल कर सकते हैं. वैसे तो बहुत सारे ऐसे Apps हैं लेकिन उनमें से मुझे ये ज्यादा अच्छे लगे जैसे TaskBucks, Earn Talktime, Ladooo इत्यादि।

6. YouTube Channels and Websites का Promotion कर WhatsApp से पैसे कमाये

दुसरे YouTube Channels और Websites का promotion कर के भी आप WhatsApp में पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए बस आपको अपनी पहुँच बढानी है. अगर आपके पहुँच में बहुत सारे WhatsApp Group और Contacts हैं तो इसी के बारे में आपको दुसरे Bloggers और Vloggers को संपर्क कर बताना है की आप उनके लिए एक decent traffic ला सकते हैं लेकिन इसके बदले में उनको पैसे देने होंगे।

और ऐसे में जो Bloggers और Vloggers नए हैं और उनके पास ज्यादा traffic नहीं आता वो आपके जैसे लोगों के तलाश में रहते हैं. अगर कुछ पैसों के Exchange में अगर उनको अच्छा Traffic मिल जाये तो वो आपके offer को कभी नहीं ठुकरायेंगे।

Small या नए Bloggers को इस बारे में जानकारी दें, नए Youtubers को target करें।

7. Paid Promotion करके WhatsApp से पैसे कमाये

यदि आपके पास अच्छा खासा group है और जिसमें members भी हों तब आप दूसरों के promotion भी करवा सकते हैं. और ऐसे promotion के लिए आप उनसे पैसे भी charge कर सकते हैं. आपके Group के niche या category के अनुसार आपसे लोग promotion करवाने के लिए request करेंगे।

YouTube video

8. Online Teaching कर WhatsApp से पैसे कमाये

अगर आपके पास कोई specific field में अच्छी knowledge है तो आप उस knowledge को दूसरों के साथ share कर सकते हैं और उन्हें पढ़ा सकते हैं जिसके लिए आप उन्हें charge भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने बारे में और आप क्या पढ़ा सकते हैं के विषय में विभिन्न WhatsApp Group में share करना पड़ेगा जिससे लोगों को आपके बारे में जानकारी होगी और Interested लोग आपसे जरुर contact करेंगे।

9. App Links और Promo Code WhatsApp से पैसे कमाये

Playstore में ऐसे बहुत से नए Apps है जो की members के लिए अपना promotion करवाना चाहते हैं जिससे की वो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपने apps को पहुंचा सकें. इसके साथ आप किसी app या website के promo code को अपने groups में share कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

10. आप अपना सामान बेचकर WhatsApp से अच्छा पैसा कम सकते हैं

यदि आपका खुदका business हैं तब आप Whatsapp का इस्तमाल कर उसे बड़ा कर सकते हैं. इसके लिए Whatsapp ने अपना ही एक नया product launch किया है जिसका नाम है Whatsapp Business App।

इसमें आप बहुत से लोगों को Group में add कर सकते हैं. जहाँ पहले आप केवल 256 members को add कर पा रहे थे वहीँ अब इस app के मदद से वो संख्या कई गुना बढाई जा सकती है. बस आप सही लोगों को अपने group में add करने की ही देरी हैं. और बाकि काम अपने आप ही होने लगेंगे।

11. अन्य तरीके

ऊपर बताये गए तरीकों के अलावा भी ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनका इस्तमाल आप अपने Business को बढ़ाने के लिए इस्तमाल कर सकते हैं. WhatsApp का इस्तमाल कर आप अपने समान को promote, market और users को service प्रदान कर सकते हैं. इससे आप अपने आय को बढ़ा सकते हैं. आप अपने services को directly users तक पहुंचा सकते हैं app की file sharing feature का इस्तमाल कर जिससे आप promotional graphics, videos और दुसरे assorted media को उन्हें भेज सकते हैं।

आप चाहें तो अपने website को link कर सकते हैं और create कर सकते हैं एक custom signature अपने messages के लिए जिसमें आपके website को एक link include होगा या social media profiles को।

आप चाहें तो एक e-conference या एक seminar host कर सकते हैं जिसमें आप अपने ideas को express कर सकते हैं larger stage में, इसके लिए आप WhatsApp की group video call feature को इस्तमाल में ला सकते हैं. साथ में आप live customer support भी प्रदान कर सकते हैं WhatsApp में।

इसके अलावा आप चाहें तो अपने contents को भी share कर सकते हैं, लेकिन ध्यान दें की आपके followers को ये नहीं लगना चाहिए की आप केवल spammy links ही share कर रहे हैं और उन्हें चीज़ों को खरीदने के लिए बाध्य कर रहे हैं. इससे आपके द्वारा send किये links को वो click नहीं करेंगे और जिससे आपकी मेहनत पर पानी फिर जायेगा।

व्हाट्सएप 1 दिन में कितने रुपए कमाता है?

