SDSL एक प्रकार की DSL होती है, जिसका की इस्तमाल data को transfer करने के लिए होता है वो भी copper telephone lines के माध्यम से. इस term की “symmetric” हिस्से का मतलब होता है की एक SDSL connection की समान maximum upload और download speeds होती है.
SDSL का Full-Form होता है “Symmetric Digital Subscriber Line.”
ADSL, वहीँ दूसरी ओर, typically प्रदान करता है ज्यादा faster download speeds वो भी upload speeds के मुकाबले. क्यूंकि ज्यादातर ecause Internet users ज्यादा data download करते हैं upload करने के मुकाबले, इसलिए ISPs अक्सर offer करती है ADSL connections वो भी SDSL के स्थान पर.
« Back to Wiki Index