Gigabyte

एक Gigabyte होता है 10^9 या 1,000,000,000 bytes.

वहीँ इसे एक अलग नज़रिए से देखें तब एक gigabyte (abbreviated “GB”) होता है 1,000 megabytes के समान और वहीँ ये terabyte unit of measurement के नीचे होता है.

वैसे तो technically 1 Gigabyte होता है 1,000,000,000 bytes, वहीँ कुछ cases में, gigabytes को इस्तमाल किया जाता है पर्यावाची के तोर पर gibibytes के जिसमें होता है 1,073,741,824 bytes (1024 x 1,024 x 1,024 bytes).

Gigabytes, जिसे की abbreviated किया जाता है “gigs” में, इसे अक्सर इस्तमाल किया जाता है storage capacity को मापने के लिए, उदाहरण के लिए, एक standard DVD आसानी से 4.7 gigabytes की data को धारण कर सकती है.

वहीँ एक SSD में 256 GB या 512 GB का storage होता है, और एक hard drive में करीब 750 GB की storage capacity होती है. Storage devices जो की 1,000 GB से ज्यादा data को store कर सकते हैं उन्हें typically measure किया जाता है terabytes में.

RAM को usually measure किया जाता है gigabytes में. उदाहरण के लिए, एक desktop computer आता है 16 GB की system RAM के साथ और 2 GB की video RAM के साथ.

वहीँ एक tablet को ज्यादा से ज्यादा 1 GB की system RAM की जरुरत हो क्यूंकि portable apps को typically उतनी ज्यादा memory की जरुरत नहीं होती है जितनी की desktop applications को होती है.

« Back to Wiki Index