X86

x86 असल में generic नाम होता है Intel processors के जिन्हें की original 8086 processor के बाद release किया गया है. इनमें शामिल हैं 286, 386, 486, और 586 processors. वहीँ आप देख सकते हैं की, इसमें “x” का इस्तमाल किया गया है जैसे की x86 में. वहीँ इस “x” का मतलब होता है possible numbers के range.

Technically बात करें तब, x86 असल में short फॉर्म होता है 80×86 का, वहीँ इन Processors का पूरा नाम होता है 80286, 80386, 80486, और 80586. वहीँ इसमें “80” को जानबूझकर truncate (काट) दिया गया होता है redundancy (बार बार इस्तमाल किये जाने पर) को कम करने के लिए.

अब यदि एक computer के technical specifications में बताया गया हो की वो based है x86 architecture पर, तब इसका मतलब है की इसमें एक Intel processor (न की AMD या PowerPC) का इस्तमाल किया गया है. चूँकि Intel के x86 processors सभी backwards compatible होते हैं, ऐसे में नए x86 processors सभी आसानी से वो सभी programs को run कर सकते हैं जिन्हें की पुराने processors run किया करते थे. वहीँ लेकिन पुराने processors शायद कुछ software को run न कर पायें जिन्हें की optimize किया गया हो नए x86 processors को ध्यान में रखते हुए.

वैसे तो इन numbers से ये आसानी से पता चल जाता है की processors के अलग अलग प्रकार कौन कौन से हैं, लेकिन इन्हें trademarked नहीं किया जा सकता है. यही कारण है की, Intel’s 586 processor को पहले Pentium processor के नाम से जाना जाता था. ऐसे में software developers आज भी processors को refer करते हैं उन्हें number के हिसाब से.

« Back to Wiki Index