FM WhatsApp Download कैसे करे?

Photo of author
Updated:
  • FM WhatsApp बहुत से extra features offer करता है जो की आपको official WhatsApp version में नहीं मिलते हैं।
  • इसके unofficial status के चलते, आप FM WhatsApp को traditional app stores से download नहीं कर सकते हैं।
  • FM WhatsApp APK file आपको दूसरे external website पर ही मिलेगी।

क्या आपको जानना है की कैसे FM WhatsApp Download कैसे करे अपने Phone पर। यदि हाँ, तब आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ज़रूरी होने वाला है। FMWhatsApp APK का नया version विभिन्न नई सुविधाओं के साथ आता है। आप यहां से FM WhatsApp New Version Download कर सकते हैं।

FM WhatsApp असल में Official Variant नहीं है WhatsApp का। लेकिन इसकी डिमांड बहुत ही ज़्यादा है दूसरे WhatsApp वेरीयंट की तुलना में। इस लेख में, हम आपको FMWhatsApp के बारे में बताएंगे। इस Modded WhatsApp APK पर आपको काफ़ी सारे ज़रूरी features मिलेंगे।

FM WhatsApp download करने का तरीक़ा?

FM WhatsApp असल में एक modified version है WhatsApp की, इसलिए ये आपको official app stores में नहीं मिलेगी। आपको इसका APK file download करने के लिए किसी एक third-party website का इस्तमाल करना ही होगा। आपको ऐसे में काफ़ी सतर्कता बरतनी होगी क्यूँकि ये Sites काफ़ी ज़्यादा Risky होते हैं।

ऐसे में आपको इन सभी security risks को ध्यान में रखते हुए इस App को download करना है। FM WhatsApp download करने के पूरी विधि नीचे में प्रदान की गयी है।

FM Whatsapp APK Download कैसे करे?

अपने Mobile में आप नीचे बताए गए स्टेप्स का पालन कर बड़ी ही आसानी से FMwhatsapp download new version कर सकते हैं। मेरा मानना है की अब तक आपने नीचे दिए गए लिंक से FM whatsapp डाउनलोड कर लिया होगा। अब next के स्टेप्स को जानते हैं।

Step 1. सबसे पहले settings पर क्लिक करें, फिर click करें Settings — Security — Unknown Sources पर। ये unknown sources Install को चालू करने के लिए होता है। अन्यथा डाउनलोड किए गए App को आप अपने स्मार्ट फ़ोन पर इंस्टॉल नहीं कर सकते हैं।

Step 2. एक बार आपके enable कर दिया unknown sources Install को, अब आप उस application को अपने फ़ोन पर इंस्टॉल कर लें। इसमें आपको बाद उस app के ऊपर double click करना होगा।

Step 3. अब फिर application को Open करें और उसमें अपना mobile number enter करें।

Step 4. फिर, जैसे की आप अपना Phone Number भरते हैं, FMWhatsapp आपके फ़ोन नम्बर को verify करेगा। इसके लिए आपके फ़ोन पर एक OTP Code आ सकता है। जिसे आपको भरना होता है।

Step 5. अब जैसे की आपने सभी चीजें कर ली हैं, अब आप अपने फ़ोन पर FMWhatsapp का इस्तमाल कर सकते हैं।

FM whatsapp Download 2024 Direct Link

सबसे पहले नीचे दिए गए Link से FM WhatsApp Mod APK Download 2024 कर लें। उसके बाद नीचे बताए गए सभी स्टेप्स का पालन करें।

FM WhatsApp क्या है?

