QR Code वाला नया पैन पैन कार्ड बनाये! ऐसे करे PAN 2.0 Apply Online

Photo of author
Updated:

हाल ही में मैंने PAN 2.0 Apply किया था और सभी को PAN 2.0 कैसे बनाये जानना जरुरी है। पैन कार्ड के दुरुपयोग और नकली पैन कार्ड को रोकने के लिए भारत सरकार ने PAN 2.0 प्रोजेक्ट को 25 नवंबर 2024 में मंजुरी दी गई। न्यूज abp के अनुसार भारत सरकार इस प्रोजेक्ट के लिए 1435 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

जब लोगों को पता PAN 2.0 के बारे में पता चला, तो लोगों के मन में PAN 2.0 से संबधित काफी सारे सवाल उठने लगे। जैसे कि PAN 2.0 क्या है, PAN 2.0 कैसे अप्लाई करे, आदि। अगर आप भी इन सवालों के जवाब ढूंढ़ रहे है, तो यह लेख आपके लिए ही है, क्योंकि आज मैं आपको इस लेख में PAN 2.0 के बारे में कंप्लीट जानकारी बताने वाला हूं।

PAN 2.0 क्या है?

दरअसल पैन कार्ड के गलत उपयोग को रोकने तथा पैन कार्ड अधिक सिक्योर करने के लिए भारत सरकार द्वारा PAN 2.0 प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया। इस प्रोजेक्ट के तहत भारत सरकार नए पैन कार्ड PAN 2.0 जारी करेगी। यह पैन कार्ड पूरी तरह से पेपरलेस और ऑनलाइन प्रणाली पर आधारित है।

PAN 2.0 Kaise Banaye

हालांकि यह PAN 2.0 पहले से मौजुद PAN Card के समान ही है, लेकिन यह पुराने पैन कार्ड से काफी ज्यादा सिक्योर होगा। नए पैन कार्ड में एक क्यूआर कोड शामिल किया जाएगा।  इस क्यूआर कोड को अधिकृत सॉफ्टवेयर से स्कैन करके पैन कार्ड होल्डर की सारी जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकती है।

PAN 2.0 Kaise Apply Kare

आप एनएसडीएल  या यूटीआई टीआईएसएल पोर्टल पर जाकर अपना PAN 2.0 अप्लाई कर सकते है। दोनों पर अप्लाई करने की प्रोसेस एक समान है, इसलिए मैं आपको NSDL पोर्टल के माध्यम से PAN 2.0 बनवाने के लिए प्रोसेस बता रहा हूं।

PAN 2.0 Kaise Apply Kare

Step 1: सबसे पहले NSDL के पोर्टल पर जाएं।

Step 2: अब अपना पैन नंबर, आधार कार्ड नंबर और जन्म दिनांक डाले।

Step 3: सारी जानकारी भरने के बाद Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 4: अगले पेज में आपको अपनी जानकारी देखने को मिलेगी। गलत इन्फोर्मेशन होने पर आप उसे अपडेट कर सकते हैं।

Step 5: सारी इन्फोर्मेशन चैक करने के बाद OTP प्राप्त करने का तरीका सेलेक्ट करके Generate OTP पर क्लिक करें।

Step 6: अब 10 मिनट के अंदर आपको एक ऑटीपी आएगा। उसे पॉर्टल पर दर्ज करें।

Step 7: इसके बाद फिजिकल पैन कार्ड प्राप्त करने के लिए 50 रुपये का भुगतान करें।

सफलतापूर्वक भुगतान करने के 30 मिनट के अंदर आपके ई-मेल पर ई-पैन आ जाएगा। अगर आपको अपनी ई-मेल पर ई-पैन नहीं मिलता है, तो आप [email protected] पर संपर्क कर सकते है। नया पैन कार्ड आवेदन करने के 20 दिनों के भीतर भेज दिया जाएगा।

NOTE: ई-पैन बनवाने के लिए आपको किसी प्रकार का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन अगर आप फिजिकली पैन कार्ड प्राप्त करना चाहते है, तो उसके लिए आपको 50 रुपये का भुगतान करना पड़ता है।

FAQs – PAN 2.0 Kaise Banaye

क्या पुराना पैन कार्ड अमान्य हो जाएगा?

नहीं, पुराना पैन कार्ड अमान्य नहीं होगा। आप पुराने पैन कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते है।

PAN 2.0 बनवाने के लिए कितने रुपये लगेंगे?

ई-पैन के लिए आपको कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन फिजिकली पैन कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको 50 रुपये जमा करने होगें।

नया पैन कार्ड कितने दिनों में मिल जाएगा?

ई-पैन कार्ड आवेदन करने के 30 मिनट के अंदर ई-मेल के माध्यम से मिल जाता है। वहीं अगर आपने फिजकली पैन कार्ड के लिए आवेदन किया है, तो आवेदन करने के 20 दिनों के भीतर फिजिकल पैन कार्ड आपको मिल जाएगा।

निष्कर्ष

आज हमने इस लेख में PAN 2.0 Apply Kaise Kare के बारे में कंप्लीट जानकारी प्राप्त की। अगर अभी भी आपके मन PAN 2.0 से संबधित कोई प्रश्न है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से बेझिझक पूंछ सकते है। इसके अलावा इंटरनेट पर PAN 2.0 को लेकर काफी सारी अफवाहे भी चल रही है, तो उनसे भी सावधान रहें।

Leave a Comment