LPI का Full Form होता है “Lines Per Inch.” LPI का इस्तमाल halftones में प्रिंट हुए images का resolution को measure करने के लिए होता है. चूँकि halftone images को print किया जाता ई एक series of dots के हिसाब से, इसलिए जितनी ज्यादा higher होगी LPI number, उतनी ही ज्यादा dense होंगी वो dots भी, जिससे की आखिर में आपको उतनी ही finer resolution प्राप्त होगी.
Newspapers या अकबारों को typically print किया जाता है करीब 85 lpi की एक resolution में, वहीँ magazines में इस्तमाल किया जाता है 133 lpi या उससे ज्यादा की LPI. क्यूंकि हमारी आँखें पहचान सकती हैं halftone dots up to 120 lpi तक, इसलिए हम newspaper के dots को ज्यादा बारीकी से notice कर सकते हैं वो भी Magazines की तुलना में.
यदि आप ज्यादा बारीकी से देखें तब आप images की dots को की print हुए होते हैं करीब 150 lpi ये उससे ज्यादा तक को भी आसानी से देख सकते हैं. वहीँ normal viewing में, एक continuous image को 85 lpi तक भी देखा जा सकता है.
« Back to Wiki Index