क्या आप भी ये जानना चाहते है की Telegram Account Delete Kaise Kare? यदि हाँ तब आपको आज का यह article पुरे ध्यान से पढना होगा ताकि आप आसानी से अपने delete Telegram account permanently कर सकें।
जैसे की आपको पता ही होगा की Telegram Messenger आज के समय में काफी ज्यादा popular हैं, वहीँ इसमें Telegram account बनना भी काफी आसान है। लेकिन कुछ लोगों को अपना टेलीग्राम अकाउंट कैसे डिलीट करे नहीं पता। ऐसे में इस tutorial के माध्यम से हम आपको ये detail भी बताएँगे की आखिर आप आसानी से कैसे अपना टेलीग्राम अकाउंट कैसे डिलीट कर सकते हैं। आपको बस हमारे द्वारा बताई गयी steps को सही ढंग से पालन करना होगा। तो फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं टेलीग्राम का अकाउंट डिलीट कैसे करे।
Delete a Telegram Account (Android, iPhone & PC)
Telegram एक messaging app होता है ठीक WhatsApp के ही तरह लेकिन आप इसमें अपना Telegram Account Delete नहीं कर सकते हैं directly अपने Android या iOS app से। बल्कि इसमें लिए आपको अपने browser का इस्तमाल करना होगा। आप अपना Telegram account deactivate कर सकते हैं या तो Desktop से या फिर Mobile Browser से।

Telegram App की सबसे बढ़िया बात यह है की, यह न केवल काम करता है mobile operating system जैसे की Android devices, iPhone या दुसरे iOS devices में, जिसमें Windows Mobile भी शामिल हैं, लेकिन इसके साथ ये natively उपलब्ध होता है Window/MacOS/Linux PC के लिए भी जिसमें की Telegram web messenger version भी शामिल हैं।
अब सवाल उठता है की आखिर क्यूँ कोई Telegram Messenger का इस्तमाल करते हैं, इसका जवाब शायद यह है की इसमें कोई भी शक नहीं है की यह बहुत ही secure होता है, वहीँ ये Telegram groups बनाने की भी सुविधा प्रदान करता है जिसमें की आप up to 100000 members तक members add कर सकते हैं। वहीँ Destruct system भी इसमें मेह्जुद हैं जो की आपके messages को delete कर देते हैं एक timer के हिसाब से, वहीँ इसमें आपको message synchronization की सुविधा भी मिलती है जिससे की आप उन्हें synchronize कर सकते हैं अपने सभी devices के साथ एकसाथ।
लेकिन यदि आप फिर भी खुश नहीं है अपने Telegram Account से तब आप बेशक उसे कभी भी delete जरुर कर सकते हैं। अब चलिए जानते हैं की Telegram Delete Account करने से पहले आपको किन चीज़ों के विषय में पता होना चाहिए।
टेलीग्राम ID डिलीट कैसे करे जानने से पहले कुछ योग्य बातें?
कुछ चीज़ें ऐसी हैं जिनके विषय में आपको जरुर से समझ और जान लेना चाहिए यदि आप सोच रहे हैं अपना Telegram Account को delete करने के विषय में तब।
जैसे की यदि आप अपना account delete करते हैं तब ऐसे में आपके सभी Telegram messages, groups, chats and contacts अपने आप भी permanently delete हो जायेंगे। ऐसा करने के बाद आप उन्हें दुबारा से प्राप्त नहीं कर सकते हैं, ऐसे में आपको उन सभी data का एक backup ले लेना चाहिए। खासकर अपने Telegram Account का एक backup जिससे की आप बाद में जब चाहें उन data का इस्तमाल कर सकते हैं।
उपयोगकर्ता अपना टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करना क्यूँ चाहते हैं?
Telegram वैसे तो बहुत ही private और secure messaging app माना जाता है, वहीँ जब इसे तुलना किया जाता है दुसरे popular competitors के साथ तब। वहीँ हम भी आपको यही recommend करते हैं आप इसी app कर इस्तमाल करें। लेकिन चलिए जानते हैं आखिर क्यूँ लोग telegram se account kaise delete kare जानना चाहते हैं, इसके पीछे का कारण क्या हैं, पढ़िए और खुद जानें।
टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने से पहले ध्यान रखने योग्य कुछ प्रमुख बातें
अब चलिए जानते हैं की telegram account delete करने से पहले किन बातों के ऊपर ध्यान देना चाहिए।
Telegram Account Deletion करने पर क्या होगा?
यदि आप अपना Telegram Account Delete कर देते हैं तब ऐसे में क्या होगा चलिए जानते हैं।
Telegram Account Delete Kaise Kare 2023
अब चलिए जानते हैं की आखिर आप कैसे आसानी से Telegram Web के जरिये Telegram Account Delete कर सकते हैं।
ऐसे करके आप अपने टेलीग्राम अकाउंट को वेब के जरिए डिलीट कर सकते हैं।
Telegram Account Permanently Delete Kaise Kare
कुछ security features के हिस्से के हिसाब से, Telegram accounts को set किया जा सकता है self-destruction के लिए वो भी कुछ समय के inactivity के बाद। एक default period वो भी set की जाती है 6 months के लिए, इसका मतलब ये की अगर आप अपने Telegram account पर login नहीं करते हैं इस समय के दौरान, तब ऐसे में ये delete हो जाएगी और आपका conversations हमेशा के लिए delete कर दी जाएँगी।
वैसे तो आप इस security feature को disable नहीं कर सकते हैं लेकिन हाँ आप इसके समय को जरुर से adjust कर सकते हैं, की कब आप आपका account delete होगा, ये समय आप 1 month, 3 months, 6 months और 1 year चुन सकते हैं।
इस तरीके का इस्तमाल कर आप बिना कोई परिश्रम के अपना telegram account delete कर सकते हैं permanently। लेकिन ध्यान दें की आपको इस समय के दौरान telegram app का इस्तमाल नहीं करना होगा। अब चलिए जानते हैं की कैसे आप इस विकल्प का इस्तमाल करें।

