आखिर गूगल प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करे? आपके एंड्राइड smartphone में Play Store frequently update होता है, जो की एक बहुत ही बड़ा news है. लेकिन जो बुरी खबर है वो ये की ये कुछ लोगों के लिए 1 सप्ताह होता है तो कुछ के लिए कुछ महीने.
ऐसा इसलिए क्यूंकि Updates अलग अलग devices में अलग अलग समय में आता है. लेकिन ये बात है की इसकी basic functionality कभी भी नहीं बदलती है इसलिए अगर आप एक older version का इस्तमाल कर रहे हैं तब इसमें कुछ भी गलत बात नहीं है।
लेकिन मुझे पता है की हम सभी को हमेशा latest version की तड़प हमेशा से रहती है. इसलिए हम ऐसे tips और tricks के तलाश में रहते हैं जैसे के गूगल प्ले स्टोर को अपडेट कैसे करे और डाउनलोड कैसे करे. तो चलिए जानते हैं ये कैसे किया जाता है?
गूगल प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करे
अगर आपके smartphone में Playstore नहीं है और आप उसे Download करना चाहते हैं तब आप नीचे बताये गए steps का पालन कर ऐसा कर सकते हैं।
हमेशा कोशिश करें की Google Play Store की latest version ही download करें. इसके लिए –
- आपको पहले अपना Google Play Store app open करना होगा.
- उसके बाद settings को open करना होगा.
- ऐसा करने से आपको bottom में, उस app की “Build number” देख सकते हैं, जिससे उस Play Store की version के विषय में आपको मालूम पड़ेगा.
Update या Download करने से पहले ये ध्यान रखें की आपका mobile Os compatible होगा या नहीं Playstore के साथ. अक्सर ये compatible होता है अगर आप नए mobile या Os का इस्तमाल कर रहे हो तब।
यदि आप APK के द्वारा Google Play Store Download करना चाहते हैं तब
ये Google Play Store APK format में भी आता है download करने के लिए किसी दुसरे Android app के तरह. यहाँ पर में कुछ tips देने की कोशिश कर रहा हूँ :
1. केवल trusted sources से ही Play Store की APKs को downlaod करें (जैसे की बड़े Android blogs, tech blogs, trusted people social media में, इत्यदि). यदि आप किसी untrustworthy sources से download करेंगे तब इससे आपके Mobile को खतरा भी हो सकता है।
2. इन .APK को आप अपने mobile या computer में download कर सकते हैं. लेकिन याद करके आपको उन APK files को किसी device जहाँ आप याद कर सकें की आपने इसे download किया था कर लें. ऐसा करने से आपको ये ध्यान में रहेगा।
अकसर ऐसे .APK को install करने से पहले अपने Android Phone में Unknown Sources setting को enable करना होता है. क्यूंकि ये by default disable होता है security reasons के लिए।
Android Phone में Unknown Settings Enable कैसे करें
1. पहले device settings में enter करें।
2. फिर “Security” में जाएँ।
3. फिर Unknown Sources option पर जाएँ और उस box को check कर दें. ऐसा करते ही आपको एक warning screen पर pop up जिसे आपको जरुर से पढना चाहिए. उसके बाद आपको “OK” hit करना होता है जिससे ये आपको unknown sources से APKs को install करने के लिए enable कर देगा. आप Apps इनस्टॉल कर सकते हैं।
Install करने के बाद उस Unknown security option को disable करना न भूलें।
कैसे Unknown Sources को Disable करें
अगर आप कोई .APK को install कर चुके हैं. और फिलहाल कोई दूसरा .apk file को install नहीं करना चाहते हैं तब आपको unknown sources को जरुर से disable कर देना चाहिए.
