TCP/IP

TCP/IP का Full-Form होता है “Transmission Control Protocol/Internet Protocol.” इन दोनों ही protocols को develop किया गया था early days के Internet के दौरान U.S. military के द्वारा. इसका मुख्य उद्देश्य था की कैसे computers एक दुसरे के साथ communicate कर पायें long-distance networks में.

इसमें TCP part का काम होता है की Packets की delivery को verify करें. वहीँ IP part refer करता है data packets की movement को वो भी nodes के बीच में. TCP/IP तब से बन गया एक foundation Modern Internet के लिए. यही कारण है की, TCP/IP software को built किया जाने लगा सभी major operating systems में, जैसे की Unix, Windows, और Mac OS.

« Back to Wiki Index