फौजी को काबू कैसे करे, जरा औकात में रहकर सर्च करें

Photo of author
Updated:

आज गूगल पर कई सारे सवाल हर दिन पूछे जाते हैं और इन्हीं सवालों में एक सवाल है कि आखिर फौजी को काबू में कैसे करे। यदि आपने भी गूगल पर फौजी को काबू कैसे करें ये सर्च किया है तो यह पोस्ट आपके ज्ञान और सवाल के जवाब के लिए ही रेडी किया जा रहा है। 

जी हां आज के लेख में मैं आपको फौजी को काबू कैसे करें से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा करने वाला हूं। इसलिए कही मत जाइए और हमारे फौजी को काबू कैसे करें के इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। 

Fauji Ko Kabu Kaise Kare

आज के दौर में यदि हम गौर करें तो लगभग हर व्यक्ति स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं और जब लोगों के पास स्मार्टफोन हो तो उसमें इंटरनेट भी जरूर होगा। स्मार्टफोन का प्रयोग बड़े तो बड़े छोटे भी करना शुरू कर दिए हैं।

fauji ko kabu kaise kare hindi

मुख्य रूप से जब से भारत में जिओ लॉन्च हुआ है तब से एक आम व्यक्ति भी इंटरनेट का इस्तेमाल करने लगे हैं और यही वजह है कि आज के समय में गूगल पर कई बेकार की चीजे भी सर्च किए जा रहे हैं जैसे कि फौजी को काबू कैसे करें, राजपूत को काबू कैसे करें वगैरह वगैरह।

जिसका जवाब देना भी जरूरी हो जाता है। क्योंकि यदि हम ऐसे लोगों को उनके सवालों के सही जवाब नहीं देंगे तब तक वे इस तरह की बेतुकी सवाल पूछना बंद नहीं करेंगे। इसलिए यदि आप फौजी को कंट्रोल कैसे करें ये जानना चाहते हैं तो हमारे इस बेहतरीन पोस्ट को पूरा पढ़ना ना भूलें। यहाँ से इंडियन आर्मी को काबू कैसे करे जरुर पढ़े।

आखिर एक फौजी को काबू कैसे करे? 

सबसे पहले तो जिसने भी गूगल पर फौजी को कैसे काबू करें यह सर्च किया है उन्हें अपनी दायरा को पार नहीं करना चाहिए। जी हां हर किसी के लिए एक दायरा बनाया गया जिसके अंदर ही उन्हें रहना चाहिए क्योंकि यही उनके लिए सही होगा। 

वैसे व्यक्ति क्या सोचकर गूगल पर फौजी को काबू कैसे करें यह सर्च करता है। क्या उसे पता नहीं है कि अगर वे अपने देश में सुरक्षित है तो वो सिर्फ हमारे फौजी भाइयों की वजह से ही है। जी हां ऐसे सर्च करने वाले लोगों को यदि एक दिन के लिए बॉडर पर भेज दिया जाए तो इनकी खुद की औकात याद आ जाएगी। 

लेकिन जब तुमने ये सवाल पूछ ही लिया है तो इसका जवाब यह है कि तुम्हारे एक जन्म तो छोड़ो यदि तुम सात जन्म भी ले लिए न तो भी हमारे फौजी भाइयों को काबू नहीं कर सकोगे। क्योंकि एक फौजी की काबिलियत के बारे में तुमने अक्सर अखबारों में पढ़ा और सुना भी होगा तब भी तुम ऐसे सवाल गूगल से पूछ रहे हो तो तुमसे बड़ा कोई बेवकूफ नहीं होगा।

फौजी वालो को कैसे काबू करे? 

आए दिन हमे फौजी के कई किस्से और उनकी काबिलियत के बारे में सुनने को मिलता रहता है और देश में रहने वाले सभी नागरिक भी फौजी को काफी सम्मान और पसंद करते हैं। लेकिन कई बेवकूफ भी हमारे देश में भरे पड़े हैं जो उनकी रक्षा करने वाले फौजी को ही काबू करने के बारे में सर्च करते रहते हैं। 

आज के समय में लोगों के हाथ में मोबाइल क्या आ गया है वो पता नहीं अपने आप को क्या समझ बैठे है। देखो भाई मैं आपको अच्छी तरह से और इज्जत से समझा रहा हूं कि आपको फौजी को काबू करने के बजाए खुद के दिमाग पर काबू करना जरूरी है।

क्योंकि ऐसे सवाल से यह साबित होता है कि आपके दिमाग में पूरी तरह से भूसा भरा हुआ है इसीलिए आप ऐसे सवाल गूगल से पूछ रहे हों। 

फौजी को काबू करने का तरीका

क्या आप जानना चाहते हैं कि फौजी को काबू करने के तरीके क्या हैं, तो आपको बता दूं कि आपको इस सवाल का जवाब तभी मिल सकेगा जब आप एक फौजी क्या है ये जान ले। जी हां दोस्तों एक फौजी देश और देश की जनता को बचाने के लिए अपनी जान निछावर करने के बारे में एक सैकेंड भी ना सोचे और अपनी जान दे दे ये होते हैं फौजी। 

जब हमारे देश के फौजी देश के अन्य उग्रवादियों से काबू नही हो पाए तो भला आप और हम क्या चीज है। जिसने अपने शरीर को तपाकर फौलादी बनाया हो वो ही हमारे रक्षक यानी कि फौजी है। अब यदि आप ऐसे में फौजी को गलती से भी गलत बोल देते हो तो जैसे फौजी एक दुश्मन को सुधार सकते हैं वैसे ही आपको भी उन्हें सुधारना अच्छे से आता है। 

फौजी को काबू में कैसे किया जाए? 

