Widgets

Widgets की परिभाषा अलग अलग हो सकती है, यानी की यह एक इंसान से दूसरे इंसान के लिए अलग हो सकती है। कुछ लोग widgets को एक general term के तोर पर मानते हैं एक small gadget या device के लिए।

वहीं कुछ widgets को एक छोटे application की तरह मानते हैं जिन्हें की widgets hosts पर place किया जाता है जैसे की home screen और lock screen की तरह।

Widgets Definition in Computer

Widgets को आप एक “At a glance” feature मान सकते हैं एक App का जो की users को ये सुविधा प्रदान करते हैं की वो आसानी से Application को home screen से ही इस्तमाल कर सकते हैं।

Widgets सच में App का इस्तमाल करना काफ़ी easy और fast बना देते हैं क्यूँकि ये प्रदान करते हैं Apps shortcuts और वो shortcuts काफ़ी ज़्यादा customizable होते हैं।

Users चाहें तो अपने device के home screen को आसानी से customize कर सकते हैं।

लेकिन overall widgets का ये काम है की वो ज़रूर से किसी Application द्वारा प्रदान किए गए ज़रूरी Data को सम्भाल के रखना चाहिए।

Widgets के उदाहरण की बात करें तब Google का mic icon और bar of google, watch, और weather icon इसमें शामिल हैं। क्यूँकि ये widget अधिकतर Device में इस्तमाल किए जाते हैं।

Widgets Definition in WordPress

WordPress के हिसाब से Widgets उन tools या contents को कहा जाता है जिनका इस्तमाल एक website या blog में किया जाता है उसे customize करने के लिए वो भी एक बेहतर तरीक़े से। असल में यह एक fancy term होता है इस शब्द को नाम प्रदान करने के लिए।

यदि आप इन widgets का इस्तमाल करते हैं तब आप आसानी से अपने Website या Blog के sidebar(s) और footer से add, arrange, और remove इत्यादि कर सकते हैं।

उम्मीद है कि आपको अब Widgets का असली मतलब समझ में आ रहा होगा। ऐसे में अगर आप चाहते हैं अपने sidebar(s) और footer को customize करना तब आपको ज़रूर से widgets की मदद लेनी ही चाहिए।

Widgets का उपयोग करने का उद्देश्य क्या है?

Widgets का उपयोग करना और उसका उद्देश काफ़ी simple है। इसका मुख्य उद्देस्य है applications की easy accessibility

Widgets सच में applications का इस्तमाल करना काफ़ी आसान और convenient बना देते हैं।

Widgets के इस्तमाल से, कोई भी आसानी से multitasking कर सकता है। वैसे तो data और functionalities बड़ी ही आसानी से secure हो जाते हैं widgets में। इसलिए कोई चाहे तो widgets का इस्तमाल अपने Home Screen को customize करना के लिए कर सकता है।

Widgets के बारे में इतना बढ़िया क्या है?

ज़्यादातर लोगों का मानना है की Widgets के बारे में इतना बढ़िया क्या है और इसकी इतनी चर्चा क्यूँ है।

इसका जवाब काफ़ी ज़्यादा आसान है वो ये की Widgets कोई बड़ा काम नहीं करता है लेकिन ये Users के लिए Device को ज़्यादा useful और productive बना देता है।

इन widgets की मदद से, कोई बड़ी ही आसानी से अपने सभी Tasks को पूर्ण कर सकता है। यह न केवल काम पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है बल्कि त्वरित अनुस्मारक भी देता है।

Widgets वो भी एक To-do list App या calendars का इस्तमाल किया जाता है work और events के बारे में quick reminders प्राप्त करने के लिए।

क्या Widgets से बैटरी ख़त्म हो जाती है?

ज़्यादातर Cases में widgets आपके Device की Battery को drain नहीं करता है। लेकिन अगर आपके Device का Battery Drain होता है किसी Application के widget से तब आपको उस Application का Widget नहीं इस्तमाल करना चाहिए।

लेकिन ऐसा काफ़ी कम देखा गया है की कोई Widget आपके Battery को ख़त्म कर रहा हो।

क्या Widgets हमारे Phone को Slow कर देते हैं?

जी नहीं, widgets कभी भी आपके Phone को Slower नहीं करते हैं लेकिन हाँ इससे आपका productivity ज़रूर से बढ़ जाता है क्यूँकि ये आपको offer करती है easy accessibility वो भी सभी devices को।

लोग चाहें तो अपने home screen और lock screen को customize कर सकते हैं अपने हिसाब से। अगर वो अच्छे और useful widgets का इस्तमाल करते हैं अपने home screen में तब उनका phone कभी भी slower नहीं होगा।

क्या Widgets को Delete किया जा सकता है?

जी हाँ, Widgets को Delete किया जा सकता है। कोई भी User अपने मन मुताबिक़ widgets को customize कर सकता है। इसका मतलब है की वो widgets को आसानी से अपने Screens से हटा सकता है जैसा वो चाहें।

अगर कोई किसी Widget को delete करना चाहें तब उसे उस Widget के ऊपर एक Long Press करना होगा उसके बाद वो उस Widget को Delete कर सकता है।

इसके बाद वो Widget Bin में चला जाता है। जब एक user किसी Widget को एक drain में भेजता है, तब वो widget आने आप ही कुछ समय के बाद delete हो जाता है।

« Back to Wiki Index