FMWhatsApp एक MOD Apk है मूल अफ़िशल WhatsApp Messaging App का। यूँ कहे तो ये असल में एक UnOfficial Variant है Official WhatsApp का। वैसे तो official WhatsApp इस्तमाल करने में कोई ख़राबी नहीं है लेकिन उसमें इतने features नहीं मिलते हैं जितने की FMWhatsApp पर आपको मिलेंगे।

fm whatsapp download kaise kare

FMWhatsApp बनाने के लिए भी वही builder का इस्तमाल किया गया है जो की Fouad WhatsApp के लिए इस्तमाल किया गया है।

हालाँकि, इस मॉड को Google Play Store जैसी ऐप वितरण सेवाओं के माध्यम से डाउनलोड नहीं किया जा सकता है। लेकिन आप भाग्यशाली हैं क्योंकि हमने नीचे एक डाउनलोड लिंक प्रदान किया है।

दूसरे WhatsApp mods के तरह ही, FMWA में भी आपको original app’s functions और features के साथ कुछ additional features भी मिलते हैं। तो चलिए भी FMWhatsApp के बारे में अधिक जानते हैं।

बहुत से लोग सोचते हैं कि अगर वो FM WhatsApp APK का इस्तमाल करेंगे, तब उन्हें original WhatsApp से बैन भी किया जा सकता है। वैसे मेरे हिसाब से ये पूरी तरह से सही नहीं हैं। यदि आप FM WhatsApp APK का इस्तमाल सही ढंग से करें, तब आपको कभी भी बैन नहीं किया जाएगा।

FM Whatsapp का Full Form क्या है?

FM Whatsapp का फुल फॉर्म “Fouad Mokdad Whatsapp” हैं इस एप्प का नाम ऐसा इसलिए हैं क्योंकि इस एप्प का developer का नाम Fouad Mokdad हैं।

FM WhatsApp Features

अब चलिए FM WhatsApp Mod APK के कुछ महत्वपूर्ण features के बारे में जानते हैं…

1. Anti-Delete Messages

FM WhatsApp में Anti Delete Messages का एक बढ़िया फीचर उपलब्ध है। इस फीचर से आपको यह फायदा होगा कि अगर कोई आपको मैसेज करता है और फिर उसे डिलीट कर देता है तो भी वह Message आपके WhatsApp से Delete नहीं होगा।

2. Anti Delete Status

अगर आपका कोई फ्रेंड या रिलेटिव स्टोरी पोस्ट करता है और पोस्ट अपडेट हो जाने के बाद उसे डिलीट कर देता है तो भी आप उसके Delete किए हुए status को देख सकते हैं।

3. Media Sharing

इससे आप 60 से अधिक Photos को एक बार में Send कर सकते हैं। और Large Files को भी सेंड कर सकते हैं।

4. Hide Blue Tick

इसमें आप चैट में Blue Tick को Hide कर सकते हैं। मतलब अगर कोई आपको मेसेज करता है और आप चाहते हैं कि सेन्डर को पता भी न चले और आप उसके Message Read कर लें तो आप ब्लू टिक को हाईड कर सकते हैं।

5. Theam Change

अगर आप FM Whatsapp की Theme चेंज करना चाहते हैं तो आप मर्जी से थीम चेंज कर सकते हैं और Icon भी बदल सकते हैं।

6. Exclusive

इसमें आप 500 Contact का Broadcast बना सकते हैं। तथा बिना Number Save किये भी Message भेज सकते हैं। इसके साथ ही आप आसानी से 100 चैट को एक साथ pin कर सकते हैं। जो कि ऑफिसियल Whatsapp में नहीं होता।

7. Hide Typing & Recording

इस Mod App में आप टाइपिंग और ऑडियो रिकॉर्डिंग के विकल्प को छिपा सकते हैं जिससे सामने वाले को पता नहीं लगेगा कि आप कुछ टाइप कर रहे हैं।

8. Application Lock

FM WhatsApp में Lock करने का भी Option हैं आप Easily यहां से Application को Lock कर सकते हैं।

FM WhatsApp के Requirements

FM WhatsApp को अपने फ़ोन में डाउनलोड करने से पहले आपको नीचे दिए गये रिक्वायरमेंट को अवश्य पढ़ना होगा ताकि आपको डाउनलोड करते समय किसी भी error का सामना न करना पड़े।