अगर आप इतना समय तक wait नहीं कर सकते हैं, तब आपको दुसरे विकल्प चुनना होगा account delete करने के लिए। अब चलिए जानते हैं की आप Manually Telegram Account कैसे डिलीट कर सकते हैं।
Telegram Deactivation Page के जरिए अकाउंट डिलीट करें
निचे दिए गए सभी steps का सठिक ढंग से पालन करना होगा टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने के लिए।
1. सबसे पहले आपको delete Telegram account deactivation page – https://my.telegram.org/auth?to=deactivate पर जाना होगा।
2. एक बार Telegram Deactivate Page पर जाने पर आपके सामने Log in करने के लिए कहा जायेगा। यहाँ आपको अपना मोबाईल नम्बर लिखकर Next पर क्लिक करना होता है। एक ख़ास बात यह है की मोबाईल नम्बर आपको Internation Format में लिखना हैं। जो इस तरह – Country Code + Mobile Number (91-9876543210) लिखा जायगा।

3. फिर आपको Telegram की तरफ से एक Confirmation Code आयेगा। जो आपको Telegram पर ही भेजा जायेगा (SMS पर नही)। अब आपको उस Message को खोलकर उसमें से Code को Copy करना होता है।

4. अब कॉपी किये गये कोड को Confirmation Code के खाने (box) में paste करें या फिर टाईप कीजिए। फिर Sign in पर क्लिक कीजिए।
5. अब आपको Account Delete करने का कारण लिखना होगा, वहीँ उसके बाद आपको Delete My Account पर क्लिक करना होगा। Done पर क्लिक करते ही आपके सामने दो विकल्प और खुलेंगे। इनमे से आप लाल बटन Yes, delete my account पर क्लिक कीजिए यदि आप account delete करना चाहिते हैं तब।

6. इसके पश्चात Yes, delete my account पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आपका Telegram Account स्थायी रूप से delete हो गया है। और फिर आपको एक Confirmation Message भी मिल जायेगा। अब आपका Telegram Account Successfully Delete हो चुका हैं।
क्या हम इसे डिलीट करने के बाद टेलीग्राम अकाउंट बना सकते हैं?
जी हाँ
टेलीग्राम पर अपना अकाउंट कैसे डिलीट करें?
ऊपर दिए गए तरीको से आप अपना टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कर पाएंगे।
आज आपने क्या सीखा?
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Telegram Account Delete Kaise Kare जरुर पसंद आई होगी। मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को टेलीग्रामअकाउंट कैसे डिलीट करे के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।
इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे। यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।
यदि आपको यह लेख Telegram Account Permanently Delete Kaise Kare पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये।
sir kiy me yha se apni website me copi kar skti hu
Ji kar sakti hain lekin credit mein hamare blog ka link dena na bhulein. Isse aapko aage google se penalty nahi milegi. Hope you understand.
Telegram account ko ek br delete kr dene pr fir dobara se kitne tym bd new telegram account create kiya ja skta…h?
24 se 48 hours ke baad
Awesome post!
अच्छी जानकारी दी हे आपने