एक नए blogger ये सवाल एक बार जरुर ढूंदता है के WordPress कैसे Install करे? अपने blog की शुरुवात करने के लिए हमे सबसे ज्यादा जरुरत होती है एक blogging platform की जो हमे Blogger और WordPress जैसे बहुत से कंपनी प्रदान करते है।
Blogging की दुनिया में सबसे मसहुर WordPress है, ये एक शक्तिशाली blogging और website Content Management System tool है. इसके मदद से आज लाखों blog और website बनाये जा रहे हैं. अपने blog और website के लिए Hosting भी बहुत ही जरुरी है जिसमे हम अपने blog और website के सभी files और data को store करके रखते हैं ताकि कभी किसी कारण से हमारी मेहनत बेकार ना हो जाये।
Internet में बहुत सारे कंपनी मौजूद हैं जो web hosting की सुविधा प्रदान करते हैं जैसे Godaddy, Hostgator, Bluehost इत्यादि. और सभी तरह के बेहतरीन web hosting कंपनियां WordPress को अपने hosting में install करने की अनुमति बहुत ही आसान तरीके से देती हैं. WordPress को अपने hosting में install करने का एक सबसे आसान प्रक्रिया है जो पूरा होने के लिए ज्यादा से ज्यादा पाँच मिनिट का समय लेता है।
Hostgator India 50% Discount Coupon 2020

अगर आपको Hosting की खरीदारी में 50% Discount Offer चाहिए तब आप ये coupon का इस्तमाल कर सकते हैं जिससे की आपको 50% Discount का फ़ायदा मिलेगा. अगर आप WordPress पे अपना blog सुरु करना चाहते है, तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका है. यहाँ से आप Hostgator से होस्टिंग कैसे खरीदें पढ़ सकते हो।
Hostgator Hosting Domain Coupon Code
आपको जानकर ये ख़ुशी होगी की, हमारे Coupon Code का इस्तमाल कर आपको भारी छूट मिलेगी। इस कोड का इस्तमाल आप जब चाहें तब कर सकते हैं।
Coupon: HINDIME
होस्टिंग में वर्डप्रेस को कैसे इनस्टॉल करे?

नए bloggers के लिए ये जानना बेहद जरुरी है की आखिर अपने hosting में WordPress को कैसे install किया जाता है. कौनसी बातों का ख़ास ख्याल रखना चाहिये ताकि आगे जाकर आपको ज्यादा कठनाइयों का सामना ना करना पड़े. इसलिए आज इस लेख में मै आप के लिए एक step by step का guide लेकर आई हूँ जिसमे मै आपको अपने होस्टिंग में वर्डप्रेस इनस्टॉल करने की तरीका बताउंगी।
यहाँ पर मैंने Hostgator India की hosting में WordPress को कैसे install करते हैं इसके बारे में guide दिया है और हमारा blog का hosting भी Hostgator India का है. WordPress को Hostgator India की hosting में install करना बहुत ही सरल है और आप भी इस guide को follow कर के आसानी से अपने hosting में WordPress blog install कर सकते हैं।
Complete tutorial हमारे विडियो में बताया गया है, आप वहां से follow कर सकते है, या फिर निचे से पढ़ सकते है. तो चलिए अब शुरू करते हैं-
जब हम hosting खरीदते हैं तो हमे अपने hosting को manage करने के लिए login details मिलते हैं जैसे userID और password।
Step 1: WordPress को install करने से पहले आपको hosting के cPanel में जाकर login करना होगा उसके बाद आपके screen पर cPanel का popup window खुलेगा।
Step 2: यहाँ पर हमे बहुत सारे options देखने को मिलते हैं. सबसे पहले आपको “Softaculous Apps installer” का option दिखाई देगा जिसके “scripts” section में बहुत सारे scripts मौजूद रहते हैं और उनमे से सबसे पहला script होता है “WordPress” का आप चाहे तो वहां से click कर उसे खोल सकते हैं या फिर निचे scroll करेंगे तो एक और option होता है “Software” का वहां पर Softaculous apps installer लिखा होगा उस पर click करिए और वहां से WordPress के script पर click कर open कर लीजिये।

Step 3: WordPress पर install कर लेने के बाद आपको उसका overview देखने को मिलेगा और आपको दो options दिखाई देगा “Install now” और “my apps”. install now पर click कर लीजिये।
उसके बाद आपका WordPress blog install का page खुल जायेगा जहाँ आपको सही details भरने होंगे।
Step 4: सबसे पहला section “Software setup” का होगा जिसमे 3 options मौजूद होंगे:

1) Choose Protocol– इस option में आपको ये तय करना है की आपके blog के नाम के साथ आपको क्या जोड़ना है और आप अपने blog का नाम कैसे देखना चाहते हैं. अगर आपके site में SSL है तो आप https:// या फिर https://www. as a protocol select कर सकते हैं. आप https:// को select करें तो ज्यादा अच्छा होगा क्यूंकि आपके blog का नाम जितना छोटा होगा आपको उतना ही आसानी होगा उसे याद रखने में और दुशरों के साथ share करने में।