व्हाट्सएप हर दिन करीब 5 लाख रुपए सिर्फ भारत से कमाता है। इसी तरह 180 देशों में इसे यूज़ किया जाता है। पूरी दुनिया में 1 बिलियन से भी ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल करते है.

WhatsApp का मालिक कौन है?

वर्तमान समय में अभी व्हाट्सएप के मालिक मार्क जुकरबर्ग है। 

आज आपने क्या सीखा

मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को Whatsaap से पैसे कमाने के तरीके के बारे में समझ आ गया होगा.

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा।

आपको यह लेख WhatsApp से पैसे कैसे कमाए कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले. मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook और Twitter इत्यादि पर share कीजिये।

About the Author

Chandan Prasad Sahoo

Chandan Prasad Sahoo

Chandan इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं। वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Blogging, Make Money Online से जुड़ी विषय में रुचि रखते है। अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है।

Related Posts

Leave a Comment

Comments (206)

  1. bahut achi jankari di hai chandan sir aapne whatsapp se paise kamane ke liye par please aap apne youtube chnnel par bhi active raha karo sir

    Reply
  2. Prabhajan Bhai aap engineering graduate hai. wo to thik hai par aapko engineering ka spelling shayad nahi ata hai. pta nahi kitna sal se aap apne author box ko dusron ko dikha rahe hai

    Reply
  3. Good evening sir ji mujhe bhi online job Karna hai mujhe bahut Jada. Need hai money Ki Kyoki mujhe apna Corse pura karna hai or corona ke chalte sab Ho rha hai to Iske Alava or Kuchh karke paise Kaise Kama sakte hai

    Reply
  4. Thanks Jafar ji. Sukriya. Please share this website with your friends and relatives. Education sabhi ke liye honi chahiye free,

    Reply
  5. भाई शाहब आपने ऑनलाइन कमाने का बहुत अच्छा तरीका बताया हैं, हम चाहते हैं कि आप और भी ऐसी जानकारी शेयर करते रहे।

    Reply
  6. Aapne bahut achha janakari di hai whatsapp se online paise kamane ka …Apko bahut bahut shukriya.

    Reply
  7. aapne bahot hi achi jaakari share ki hai. sir keyword ka use post me kaise kre or post ko rank kaise karaye iske uper bhi aap 1 article jarur likhe. aapke article se bahot sikhane ko milta hai.

    Reply
  8. Bahut hi achhi जानकारी शेयर की है आपने Whatsapp से पैसा कमाने के बारे मे.

    Reply
  9. Thank you sir ji thank you sir very valuable poster very valuable post sir we have understood eat all the knowledge you have posted here and also inspired that we can earn money by our mobile in our home
    Thanks a lot Sir.

    Reply
  10. हिंदी ब्लॉग्गिंग में आपके योगदान को सराहना चाहिए, ऐसे बेहतरीन पोस्ट लिखने के लिए, क्या में जान सकता हु की आप अपने ब्लॉग में हिंदी लिखने के लिए कोण सा टूल उपयोग करते है।

    Reply
    • जी हम हिंदी लिखने के लिए गूगल इनपुट टूल्स का इस्तिमाल करते है.

      Reply
  11. Sir/madam, निचे दिए गए 3 सवालो के जवाब चाहिए.

    1. व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाए, ऐसा यदि हिंदी में टाइटल है तो उसका URL कैसे बनेगा.
    2. उसका फोकस कीवर्ड क्या रखना होगा.
    3. जब अड़सेन्स से एक लाख से ज्यादा पेमेंट आनेवाला रहता है तो कोई फॉर्म भरना पड़ता है क्या.

    Reply
      • >> URL को इंग्लिश में लिखने से seo पे कुछ फर्क तो नहीं पड़ेगा गा ना ?
        >> Yoast plugin use करता हु, इसलिए Focus keyword के लिए पूछा.
        >> क्या आपने कभी ऐसा कोई फॉर्म भरा है..

