WEP एक security protocol होता है Wi-Fi networks के लिए. WEP का फ़ुल फॉर्म होता है “Wired Equivalent Privacy.”
चूँकि wireless networks डेटा transmit करता है radio waves के रूप में, इसलिए ये आसान हो जाता है उस data को intercept करने के लिए या सुनने के लिए wireless data transmissions के दौरान. WEP का मूल उद्देस्य ही है की कैसे वो wireless networks को ज़्यादा से ज़्यादा secure बना सकें wired networks के तरह, जो की connected हों Ethernet cables के साथ।
इसकी wired equivalent privacy protocol ज़्यादा security जोड़ती है एक wireless network में वो भी डेटा की encrypting करने से। अगर data को कहीं बीच में intercept भी किया जाए, तब भी ये सिस्टम के द्वारा पहचानी नहीं जा सकती है जो की इस डेटा को इंटर्सेप्ट किए हैं, चूँकि ये encrypted होते हैं।
वहीं, नेट्वर्क में स्तिथ authorized systems बड़ी ही आसानी से इन डेटा को पहचान सकती है क्यूँकि वो इस्तमाल करती हैं वहीं समान encryption algorithm की. Systems जो की महजूद होते हैं एक WEP-secured network पर वो typically authorize किया जाते हैं एक network password को एंटर करने के बाद।
« Back to Wiki Index