2) Choose Domain– अगर आपके पास एक से ज्यादा domain मौजूद है तो आपको आपका वो domain name choose करना होगा जहाँ पर आपको WordPress install करना है. अगर एक ही domain है तो आप उस domain का नाम choose कर लीजिये।
3) In Directory– इस option में आपको by default wp या फिर कुछ और नाम देखने को मिल सकता है आप उसे हटा दीजिये और इस option को खली ही रखिये।
Step 5: थोडा निचे scroll करने के बाद आपको “Site setting” section मिलेगा वहां पर भी कुछ ओप्तिओंस हैं जिन्हें आपको सही सही भरना है।
1) Site Name– Site name में आप अपने blog का नाम choose कर सकते हैं।
2) Site Description– इसमें आप अपने blog के बारे में 4-5 words लिख सकते हैं की आपका blog किसके ऊपर based है।
आप चाहे तो site का नाम और description दोनों WordPress को install कर लेने के बाद भी इसके dashboard में जाकर आराम से change कर सकते हैं।
Step 6: Site setting के बाद Admin Account का section आता है जिसे भरते वक़्त आपको खाश ध्यान देना है और याद भी रखना जो आगे चलकर आपके बहुत काम आयेगा।
1) Admin Username– इस option में आप अपने blog का username दे सकते हैं जैसे “sabina” या फिर आपका email id भी दे सकते हैं जैसे [email protected]।
2) Admin Password– यहाँ पर आपको एक strong password रखना है जिसका पता लगाना दुशरों के लिए नामुमकिन हो. और अपने password को जरुर याद रखें क्यूंकि WordPress के dashboard पे login करते वक़्त ये आपके काम आएगा. अगर आप याद नहीं रख सकते तो अपने password को कहीं ऐसी जगह copy करके रख दीजिये जहाँ आपके सिवा किसी और की नज़र ना पड़ सके।
3) Admin Email– आप यहाँ पर वही email address दीजिये जिससे आप अपने WordPress को manage करना चाहते हैं. और ध्यान रहे की आप सही email address उसमे दें क्यूंकि आपके दिए हुए address पर WordPress notification और password का link भेजेगा जिसके जरुरत आपको install कर लेने के बाद पड़ सकती है।
इसके बाद जितने भी option दिए गए हैं वो सब optional है आप चाहे तो installation के बाद भी इन्हें भर सकते हैं।
Step7: आखिर में आपको “install” का button दिखाई देगा उस पर click कर लीजिये. Click करने के बाद WordPress आपके hosting में install होना शुरू हो जायेगा. आपको एक progress bar दिखेगा जिसमे installation status नज़र आयेगा. इसको पूरा होने के लिए ज्यादा से ज्यादा 3 मिनिट का समय लगेगा. जब तक ये पूरी तरह से install ना हो जाये तब तक window को बंद ना करें वरना आपका installation पूरा नहीं हो पायेगा।
Install हो जाने के बाद आपको screen पर success का message दिखेगा की आपका WordPress install हो चूका है और निचे आपके blog का domain name दिखेगा और उसके साथ साथ आपको एक और link दिखेगा जो आपको WordPress के admin area पर लेकर जायेगा जहाँ आप अपना username और password डाल कर login कर अपने WordPress के dashboard को देख सकते हैं।
मुझे उम्मीद है की अपने होस्टिंग में वर्डप्रेस को कैसे इनस्टॉल करे, ये आपको समझ में आ गया होगा. इस लेख से आपको WordPress को आसानी से install करने में मदद मिलेगी. चाहे कोई भी होस्टिंग हो, अगर वो cPanel का इस्सतिमाल कर रहे है तो उनमे वर्डप्रेस ब्लॉग बनाने के तरीका एक प्रकार का है.
अगर आपको यह लेख पसंद आय तो अपने दोस्लेतों के साथ जरुर शेयर करें.लेख से जुड़े सवाल आपको पूछना है तो निचे comment जरुर करिए और हमें ये भी बताइए की आपको ये guide कैसा लगा.</p>
आज आपने क्या सीखा?
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Hosting में WordPress कैसे Install करे जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को कैसे करें WordPress इंस्टॉल के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।
इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।
यदि आपको यह post WordPress Install कैसे करें पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook और Twitter इत्यादि पर share कीजिये।
सब कुछ पुरा होने के बाद भी ब्लॉग लिखने नही हो रहा है जब भी लिखती हूं “संपादक को एक अनापेक्षीत त्रुटी का सामना करना पड़ रहा है” मैसेज आ जाता है।
कृप्या बताईए इसे ठीक कैसे करूं
Sayad apke kuch plugin error honge.
