UDP का Full Form होता है “User Datagram Protocol.” यह एक हिस्सा होता है TCP/IP suite of protocols का जिसे की इस्तमाल किया जाता है data transferring करने के लिए.
UDP को एक “stateless” protocol भी कहा जाता है, मतलब की ये acknowledge भी नहीं करता है की packets जिन्हें की भेजे गए हों वो receive हुए भी की या नहीं. यही कारण है की, UDP protocol को typically इस्तमाल किया जाता है streaming media के लिए. वैसे इसमें अआप देख सकते हैं skips video में या सुन सकते हैं कुछ fuzz audio clips में, UDP transmission दूर करती हैं playback को पूरी तरह से बंद होने से.