Yottabyte

एक yottabyte का value होता है 1024 या 1,000,000,000,000,000,000,000,000 bytes. एक yottabyte (abbreviated “YB”) समान होता है 1,000 zettabytes के करीब और यह साथ में सबसे बड़ा SI unit of measurement भी होता है जिसका इस्तमाल data को measure करने के लिए किया जाता है.

वैसे ये थोडा छोटा होता है इसकी IEC-standardized counterpart से, जो होता है yobibyte, जिसमें की 1,208,925,819,614,629,174,706,176 bytes (280) bytes होते हैं.

एक single yottabyte में करीब one septillion, या one trillion times one trillion bytes होते हैं, जो की समान होता है one trillion terabytes के तरह.

ये संख्या इतनी ज्यादा बड़ा होता है किसी इन्सान के पक्ष में मुमकिन ही नहीं की वो इसका अंदाजा भी लगा सके. वहीँ इससे बड़ी measurement unit की जरुरत भी नहीं होती है क्यूंकि ऐसे कोई भी कार्य नहीं है जिसमें की इतनी बड़ी measurement value की जरुरत हो किसी को. दुनिया के सभी data को मिलाकर भी ये केवल कुछ zettabytes हो होंगे.

« Back to Wiki Index