हमारी ये Hindi Keyword Research Tool सच में काफ़ी मददगार Free Tool है हिंदी Bloggers, YouTubers, webmasters और marketers के लिए जो की अपना traffic बढ़ाना चाहते हैं Organically Search engine “Google” से.
आज के समय में ज्यादातर bloggers को ये भली भांति मालूम हो चूका है की कैसे Google Searches काम करती है. किस प्रकार से Google Search में Keywords का महत्व सबसे ज्यादा होता है. यदि आप भी उन्ही में से हैं तब तो आपको ये जरुर पता होगा की Visitors या Users एक single keyword का इस्तमाल नहीं करते हैं किसी query के लिए बल्कि वो लगभग तीन, चार या उससे ज्यादा का इस्तमाल करते हैं, जब उन्हें किसी चीज़ के बारे में जानना होता है.
उदाहरण के लिए, एक User यदि उसे घुमने जाना हो India इलाकों में तब वो केवल “India” Search नहीं करेगा अपनी search query में. ऐसा इसलिए क्यूंकि ऐसा करने पर उसे ऐसे search result मिलने वाले हैं जो की उसके किसी काम के नहीं होंगे. बल्कि वो Search कर सकता है, India Ke Andar Kitne State Hai, India Ke Char Dham Ke Naam इत्यादि. जो की उसके काम के होने वाले हैं.
चार से पांच keywords को खोजने से search engine उन्हें ऐसे sites प्रदान करेगा जो की उनके काम की चीज़ होगी.
इस चीज़ या concept को Internet marketers और Bloggers समझते हैं, इसलिए वो हमेशा long tail keywords की खोज करते हैं अपने Websites में इस्तमाल करने के लिए. ऐसा करने पर उन्हें अपने Websites या Blogs में सही audience प्राप्त होते हैं. इसलिए सही Traffic अगर आपको पाना हो तब आपको long tail keywords का इस्तमाल जरुर से करना हो होगा अपने Blog या website के pages में.
Search engines बहुत ही शातिर और चालाक होते हैं इस मामले में, वो store करते हैं उन long tail keywords जिनका की ये websites इस्तमाल करते हैं उनके databases में. ऐसे में जब एक visitor उन specific keywords की खोज करता है, तब search engine उन्हें इन सभी websites को show करते हैं जो की उनके Keywords के साथ match करता हो.
Long tail keywords ऐसे keywords होते हैं जिनमें की तीन ये उससे ज्यादा शब्दों का इस्तमाल किया जाता है. ये Longtail Keywords बहुत ही ज्यादा specific होते हैं. यानि की यदि Biryani एक shorttail keyword हो तब Biryani Kaise Banate Hai, Chicken Biryani Ghar Par Kaise Banaye, इत्यादि ये सभी LongTail Keywords होते हैं.
इन Keywords का customer तभी इस्तमाल करते हैं जब उन्हें पता हो की उन्हें क्या चाहिए या खरीदना हो. ज्यादातर cases में, ये specific searches असल में सबसे ज्यादा convert होते हैं sales में, अगर website offer करता है exactly जो की एक customer चाहता हो तब. LongTail Keywords हमेशा सही audience को target करती हैं.
इसके अलावा long tail keywords काफ़ी आसान होती है Rank कराने के लिए, क्यूंकि इसमें searches कम होती है जिससे इनकी competition कम होती है दूसरों के मुकाबले. एक नए Blogger के लिए ये कभी भी आसान नहीं होता है की वो Short Keyword में दुसरे बड़े authority sites को compete कर पाए. क्यूंकि इसमें उन्हें काफी समय लग सकता है अपनी site को गूगल में रैंक कराने में.
अब जबकि आपको ये अच्छे से मालूम पड़ चूका है की आखिर ये long tail keywords क्या होते हैं, अब सवाल आता है की इन्हें ढूंडा कैसे जाये. क्यूंकि अभी के समय में कोई भी Hindi Keyword Planner उपलब्ध नहीं है Hindi Bloggers के लिए, सभी Paid Option ही मेह्जुद हैं.
इसलिए Hindime.net के द्वारा प्रस्तुत यह “Longtail Keyword Generator” आपके काफ़ी काम आ सकता है अगर आप सच में सही keywords की तलाश कर रहे हों तब. आपको बस अपनी Keywords को enter करना होता है search bar पर और निचे Basic या Advanced का option चुनना होता है. Search Press करते ही आपके सामने ढेर सारे relevant keywords उपस्तिथ हो जाते हैं. जिन्हें की आप चाहें तो Export भी कर सकते हैं.
अब जबकि आपके सामने Keywords का खजाना मेह्जुद है इस्तमाल करने के लिए तब देरी किस बात की आप इन keywords को देखकर बहुत से ideas generate कर सकते हैं. यह “Keyword Research Tool” सच में काफी ज्यादा Handy होने वाला है आप सभी के लिए फिर चाहे आप कोई भी online काम क्यूँ न कर रहे हों. इसमें आप Hindi के साथ साथ English Keywords भी खोज सकते हैं बड़ी ही आसानी से.
इनका इस्तमाल कर आप Google Search Results में ऊपर Rank कर सकते हैं अपने Blogs और Videos को. याद रखें की Blogging में सफल होने के लिए आपको Longtail Keywords का इस्तमाल जरुर से करना होगा.
उम्मीद है की आपको हमारी ये Tool काफी ज्यादा पसदं आएगी, सच में यदि आपने इसका सही इस्तमाल करना सीख लिया तब आप आसानी से अपनी Online Earning शुरू कर सकते हैं. और सभी बढ़िया बात इसे इस्तमाल करना बिलकुल ही मुफ्त है. तो फिर चलिए अपनी Keyword Research शुरू करते हैं.