        Reply
  12. बहुत अच्छी जानकारी लिखी है भाई आपने, मुझे एक सवाल का जवाब चाहिए,

    आपके पोस्ट गूगल सर्च में आते है तो उसमे पब्लिश डेट नहीं दिखाई देती है, आपने उसे कैसे hide किया है, प्लीज भाई इसके बारे में थोडा डिटेल में बताये.

    Reply
      • उसको कैसे hide करे, भाई, ये meta data कहा मिलेगा. थोडा डिटेल में बताइए, भाई

        Reply
          • भाई इसके लिए यदि एक छोटा सा पोस्ट लिख लेते तो मेरे जैसे कई नई ब्लॉगर की हेल्प हो जाती. मै youtube 4 साल से चला रहा हु. काफी बढ़िया इनकम भी कर रहा हु. Youtube का मुझे काफी अच्छा नॉलेज है, लेकिन ब्लॉगिंग बिलकुल नया हु.

  13. सचमुच में व्हाट्सएप्प से पैसे कमाने के बहुत ही Best तरीके के बारे में आपने बताए हैं । इससे कोई भी आदमी बड़ी आसानी से income कर सकता है । और साथ ही व्हाट्सएप्प का सही उपयोग के बारे में तो बताया ।

    Reply
  14. achha bhai ye batao ki kya sch me possible hai ki affiliate marketing krne se lakho rupees earn kiya ja sakta hai ?
    jrur batana bhai

    Reply
  15. बहुत ही अच्छा idea शेयर किया brother आपने ,इससे हम सभीको बहुत फ़ायदा हुआ.

    Reply
  16. Hi,Prabhanjan sir
    this article is very helpful for whose person which is alway connected with whatsapp Thanks sir

    Reply
  17. आपकी यह पोस्ट बहुत अच्छी है। में आपकी hindime की सभी पोस्ट पढ़ता हूं। मुझे आपके ब्लॉग से बहुत जानकारी मिली है। इसलिये ही आगे भी इसी प्रकार पोस्ट लिखे करो।

    Reply
    • जरुर Pawan जी, आपकी बातें सुनकर हमे काफी अच्छा लगा. धन्यवाद्.

      Reply
  18. Sir hello aapki idea to bahut achhi hai but aap ye nahi bataye ki paisa Hume kis through milega,kahan se kaise paisa aayega account/other through. Please clear that

    Reply
  19. kya aap muje adsense auto ads ke bare me bata sakte hai? aap ne auto ads use kiye hai? aur agar nahi kiye hai to aap ke blog post par kaunse size ke ad unit lage hai? Replay soon Thanks.

    Reply
  20. hello sir sir me apke blog hindime,net par apne blog hindihelpbook.com ko advertise karna chahta hun sir uske liye aap kitne pese charge karoge plz btaye thanks.

    Reply
  21. Bhaut badiya jaankari share ki aapne
    yah title padh kar hi maja aa gya ki whats app se paise kamaye ja sakte hai

    Reply
  22. Sir apps Ka name kya h
    Jisase whatapps she paisa kama shake
    Aur us apps ka upyog kaise karana h
    Please sir

    Reply
  23. Hello…..
    Sir isme link post karenge to paisa kisme ayega our kaise pta hoga ki mujhe paisa mila h ………pls tel me.

    Reply
    • Hello Shambu ji, paise ka status aap apne referral sites mein check kar sakte hain, ye PPD network mein login kar dekh sakte hain, dhyaan rahe ki payment aapko ek limit cross karne ke baad hi prapt kar sakte hain.

      Reply
  24. Hi ,
    Sir, OpenLoad.co se paise kaha aur kaise milenge .
    Please tell me!
    Discribe me bataye. G oo d. Bye

    Reply
  25. It’s ok .
    U tell us about earning and how to do it but i have a minor problem.
    How can I connect with that websites those are mentioned to earn money.

    Reply
  26. Hi sir
    मेरा नाम जॉनसन है ,मुझे Whatsaap मे पैसा कमाने की जो आपने तरीका बताया, मुझे बहुत अच्छा लगा । sir,मेरा आपसे एक सवाल है , websites के link को short कैसे करते है? और इसे कैसे Execute करते है।
    Please reply…

    Reply
    • Hello Jonsun ji, thanks for you compliment. Agar aapko link short karni hai tab aap Google Short URL का इस्तमाल कर सकते हैं.

      Reply
    • Hello Rashvinder, mujhe khusi hui ki aapko mera article WhatsApp से पैसे कैसे कमाए – पूरी जानकारी हिंदी में pasand aaya.

