नमस्कार दोस्तों, Hindime.net परिवार के तरफ से आप सभी का स्वागत है. आप तो ये जानते ही हैं की HindiMe.net बहुत की कम समय में एक बहुत ही बड़ा Hindi Technology Blog बन कर उभरा है. ये एक ऐसा Platform बन गया है जिससे की आप अपनी आवाज दूसरों तक पहुंचा सकें।
और अगर आप भी अपना knowledge बाकि सभी लोगों के साथ share करना चाहते हैं तो आप हमारे इस मंच का इस्तमाल कर सकते हैं।
HindiMe का हमेशा से नए और पुराने Hindi bloggers को प्रोत्साहित करने का उद्देश्य रहा है. हम यह चाहते हैं आप हमें अपना original article भेजें जिसे हम review कर अपने Blog में Publish करेंगे. हम चाहते हैं की आप हमारे blog से related topic में लिख कर योगदान दे and हमारे blog के व्यापक दर्शकों के सामने रखें।
Guest Post करने के नियम
- आपका post हिंदी font में ही होनी चाहिए, Hinglish article हम publish नहीं करते. यदि कोई important English word हैं तब उसे English में ही लिखें. यदि आपको ऐसे content की example चाहिए तो आप HindiMe पर already publish हो चुके blog posts को पढ़ सकते हैं.
- Post केवल Blogging और Technology related होना चाहिए. Information article को ज्यादा preference मिलेगी. Tutorial article को accept नहीं किया जायेगा.
- Post minimum 1000 words का होना आवश्यक है.
- हम quality content पर ज्यादा focus करते हैं जो की readers को कुछ जानकारी प्रदान करे.
- Post Gramatically सही होना आवश्यक है और लिखते समय आधुनिक Hindi का प्रयोग करें.
- Article के बीच में कोई भी link का प्रयोग ना करें.
- आप textual content के साथ visual content जैसे कि Images और Videos को भी add कर सकते हैं.
- Post में एक Image होना बहुत ही आवश्यक है. ध्यान रहे की वो image कहीं से चुराई गयी न हो केवल copyright free image का ही इस्तमाल करें.
- Post के end में अपना Bio और Blog के बारे में एक छोटा सा description ज़रूर दें.
- यदि आपका कोई भी और question हो तो नीचे दिए गए email address के जरिये हमसे जरुर contact कीजिये.
कैसे करें अपना पोस्ट सबमिट करें
Post Submit करने के लिए आप हमें अपना लेख हमारे Email Id पर भेज सकते हैं. इसके साथ Image को भी attach करना बिलकुल न भूलें।