Web Hosting

Web Hosting एक प्रकार की ऐसी online service है जो की आपके Website को एक stable और secure storage प्रदान करती है।

ये एक ऐसी जगह है जहां पर की आप अपने Website को Store करते हैं Online। इससे Internet Users भी आपके Website को access कर सकते हैं। ऐसे समय में ये hosting service ही आपके Site को एक storage प्रदान करती है जिसे की आपके Website smoothly काम कर सके।

जब कोई User टाइप करता है आपके Website का नाम फिर आपका website name convert होता है एक IP address में। ये IP address को access करना काफ़ी ज़्यादा मुश्किल है internet users के लिए, यही कारण है की जब web hosting convert करता है इस IP address को आपके website के domain name में।

Web Hosting एक वो Service है जो की आपके Site को Storage प्रदान करती है। अलग अलग hosting plans अलग अलग storage capacities प्रदान करते हैं।

Web Hosting के प्रकार?

चूँकि Internet में महजूद websites एक दूसरे से काफ़ी ज़्यादा भिन्न होते हैं इसलिए hosting provider company भी अलग अलग ज़रूरत के हिसाब से अलग अलग hosting services प्रदान करती है। वैसे चार तरह के मुख्य Web Hosting के प्रकार होते हैं।

1#. Shared Hosting 

Shared hosting एक cost effective (खिफ़ायती) hosting service है जिसे की company द्वारा प्रदान किया जाता है। छोटे websites के लिए ये hosting service सबसे perfect होती है। वहीं सबसे बढ़िया चीज़ यह है की आप एक ही Server में multiple websites को host करे सकते हैं।

2#. VPS Hosting 

VPS Hosting जैसे की ये term “VPS” से मालूम पड़ता है की यह है virtual private server। ये hosting service काफ़ी ज़्यादा बेहतर है shared hosting की तुलना में। वहीं इस hosting service, में एक server को divide कर दिया जाता है कई सारे virtual servers में।

3#. WordPress Hosting 

WordPress Hosting भी एक अलग प्रकार की hosting service होती है जो की आपके content को manages करती है एक management team के हिसाब से। ये hosting service असल में WordPress users के लिए ही होती है।

4#. Dedicated Hosting 

Dedicated hosting एक ऐसी hosting होती है जो की ख़ास तोर से आपके ज़रूरतों के हिसाब से custom की गयी होती है। इसलिए Dedicated Hosting को सबसे बेहतरीन Hosting बताया गया है।

Web Hosting कैसे ढूंढे?

यदि आप भी Web Hosting की तलाश में है तब चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है क्यूँकि आप भी नीचे बताए गए steps का पालन कर आसानी से अपने Website के लिए एक बढ़िया Web Hosting चुन सकते हैं।

Step.1  सबसे पहले आपको अपने Wesbite के लिए एक domain name ख़रीदना होगा।

Step.2  फिर उस domain name को ख़रीदने के बाद, आपको उसे एक Hosting Service के साथ Merge करना होगा।

Step.3 Best Web Hosting ख़रीदने के लिए आपको Google में Search करना होगा और दूसरे Users के reviews पढ़ने होंगे। इससे आपको एक अंदाज़ा लग जाएगा की कौन सा Web Hosting सबसे बढ़िया है।

Step.4 एक बार आपके बधिया सा Web Hosting Plan ख़रीद लिया फिर आप अपने लिए एक Website आसानी से बना सकते हैं।

सबसे बेहतर Web Hosting कौन सी है?

वैसे तो बहुत से hosting service provider company हैं जो की best hosting plan प्रदान करते हैं वो भी affordable price में।

लेकिन सभी hosting provider companies में मुझे सबसे ज़्यादा पसंद हैं Hostinger, Bluehost, Hostgator इत्यादि क्यूँकि ये कई वर्षों से यही काम कर रहे हैं। और इनकी Support team भी काफ़ी ज़्यादा badhiya है।

Web Hosting का Price कितना है?

Web Hosting का Price एक समान नहीं होता है क्यूँकि अलग अलग Hosting Service में आपको अलग अलग फायेदे मिलते हैं। इसलिए Web Hosting का price भी भिन्न होता है।

आपको अपने ज़रूरत के हिसाब से अपने लिए Web Hosting Plan का चुनाव करना चाहिए। वैसे ये Price Rs. 250 से Rs.2000 तक ही सकता है प्रतिमाह।

Beginners के लिए कौन सी Web Hosting सबसे अच्छी है?

यदि आप एक beginner हो और अपने नए Blog की शुरूवात किया हुआ है तब आपको Web Hosting में ज़्यादा Invest करने की कोई भी ज़रूरत नहीं है। आप एक Beginner Plan के साथ जा सकते हो।

सभ hosting provider company प्रायः एक समान ही Plans आपको बेचती है। आप review के आधार पर एक का चुनाव कर सकते हो।

« Back to Wiki Index