      Reply
  27. Hello
    Such a nice and detailed article about how To Earn money through whatsapp.
    Thanks for sharing

    Reply
  28. आपके द्ववारा दी गई जानकारियों से में बहुत प्रभावित हुआ एवं आपका मित्र बन चुका हूं एक इंजीनियर ने बताया कि getinge नामक कोई अप्प या वेब साइट है जिससे विश्व स्तर पर पैसा earn किया जा सकता है लोग कर भी रहे हैं में भी जानना चाहता हूँ आपकी मदद से
    पुरुषोत्तम ताम्रकार बरही जिला कटनी मध्यप्रदेश भारत

    Reply
    • हेल्लो Pd Tamrakar जी, मैंने आपके बताई हुई company के बारे में थोडा research किया और मुझे पता चला की company पूरी तरह से ख़राब नहीं है ये Sweden की company है, इसके employees ने इसे 5 में से 3.4 star rating दिया है. बाकि आपके ऊपर है की आप यहाँ काम करना चाहते हैं या नहीं.

      Reply
  29. sir aapke hisaab se sbse bdiya game kon si h h or ha sir mera phone na jane kyo grm hota h model no.oppo a37f koi upay h to aapka.bhut bhut dhnyawaad

    Reply
    • Hello Sir, mein aapko ye bata dena chahta hun ki koi bhi mobile mein yadi aap lambe samay tak game khelenge to wo garam ho hi jayega.

      Reply
  30. आपके द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी । कुछ smartphone beginners के लिए और भी आसान भाषा का इस्तेमाल करिएगा । धन्यवाद !

    Reply
    • हेल्लो Ratan जी, मुझे खुसी हुई की आपको मेरा post WhatsApp से पैसे कैसे कमाए – पूरी जानकारी हिंदी में पसंद आया.

      Reply
  31. नमस्कार… वेब डिजाइनिंग के लिए क्या आप से सहायता मिल सकती है… हमारे पास डोमेन नेम है..होस्टिंग कौन सी बेहतर रहेगी ….डिजाइनिंग का कितना खर्चा है..???

    Reply
    • हेल्लो Chittrabhanu जी, यदि आप कोई website बनाना चाहते हैं तब इसके लिए बेहतर होगा की आप किसी developer के साथ बात चित कीजिये वो ही आपको आपके website को बनाने में मदद कर देंगे और design में भी.

      Reply
  32. Sir ye link account kaha se banayenge aur kaise banana hai yek bar banane ki puri jankari suru se de do sir pls

    Reply
  33. Comment:hello sir, rupay kis hisaab se milege or kitna kama sakte hai….and pesa kaha aayega
    plzzz sir tell me

    Reply
    • hello Ankesh ji, mujhe khusi hui ki aapko mera article WhatsApp से पैसे कैसे कमाए – पूरी जानकारी हिंदी में achha laga. Paise dollar ke hisab se aate hain aapke linked account mein jo ki baad mein indian rupee mein convert ho jate hain.

      Reply
    • Hello Satwant, mujhe khusi hui ki aapko mera article WhatsApp से पैसे कैसे कमाए – पूरी जानकारी हिंदी में pasand aaya. Please keep in touch.

      Reply
  34. Badhiya information di a he apne kuch log whatsapp ka bhut jyada use krte hain ese log isse pese kma skte he dhnyawad

    Reply
  35. बहुत ही बेहतरीन article लिखा है आपने। Share करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। 🙂 🙂

    Reply
    • Dhanyawad Mritunjay, मुझे खुसी हुई की आपको मेरा article WhatsApp से पैसे कैसे कमाए – पूरी जानकारी हिंदी में पसंद आया.

      Reply
  36. Hi नमस्कार sir मेरा एक प्रश्न है की मै अपने email id का पासवर्ड भूल गया हु और मेरा रिकवरी मोबाइल बंद हो गया है , sir कोई ऐसा ट्रिक बताये sir की मै अपना email id एक्सेस कर सकू sir प्लीज हेल्प me .

    Reply
    • Hello Dharmendra जी, यदि आपका email id का password आप भूल गए हैं तब आप recover पासवर्ड का option चुन सकते हैं. लेकिन जैसे की आपने बताया की आपका mobile भी बंद हो गया है तब तो आपको Google से संपर्क करना पड़ेगा यदि आप Gmail इस्तमाल कर रहे हो तब. वो शायद आपको दूसरा recovery email id के बारे में पूछ सके जिसे आपने अपना email id बनाने वक़्त इस्तमाल किया था.

      Reply