Smartphoneआपके पास एक Android फ़ोन होना चाहिए जिसमे आप FM WhatsApp को डाउनलोड करके चला सके।
Mobile Numberआपके पास एक मोबाइल नंबर भी होना चाहिए जिसपर आप FM को इनस्टॉल करते समय इस्तेमाल कर सके।

FMWhatsApp Apk Latest Version (Info)

Version Namev16.50.0
App Size52.0 MB
Requires AndroidAndroid 4.0+
App NameFMWhatsApp
Root Required?No
Main Taskइसमें आपको बहुत से अलग और बेहतरीन Hidden Features मिलते हैं

FM Whatsapp में Account कैसे बनाये

आप चाहें तो भी FM Whatsapp में ऑफिसियल Whatsapp App की तरह की अकाउंट बना सकते हैं। अगर आपका पहले से अकाउंट बना हुआ है तो आपको उसी नंबर को FM व्हाट्सएप्प में डालकर वेरीफाई करना होता है।

और आपका अकाउंट क्रिएट हो जाता है या फ़िर FM व्हाट्सएप्प में अकाउंट क्रिएट करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करना है।

स्टेप 1- FM Whatsapp को ओपन करें और अपना मोबाइल नंबर डाले।

स्टेप 2- मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा जिसको डालकर वेरीफाई कर लेना है।

स्टेप 3- अब अपना नाम डालकर और बैकअप अकाउंट सेट करना है।

स्टेप 4- अब आप FM व्हाट्सएप्प यूज़ कर सकते हैं।

FM WhatsApp APK डाउनलोड करें v19.41.4 2024

आप FMWhatsApp APK नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है, इसके अलावा जब आपको एप को अपडेट करना हो तो भी आप इस पोस्ट के माध्यम से कर सकते है। 

Download FMWhatsApp v19.41.4 (Fouad Mods)

Download FMWhatsApp v19.35.12 (Fouad Mods)

Download FMWhatsApp v21.21 (HeyMods)

क्या FMWhatsApp Safe है?

जी नहीं, FMWhatsApp बिलकुल भी Safe नहीं है। इसमें किस प्रकार के कोड का इस्तमाल किया गया है इस विषय में हम यूज़र को कोई भी जानकारी नहीं है।

क्या FMWhatsApp, YoWhatsApp, Fouad WhatsApp, और WhatsApp Plus अलग अलग है?

जी हाँ ये सभी WhatsApp के अलग अलग Unofficial Variant हैं। यानी की इन apps में WhatsApp का कोड तो इस्तमाल किया गया है लेकिन उस कोड में बदलाव किए गए हैं, साथ में उसमें बहुत से नए फ़ीचर्ज़ भी शामिल किए गए हैं।

FM व्हाट्सएप अपडेट कैसे करे?

FMWhatsApp को अपडेट करने के लिए आपको App के setting पर जाकर update बटन पर क्लिक करना होगा। यदि कोई नया अप्डेट आया होगा तब वो अपने आप ही अप्डेट होने लगेगा।

आज आपने क्या सीखा?

जैसे जैसे WhatsApp mods की लोकप्रियता बढ़ रही है, ऐसे में कोई कारण ही नहीं की आप पुराने WhatsApp तक ही अपने को सीमित रखें। आप चाहें तो FMWhatsApp का इस्तमाल कर बहुत से नए बेहतरीन features का लाभ भी उठा सकते हैं। इन additional features का आप भरपूर फायिदा उठा सकते हैं।

आपको कैसे लगा ये FM WhatsApp? हमें ज़रूर बताएँ। साथ में अपने दोस्तों को भी बताएँ की आख़िर “FM WhatsApp कैसे डाउनलोड करे“। नीचे कॉमेंट सेक्शन में अपनी राय हमें ज़रूर बताएँ।

ऐसी ही अनोखी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर नियमित आते रहें। हमेशा आपको कुछ नया ज़रूर देखने को मिलेगा।

Leave a Comment

Comment (1)