Edutainment

Edutainment एक combo शब्द है जो की दो शब्दों का समाहार है education और entertainment.

ये शब्द का मतलब होता है अलग अलग फॉर्म के entertainment जो की साथ में educate (सिखाते भी हैं) भी करते हैं. ये वो traditional boring education lectures नहीं होते हैं, बल्कि ये ऐसे content होते हैं जो की आपको entertain करने के साथ साथ ज्ञान भी प्रदान करते हैं.

उदाहरण के लिए, एक site है HowStuffWorks.com, कुछ shows हैं Discovery channel पर. इससे आप समझ सकते हैं की में किस और इशारा कर रहा हूँ.

एक ऐसी भी industry है जो की कई सारे edutainment products से भरा हुआ है, वो है kid’s software (बच्चों का सॉफ्टवेर). ज्यादातर बच्चों के games को develop किया गया होता है केवल उन्हें entertain करने के लिए नहीं बल्कि साथ में उन्हें educate करने के लिए भी.

इसलिए पिता माता का ये फर्ज बनता है की आप भी अपने बच्चों की खेलने के ऐसे games प्रदान करें जिससे की उन्हें मजा भी आये साथ में उन्हें उससे सिखने को भी बहुत कुछ मिल जाये.

« Back to Wiki Index