Gigabit

एक Gigabit होता है 10^9 या 1,000,000,000 bits.

वहीँ एक gigabit (abbreviated “Gb”) समान होता है 1,000 megabits या 1,000,000 kilobits के जैसे. ये one-eighth होता है एक gigabyte (GB) के size के.

Gigabits का सबसे ज्यादा इस्तमाल data transfer rates को measure करने के लिए होता है local networks और I/O connections में.

उदाहरण के लिए, Gigabit Ethernet एक बहुत ही common Ethernet standard है जो की support करता है data transfer rates को एक gigabit per second (Gbps) वो भी एक wired Ethernet network में.

Modern I/O technologies, जैसे की USB 3.0 और Thunderbolt को भी measure किया जाता है gigabits per second में. USB 3.0 जहाँ data transfer कर सकता है up to 5 Gbps, वहीँ Thunderbolt 1.0 data transfer bidirectionally कर सकता है वो भी 10 Gbps के speed में.

वैसे gigabits और gigabytes बहुत ही समान सुनाई पड़ते हैं, वहीँ इन दोनों ही शब्दों में confuse नहीं होना चाहिए. ऐसा इसलिए क्यूंकि 1 byte में eight bits होते हैं, वहीँ 1 gigabyte में 8 gigabits भी होते हैं.

Gigabits का इस्तमाल अक्सर data transfer speeds को describe करने के लिए किया जाता है, वहीँ gigabytes क इस्तमाल data storage को measure करने के लिए किया जाता है.

« Back to Wiki Index