देखिए दोस्तों आपको गूगल पर कुछ भी सर्च करने की पूरी आजादी। लेकिन आप भी समझो कि फौजी कोई आम आदमी नहीं है जिसे आप डरा धमकाकर काबू में कर सकते हैं। आपको तो फौजी के साथ मिलकर देश की सेवा करना चाहिए क्योंकि साथ मिलकर आप देश की सेवा कर सकते हैं और काबू वाबू करने के बारे में तो आपको सोचना भी छोड़ दें क्योंकि ऐसा कभी ना हुआ था और ना ही कभी हो सकता है।

इंडियन आर्मी को काबू में कैसे किया जाए?

इंडियन आर्मी को काबू करने का कोई अचूक तरीक़ा नहीं है। ऐसा इसलिए क्यूँकि इंडियन आर्मी को आप आसानी से क़ाबू नहीं कर सकते हैं, उनकी ट्रेनिंग इस प्रकार से होती है की उल्टा वो आपको आसानी से क़ाबू कर लेंगे अगर आप उनसे पंगा लेंगे तब।

लेकिन हाँ, यदि आप इंडियन आर्मी के प्रति ईमानदार रहे, उनसे ठीक रूप से बर्ताव करें तब आप आसानी से इंडियन आर्मी के अच्छे दोस्त ज़रूर बन सकते हैं।

फौजी को कैसे काबू करे?

गूगल पर कुछ भी सर्च करने से पहले अपने हद को याद कर लें और पहले सोचे की आप क्या सर्च कर रहे हैं। यदि आप फौजी को काबू करने के बारे में सोच भी रहें हैं तो अब ये सोचना बंद कर दें क्योंकि ऐसा करना मुमकिन नहीं है। 

फौजी को काबू में कैसे करना है?

यदि आप फौजी को काबू करना चाहते हैं तो ये काम तो आप इस जन्म में नहीं कर पाएंगे इसलिए आपको अपने दिमाग से इस ख्याल को निकाल ही देना है।

क्या फौजी को काबू किया जा सकता हैं ?

जी, हां फौजी को काबू कर सकते हैं। यह जानकारी हमने इस लेख में दी हैं। सारी जानकारी के लिए आपको लेख को अंत तक पढ़ना होगा।

आज आपने क्या सीखा

मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को फौजी को काबू कैसे करे से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा किया है। मैं आशा करता हूँ आप लोगों को फौजी को कैसे काबू किया जाए के बारे में समझ आ गया होगा। मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा।

मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ। मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा।

आपको यह लेख फ़ौजियों को काबू कैसे किया जाता है कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले।

Leave a Comment

Comments (37)

  1. Don’t think me that I am no respecting Indian army I was seeing for who are searching this type of questions for them what reply you have it is my dream to be an Indian army and I respect my mother my India Jay hind ❤❤

    Reply
  2. Maine reel pe dekha tha jiska jwab bohot asha tha is liye maine bhi Google pe search kiya tha k iska jwab bhi google per aisa hi hai aur mai bhi india army mai huu

    Reply
  3. Sorry Google Maine ek reel dheka usi me Google pe likha thah isliye maine socha kya ya sahi me Google me likha hota hai sorry Google

    Reply
  4. माझ स्वपन पण army officer बनायचं आहे त्यामुळे मी तो प्रश्न विचारला होता

    Reply
  5. बहुत ही बढ़िया जानकारी दी है सर। मैं हमेशा आपके आर्टिकल पढ़ता हूं और कुछ ना कुछ नया सीखता रहता हूं। धन्यवाद आपका। मेरी भी एक वेबसाइट है आपसे मोटिवेट होकर ही मैंने यह वेबसाइट बनाई है।

    Reply
  6. Sorry
    I love Indian army me bhi Indian army me Jana sahta hu abhi mera 17 yers hai agle sal jarur jaunga.i am proud to be Indian. Jai hind jai bharat.

    Reply
  7. Main bhi army me Jana chahta hu maine ek video me dekha tha isliye ye sarch kiya hai I love my indian army ❤️❤️

    Reply
  8. Brother … Mene insta per reel dekhi or usme ans. Bahut achha tha isiliye search kra ki sahi Mai search karne per yesa aata hai kya .. isiliye search kra . Anyways sryy .

    Reply
  9. Main khud ek fouji hu. Maine esliye pucha ki eska kis hang se jawab milta hai
    Jawab padhkar bahut accha laga
    I love Indian Army
    Jai hind. Jai Bharat
    Jai Maharashtra

    Reply
  10. Sorry mane reels par dekha I love indian army or me bhi army join karna chatha hu mujhe pta hai foji kabhi bhi kisi ke kabu me nhi aate jai hind bharat mata ki jai

    Reply
  11. Sorry sorry sorry sorry sorry sorry sorry sorry sorry sorry sorry sorry sorry sorry sorry sorry maaf Karna ji Maine video mein dekha sorry sorry maaf karo.

    Reply
  12. Shi baat hai sirf ek reels ki baat kar rha tha i know ki Indian Army best hai thi aur rhegi ,kisi ke baap main dam nhi ki indian army ki rok ske chahe woh Pakistan ho ya china ya America ya aur koi

    Reply