UDDI का Full-Form होता है “Universal Description Discovery and Integration.” UDDI एक ऐसी protocol होती है जो की allow करती है businesses को promote, use, और share करने के लिए services को वो भी Internet में. ये एक OASIS Standard ही है, जिसे की support किया जाता है काफी सारे major technology companies के द्वारा. इनके Members में शामिल हैं Microsoft, Cisco, Oracle, Avaya, Sun Microsystems, और दुसरे.
ये UDDI protocol serve करती हैं एक foundational tool के तोर पर जो की allow करती हैं businesses को एक दुसरे को ढूंड पाने के लिए और साथ में जिससे की वो transactions को quickly और easily complete कर सकें. Companies जो की इस्तमाल करते हैं UDDI protocol को वो अपने market reach को extend कर सकते हैं और साथ में नए customers ढूंड भी सकते हैं दुसरे businesses के जो की offer करते हैं useful services उन्हें. क्यूंकि UDDI इस्तमाल करती हैं एक standard format वो भी business services को describe करने के लिए, इसलिए ये आसान होता है की search करना और useful services ढूंडना जिन्हें की दुसरे businesses के द्वारा offer किया जाता है.