Web Mention एक प्रकार की Backlink है। ये असल में एक recommendation है W3C के द्वारा या यूँ कहे की यह एक standard है W3C की।
जब एक website link होती है Webmentions के साथ फिर ये describe करती है एक simple protocol वो भी linked website के साथ।
Web mentions act करते हैं बतोर information। Web mention किसी दूसरे Websites के URLs को link नहीं करती है।
आसान भाषा में समझे तब, वेब मेन्शन को आप एक प्रकार का Backlink समझ सकते हैं। लेकिन web mention किसी दूसरे Websites को किसी प्रकार से कोई URL या link प्रदान नहीं करती है।
Web Mentions को सबसे पहले कब Publish किया गया था?
Web mention को सबसे पहले 2 January 2016 में बतौर W3C working draft publish किया गया था। Web mention को develop किया गया था IndieWebCamp के एक community के द्वारा। वहीं एक वर्ष बाद web mention को convert कर दिया गया W3C working draft से W3C recommendation में।
Web Mentions कैसे काम करता है?
Web Mention आपको केवल दूसरे Websites की information प्रदान करता है, जिसका मतलब ये है की ये आपको कुछ ऐसे Information प्रदान करता है जैसे की name of the author, publisher, website owners और कुछ आपके content के बारे में अच्छी चीजें।
वहीं Web mentions आपको जो भी information प्रदान करता है वो अक्सर एक से दो lines की ही होती है।
जब कोई एक प्रसिद्ध blog mention करता है एक नए Blogger की Website का नाम अपने Blog पर, तब Viewers की attention सच में इस नए Blogger की Website के तरफ़ जाती ही है। क्यूँकि एक पहले से प्रसिद्ध Blogger ने एक नए Blog के बारे में कुछ अच्छा बताया है।
यही कारण है की Web mention को बहुत ही ज़्यादा महत्वपूर्ण SEO Tool माना गया है। Web Mention सच में नए Bloggers को शुरूवती तोर में Traffic पाने में काफ़ी मदद प्रदान करता है।
SEO में Web Mention की क्या आवस्यकता है?
अब जब आपको ये मालूम पड़ गया है की web mention क्या है, अब आप सोच रहे होंगे की Web Mention ओर कुछ नहीं बल्कि एक प्रकार का Backlink ही होती है।
ये पूरी तरीक़े से सच नहीं है क्यूँकि भले ही ये एक Backlink के तरह प्रतीत होता है लेकिन जो Function ये perform करता है वो बहुत ही ज़्यादा अलग होती है Backlinks की तुलना में।
Web Mentions काफ़ी ज़्यादा महत्वपूर्ण होती है एक Website के लिए क्यूँकि Google खुद से इन्हें अपने crawlers से Crawl नहीं कर सकती है।
दूसरे Website को Information प्रदान कर web mentions सच में कई नए blogs की Traffic को बढ़ाने में मदद करती है। ऐसे में अगर कोई website owner अपने blog पर traffic लाना चाहता है तब उसे दूसरे popular bloggers के साथ मिलकर collaborate करना होगा।
इस प्रकार से न केवल आप अपने Blog पर Traffic ला सकते हैं इसके साथ आपके नए Blog को Google भी पसंद करने लगेगी।
Web Mention के क्या फायदे हैं?
अब चलिए Web Mentions के फायदों के बारे में जानते हैं।
- Web Mention एक प्रकार की free backlink service होती है। क्यूँकि Web mentions आती है high quality backlinks के अंतर्गत। इसलिए web mention के ज़रिए आप आसानी से Free traffic पा सकते हैं अपने Website पर।
- Web mention आपकी मदद करती है readers को followers में तब्दील होने में।
- इस web mention की मदद से website owners दूसरे Popular Bloggers के साथ अच्छा रिश्ता बना सकते हैं।
- अगर आप एक नए Blogger को या आपकी Website नयी है तब आप वेब मेन्शन के ज़रिए अपने Content को आसानी से Index कर सकते हैं और साथ में Fast भी।
- Web mention नए website owners की मदद करती है एक branded website बनाने में।
- वहीं Web Mention से आपकी Bounce rate भी काफ़ी कम होती है।
Web Mention की कमियां क्या हैं?
इस बात में कोई दोराहे नहीं है की web mention से सभी को काफ़ी ज़्यादा लाभ है लेकिन इसके साथ साथ हमें इसकी कमियों के बारे में भी मालूम होना चाहिए।
- चूँकि Webmention में किसी प्रकार की कोई Link का इस्तमाल नहीं होता है इसलिए Visitors अक्सर Confuse हो जाते हैं समान नाम Website के से।
- कुछ सामान्य में bloggers को अच्छी conversion rate भी प्राप्त नहीं होती है।