SDRAM [Synchronous Dynamic Random Access Memory]

SDRAM असल में एक improvement है मेह्जुदा standard DRAM की क्यूंकि ये data को retrieve करता है alternately वो भी दो sets की memory के बिच में. ये दूर करती है किसी भी प्रकार की delay यदि कोई उत्पन्न होती है जब एक bank की memory addresses को shut down किया जाता है वहीँ दुसरे को तुरंत ही तैयार भी किया जाता है reading करने के लिए.

SDRAM का Full-Form होता है “Synchronous Dynamic Random Access Memory.”

इसे “Synchronous” DRAM इसलिए कहा जाता है क्यूंकि इसमें memory synchronized होती है clock speed के साथ जो की computer के CPU bus speed के लिए optimized होता है. जितनी faster होगी bus speed, उतनी ही तेज होगी SDRAM भी.

SDRAM speed को measure किया जाता है Megahertz में, जो की इसे काफ़ी आसान बनाता है तुलना करने के लिए processor की bus speed के साथ memory के speed को.

« Back to Wiki Index