WhatsApp Status पर अब शेयर करें एक मिनट की Voice Note और Video

Photo of author
Updated:
संक्षेप में

अब आप 1 मिनट तक के वॉइस नोट्स WhatsApp स्टेटस अपडेट में शेयर कर सकते हैं।

यह फीचर iOS और Android दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

क्या आपको पता है WhatsApp ने अपना नया फीचर लॉन्च कर दिया है जिसमें यूजर्स अब एक मिनट तक की वॉइस नोट्स और वीडियोस अपनी स्टेटस अपडेट में शेयर कर सकते हैं? पहले ये लिमिट सिर्फ 30 सेकंड की थी, लेकिन अब आप बिना किसी रुकावट के अपनी बातें लंबी वॉइस नोट् और विडियो में शेयर कर सकते हैं!

कैसे डालें 1 मिनट लंबा व्हाट्सएप वॉयस स्टेटस?

WABetaInfo के अनुशार WhatsApp का यह नया फीचर रोलआउट हो रहा है सभी iOS और Android यूजर्स के लिए। अगर आप भी इस फीचर का फायदा उठाना चाहते हैं तो अपना WhatsApp app अपडेट करें और इस नई फीचर का आनंद उठाएं। यह रहा स्टेप-बाय-स्टेप गाइड:

स्टेप 1: Update करें WhatsApp को लेटेस्ट वर्शन में।

स्टेप 2: ओपन करें WhatsApp।

स्टेप 3: जाएं Updates टैब पर।

स्टेप 4: पेंसिल जैसे आइकन पर टैप करें।

whatsapp status update

स्टेप 5: स्क्रीन के बॉटम राइट पर माइक्रोफोन आइकन पर टैप करें।

whatsapp 1 minute voice note

स्टेप 6: अपनी रिकॉर्डिंग शुरू करें।

यह अपडेट आपको 30 सेकंड से लंबा वॉइस नोट और विडियो शेयर करने का मौका देता है। पहले यूजर्स को अपने वौइस् या विडियो स्टेटस को छोटे पार्ट्स में तोड़ना पड़ता था, लेकिन अब आप पूरी बात एक ही बार में शेयर कर सकते हैं।

Linked Devices पे Chat Lock Feature

इसके अलावा, WhatsApp एक और नया फीचर टेस्ट कर रहा है जिसमें आप अपने linked devices पे चैट्स को लॉक कर सकते हैं।

पहले यह फीचर सिर्फ स्मार्टफोन ऐप पे अवेलेबल था, लेकिन अब यह linked devices पे भी आएगा। यह फीचर WhatsApp के लेटेस्ट बीटा वर्शन (2.24.11.9) में देखा गया है।

आपके लिए क्या नया है?

  • अब आप एक मिनट तक की वीडियोस भी अपने स्टेटस अपडेट में शेयर कर सकते हैं।
  • UPI payments के लिए QR कोड स्कैनर का शॉर्टकट भी इंट्रोड्यूस किया गया है।

आपको क्या लगता है, ये नए फीचर्स WhatsApp को और भी बेहतर बनाएंगे? आपकी सोच क्या है?

Leave a Comment