Organic Traffic

Organic Traffic ऐसे traffic को कहा जाता है जो की search engine result से Organically ही आपके पास आए। इस प्रकार की Traffic काफ़ी ज़्यादा Unique Traffic होती है क्यूँकि इसमें किसी प्रकार का निवेश नहीं किया जाता है blog पर traffic लाने के लिए। ये पूरी तरह से स्वतः ही आती है यदि आपका Content Google के SERP पर rank करता है तब।

आसान भाषा में कहें तब आप organic traffic को direct search से आने वाली Traffic समझ सकते हैं।

उदाहरण के लिए, जब एक user search करता है किसी topic को Google या किसी दूसरे Search engine का इस्तमाल कर तब वो User जब किसी Blog या Website पर जाता है, ऐसे में उस Blog या Website के लिए यह User एक organic traffic समझा जाएगा।

Organic traffic ज़्यादातर अलग अलग Sources से आते हैं जैसे की Google, Bing, और Yahoo। वहीं जब कोई Webmaster अपने Website या Blog की Organic Traffic को बढ़ाने की कोशिश करते हैं तब उस प्रक्रिया को SEO या “Search Engine optimization” कहा जाता है।

SEO ओर कुछ नहीं बल्कि किसी website या blog के organic traffic को बेहतर बनाने को कहा जाता है। चूँकि ये free है इसलिए सभी Webmaster को अपने blog को popular करने के लिए ज़्यादा focus Organic Traffic पर ही देते हैं।

Organic Traffic का महत्व?

Organic traffic सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण Traffic हैं जो की किसी Blog या Website के पास जाता है Search Engine से। Organic traffic को ज़्यादा beneficial बताया जाता है paid और social media traffic की तुलना में।

  • Organic traffic से Site के Visitors की संख्या में इज़ाफ़ा होता है।
  • ये एक प्रकार का long-term traffic है।
  • यह traffic build करता है trustworthiness वो भी webpage और customers के बीच में।
  • Organic traffic काफ़ी ज़्यादा cost-effective होती है।
  • यह साइट पर high conversion rate लाता है।
  • इस प्रकार के Traffic से आपकी Brand Loyalty में वृद्धि होती है।
  • ये आपके Blog या website को competitive sustainable advantages प्रदान करता है।

Organic Traffic कैसे पाएँ?

अगर आप अपने Website पर Organic Traffic लाना चाहते हैं तब आपो नीचे बताए गए steps का पालन करना होगा। क्यूँकि इससे ही आप बधिया results प्राप्त कर सकते हैं।

Organic Traffic पाने के लिए, आपको सबसे पहले अपने Blog के content को Optimize करना होगा।

आसान भाषा में कहें तब, आपको ये ज़रूर से समझ आ गया होगा की SEO बहुत ही महत्वपूर्ण चीज़ होती है बेहतर organic traffic पाने के लिए आपके blogger websites के लिए।

साथ में आपको अपने Blog पर regular content publish करना होता है।

अगर आप Organic Traffic पाना चाहें तब आपको Long Tail Keywords पर ज़्यादा Focus करना पड़ेगा।

साथ में आपको अपने Content को Share करना पड़ेगा दूसरे social media platforms में क्यूँकि बहुत बार social media से हमें अच्छा organic traffic मिलता है।

Paid Traffic और Organic Traffic में क्या अंतर है?

दोनों paid और organic traffic में काफ़ी ज़्यादा अंतर होता है। इसे समझने के लिए आपको नीचे के points पर ध्यान देना होगा।

Paid traffic ऐसी traffic होती है जिसके लिए आपको पैसों का भुक्तान करना पड़ता है। वहीं Organic Traffic के लिए आपको किसी तरह की कोई खर्च नहीं करना होता है।

जहां Paid traffic आपके Site और Audience के बीच में किसी प्रकार की कोई trustworthiness पैदा नहीं करता है, वहीं लेकिन Organic Traffic से Site और Audience के बीच में trustworthiness पैदा होती है।

जहां Paid traffic लम्बे समय में आपके Website के स्वास्थ्य के लिए उचित नहीं है वहीं Organic Traffic हमेशा आपके Website के लिए काफ़ी फ़ायेदे मंद होती है।

क्यूँ Organic Traffic बेहतर होती है Paid Traffic की तुलना में?

Organic Traffic हमेशा बेहतर होती है Paid Traffic की तुलना में क्यूँकि Paid Traffic में लोगों का Trust नहीं होता है इसलिए लम्बे समय में ये आपको नुक़सान ही प्रदान करती है।

वहीं Organic Traffic में आपको भले ही देर में सफलता मिलती है वो भी धीरे धीरे लेकिन ये आपके Website की Brand और Authority के लिए काफ़ी अच्छी है। इस Traffic पर Users का भरोसा होता है।

क्या Organic Traffic ज़रूरी है?

Organic traffic बहुत ही ज़्यादा ज़रूरी है आपके Blog के growth के लिए। ऐसा इसलिए क्यूँकि ये आपके Blog के audience को target करता है जो की Webmaster को मदद प्रदान करती है उनके Customers को बेहतर रूप से समझने के लिए और उनकी ज़रूरतों को पूर्ण करने के लिए।

« Back to Wiki Index