Word press me apna domen kese set kre jo ki hostinger se liya gya h..Pls help.
maine wordpress sucesfully install kar liya but uske baad c panel open ho rha hai.
wordpress deshboard open nhi ho rha hai kyu karu ?????
In Directory– इस option में आपको by default wp या फिर कुछ और नाम देखने को मिल सकता है आप उसे हटा दीजिये और इस option को खली ही रखिये.
अगर इस मी wp वैसे हि छुट गाय तो क्या करे ? और इस कैसे ठीक करे
Meri website open karke menu par click karne pe webpage text me convert ho raha hai pls help me for solving problem
Raju ji ask your question on our forum ask.hindime.net
Chandan sir mujhe aapka numbar chahia tha bat karne ke blog ke information ke lia
So plz send me
Hello Mam,
Maine Hosting Purchase ki aur cpanel me wordpress ko install kiya jo ki successful likhkar bhi aa gay ab jo domain ka URL and admin ka url aaya hai ye dono click karne par open nahi ho rahe hai, this site can’t be reached likh ke aa raha hai, maine wordpress ko remove karke dobara install kiya but again same problem. any solution plzz?
word press install krne ase phle aapko Xammp install krna padega
Nice Post Sir
Plaese Visit My Official Blog
nice.
blog ko main wordpress main install kr sakta hu , ishi theme k sath…mujhe theme nehi change karna hai .ishi same theme upload kar sakkta hu kya…
Agar aap Google blogger ke baare me baat kar rahe hai to ye nahi ho sakta.
bahut hi badhiya post
Nice information for us
Thank you
मेडम , मैंने वर्डप्रेस इंस्टाल किया और साइट/ एडमिन एरिया लिंक खोलने पर site can’t be reached लिखा आता है please मदद कीजिए
Apne galat link khola hoga.
sir mai jb apne apne wordpress ke admin bale link pr click krta hu to ye sidhe mere blogger bale blog pr redirect ho ja rha hai please bataye esa kyo ho rha hai
Mai ek sawal puchhna chahta hu ki mere website pe not secure q likha hua aat HAI usko kaise thik karege.
Jaise ke me dekh paa raha hun, aisa nahin dikha raha.
Sabina ji, ye process hum kisi bhi hosting company wordpress install karne ke liye follow kar sakte hai ya nahi?
Sabhi ke liye ye process same hai.
sir GoDaddy ye offer de Rhi hai, economy class ki hai
(1) 1 website
(2) Unmetered bandwidth
(3) Award-winning, 24/7 support
(4) 100 GB storage
(5) Free Business Email – 1st year
(6) Free domain* with an annual plan
m new blogger hu apna blog start karna chahta hu wordpress par please help kijiye kya m ye plan kharid lu,
aap jawab doge tabhi kharidunga ,
please reply jarur dijiyega .
I’m waiting for your reply
Han, aap kharid sakte hai.
Ya fir aap ek baar hostkarle.in ke packages dekh len.
Me ye use kar raha hun kuch dino se, aur ye bahut fast hai.
To Chandan Ji Main Apne Site Mein Aisa Plugin Kaise Lagaunga Maine Jetpack Install Kar Liya Hai Plz Bataiye
Jetpack ke Settings me apko Sharing ka option mil jayega. Use Enable kar dijiye.
sabina ji bina hosting lye wordpress install kar skte hen kya agr han to kase
Nahi kar sakte.
Apko WordPress install karne keliye ek server chahiye.
Chandan Ji Kya Aap Mere WordPress Website Ke Liye Koi Achha Sa Theme Suggest Kar Sakte Hain Jo Free Ho
Aap Google me search kar lijiye.
Mere hisaab se Swift Theme best hai.
Chandan Ji Aur Sabina Ji Jara Ye Website Visit KARE Aur Iska Share Button Dekhe Link Hai – wptavern.com Waisa Hi Share Button Mere WordPress Site Pe Lagana Hai Mere Site Ka Link Hai – net-jankari.ml
Ye JetPack Plugin ka share button hai.
ktini post hone par blog ko webmaster tools me submit karna chaiye ???
Aap pehle se bhi kar sakte hai, koi problem nahi hai.
Useful information for blogger.
Thanks 🙂
Dear Post Author,
I am using Google XML Sitemap Generator for Creat Sitemap & Udinara All Image Sitemap Plugin for Image Sitemaps. I have submitted both sitemaps to Google Search Console. Is It Okay? Or Need to Do Some changes ??? Please Reply..
Regards,
Sachin.
This is enough.
If you are using Yoast SEO, then you don’t need Google XML Sitemap Generator.
kaafi acchi tarha samjhaya hai aapne thnxx for sharing
Thanks Rahul.
Hello, ye jo post me aap tital use kiye hai . Google planner se liye hai ya khud hi likhi hai
Aap kiske baare me bol rahe hai. Details me bataiye