यदि आप उस Unknown Sources box को बिना disable किये छोड़ देते हैं तब ये आने वाले समय में आपके लिए कई security problems उत्पन्न कर सकता है. इसलिए बेहतर इसी में है की आप इसे काम ख़त्म होने के बाद फिर से turn off कर दें. चलिए आप इसे कैसे करें आगे देखते हैं।
1. सबसे पहले आपके android phone के device settings पर जायें।
2. उसके बाद Security settings, Privacy settings, या Application settings जहाँ भी आपने पहले इसे enable करने के लिए खोला था, वहां जाएँ।
3. वहां पर उस box को Uncheck कर दें. इससे ये कोई भी apps को unknown sources से आपको दूर रखेगा install करने से. आप जब चाहें इसे re-check कर फिर से इसका इस्तमाल apps install करने के लिए कर सकते हैं।
गूगल प्ले स्टोर को अपडेट कैसे करे
प्ले स्टोर का अपडेट एक एहम हिस्सा होता है. इसको आप manually कण्ट्रोल नहीं कर सकते. अगर आपके smartphone में प्ले स्टोर कोई नया अपडेट आता है तो आपको उसे जा कर अपडेट नहीं करना पड़ेगा. जब भी आप अपने एंड्राइड फ़ोन को कोई भी wifi के साथ कनेक्ट करेंगे तो ये खुद ब खुद डाउनलोड होना सुरु कर देगा।
गूगल प्ले स्टोर को अपडेट कैसे करे को ले कर आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है. अगर आप ऊपर दिए गए उपाय से manually डाउनलोड नहीं करते, तो आपको आपका suitable version आटोमेटिक डाउनलोड हो जायेगा।
Google Play Store पर कितने ऐप्लिकेशन उपलब्ध हैं?
March 2020 तक, यदि बात की जाए तब क़रीब 2.8 million applications से भी ज़्यादा उपलब्ध हैं Google Play Store पर।
Google Play Store को कब लॉंच किया गया था?
Google Play Store को 22 October 2008 लॉंच किया गया था।
आज आपने क्या सीखा
ये तो थी की आप कैसे आप अपने mobile phone में latest Google Play Store की version download करें. यह method प्राय सभी Android device में काम करता है, लेकिन कुछ Android version या OEM में आपको थोडा variance देखने को मिल सकता है. लेकिन फिर भी basic process यही होता है।
मुझे आशा है की मैंने आप लोगों को गूगल प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करे? के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को Playstore update कैसे करें के बारे में समझ आ गया होगा.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं. आपके इन्ही विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिलेगा.
यदि आपको मेरी यह post गूगल प्ले स्टोर को अपडेट कैसे करे अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तब अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये।
Ranvir Rana Palij
Playstor ko kaise downlod krna hai
1st of all ,phone me play store aap installs hai nahi, to use open kare kaise.
Confusion h yr
Imran ji, yadi aapke mobile par Google Play Store nahi hai tab aapko kisi dusri site se Google Plat Store APK download karna hoga. I hope all is clear.
Sir mujhe to play store application hi per II II mujhe a update karne ke liye bola gaya hai
mera play store app open hi nahi ho raha bahut si process tray kiya lekin fir bhi nahi chal raha
chek the data or network connection aisa error aa raha
Playstore updated karna h
Playstore ko update nahi kiya ja sakta hai.
nice
Good information and very useful
Thanks .
Hiu
దపడనపభంట
Mamta devi please write in english or hindi.
Hello such a great and informative article. Thanks for sharing
गूगल प्ले store एक बहुत ही best app है जिससे हम किसी भी apps को आसानी से download कर सकते हैं। आपने इस पोस्ट में गूगल प्ले store को download और update करने की पूरी जानकारी को share किया thanks सर
sunkar achha laga ki humne aapki kuch hisab se madad kari hai. aap chahen to hamare FB group ka hissa ban sakte hain. Jahan hum aapke sabhi sawalon ke jawab dete hain. Dhanyawad.
Excellent work
Sir, ab samajh aa gya hai ki kyon mein google play store ko update nahin kr pa raha tha
Thanks for sharing
Welcome Nitish ji. Keep reading. Keep Blogging.