Leet

Leet, या leetspeak, एक ऐसा तरीका होता है जिसमें की शब्दों को type किया जाता है alternate characters के इस्तमाल से. इसमें Letters को बदला जाता है numbers या symbols के द्वारा जो की ज्यादातर समान दीखता है या उसी तरह से resemble होते हों.

उदाहरण के लिए, letter “a” को बदला जा सकता है @ symbol और वहीँ letter “E” को संख्या 3 से. ऐसे में शब्द “leet” को लिखा जा सकता है “1337.”

कुछ letters दिखने में काफी समान होता है numeric alternatives के तरह में, जैसे की “8” “B” के लिए और “5” “S” के लिए. वहीँ दुसरे characters को भी आसानी से replace किया जा सकता है special characters के मदद से.

ज्यादातर letters के एक से ज्यादा possible leet replacement होते हैं, इसलिए ऐसा कोई standard रास्ता नहीं होता है words को लिखने के लिए leetspeak में. वहीँ इसके अलावा, font case भी interchangeable होते हैं. Leet words में अक्सर पाया जाता है एक combination lowercase और uppercase characters की.

ऐसे cases में, letters को omit या change भी किया जा सकता है कुछ ऐसे ही similar letters में, जैसे की “z” वो भी letter “s” के लिए.

उदाहरण के लिए शब्द “computer” को लिखा जा सकता है leetspeak में काफी सारे तरीकों में. जैसे की :

  • CøM9µ†3r
  • c0m¶uT€R
  • ¢o^^püt&r
  • çOm|°|_|7e®
  • Ç[]/\/\pÜ+é/I2

जहाँ ऐसा कोई सही तरीका नहीं है leetspeak में किसी शब्द को लिखने के लिए, लेकिन एक बात यह है की उन्हें आसानी से decipher जरुर किया जा सकता है.

Leet की कोई official use नहीं होती है, हाँ लेकिन इनका इस्तमाल alias names लिखने के लिए जरुर किया जाता है. वहीँ fun के तोर पर भी इन्हें इस्तमाल किया जाता है. कुछ users questionable words को leetspeak में type करते हैं जिससे की वो bypass कर सकें word filters को online games या discussions में.

« Back to Wiki Index