यदि आप यह article “how to increase telegram subscribers free” पढ़ रहे हैं तो जाहिर ही बात है की आपकी खुदकी एक Telegram channel है और आप उसमें ढेर सारे members चाहते हैं.
लेकिन एक बात में आपको साफ़ तरीके से बता देना चाहता हूँ की ऐसी कोई जादुई छड़ी नहीं है जिसका इस्तमाल कर आप तुरंत ही अपने telegram channel members को बढ़ा सकते हैं।
मेरे कहने का मतलब ये है की आपको इसके लिए धैर्य की जरुरत है और इसमें समय लगता है. रातों रात कोई भी चीज़ करना कभी संभव नहीं होता है. ठीक उसी प्रकार से यदि आप अपने Telegram Channel के member को बढ़ाना चाहते हैं तब आपको मेरे द्वारा बताए गए तरीकों का पालन करना होगा. यकीं मानिये ये सभी तरीके पहले ही बहुतों के द्वारा आजमाया गया है, खुद मैंने में इन्हें इस्तमाल किया है।
आपको भी इन्हें जरुर से इस्तमाल कर अपने Members को बढ़ाना चाहिए. यदि आप भी चाहते हैं हमारे जैसे members पाना फिर आपको बताए गए तरीकों का पालन करना होगा. तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं।
Increase Telegram Channel Subscribers
यहाँ पर मैंने कुछ बहुत ही कारगर तरीकों के बारे में बताया है जिनका उपयोग आप अपने channel members को बढ़ाने के लिए कर सकते हैं. तो फिर चलिए उनके विषय में जानते हैं।
1. Channel का नाम उसके Username के साथ Match करे
अक्सर मैंने देखा है की Channel Owners उनके चैनल का username बड़ी ही अजीब रखते हैं. ऐसा करने पर Users का trust आपके channel के ऊपर कम हो जाता है. इसलिए बेहतर होगा की आप अपने channel का नाम और उसके username एक ही तरह का रखें या फिर ऐसा रखें जो की सुनने में और दिखने में समान हो।
क्यूंकि अगर आपका Channel का नाम और उसके Username का नाम match करें तब इससे ज्यादा users आपको directly search कर आप तक पहुँच सकते हैं।
2. Channel का Promotion कर
Members बढ़ाने का एक बहुत ही उम्दा और सहज उपाय ये है की आप अपने चैनल का promotion करें दुसरे channels में. इससे होता ये है की directly बहुत से users आपके channel के साथ जुड जाते हैं. इससे एकदम से आपको बहुत से Users मिल जाते हैं।
i) Paid Promotion
Telegram Channel की Paid Promotion में आपको channel Owners को पैसों का भुकतान करना होता है Promotion करने के लिए, जो की घंटों के हिसाब से या views के हिसाब से होता है।
ii) Free Promotion
वहीँ Telegram channel की Free Promotion में आपको Channel Owners को किसी भी प्रकार से पैसों का भुकतान नहीं करना पड़ता है. ये पूरी तरह से मुफ्त होते हैं. लेकिन इसके लिए आपको Telegram Channel Owners को request करनी होती है promotion करने के लिए।
3. Channel Groups Promotion कर
एक ओर तरीका है Promotion करने के लिए जिसमें की आपको ऐसे Promotional Groups मिल जायेंगे जिसमें की बहुत से channels होते हैं और वहीँ आप चाहें तो उसमें जुड सकते हैं, वहीँ उस promotional link को आपको अपने चैनल में भी post करना होता है।
ऐसे में आपको बहुत ही कम समय में अच्छे खासे Members प्राप्त हो जाते हैं. लेकिन इसमें एक दिक्कत ये भी है की आपको दुसरे channels को भी promote करना होता है वहीँ chances ये भी है की वो सभी आपके categories के हों भी और नहीं भी।
4. Related Niche Group में Promotion करना
आपको अपने category के सम्बंधित Niche Groups को ढूंडना होता है अपने channel को वहां पर promote करने के लिए. लेकिन ध्यान दें कुछ चीज़ों की जैसे की कोशिश करें की request accept होने के बाद ही आप अपने channel को promote करना।
अन्यथा आपको उस group से spamming करने के कारण निकाला भी जा सकता है।
5. Social Media के जरिये
चैनल members बढ़ाने के लिए आप Social Media का भी उपयोग कर सकते हैं. जैसे की Facebook, Instagram या कोई दूसरी media. इन सभी में आपको बहुत से Pages, groups मिल जायेंगे जहाँ की आप अपने Channel के content को publish कर उसका promotion कर सकते हैं।
6. Blog पे Promotion कर
यदि आपका खुदका एक Blog है फिर आप उसके अपने telegram channel का promotion कर सकते हैं. जैसे की हम करते हैं अपने Telegram Channel “ Hindime” की।
Join करें – t.me/hindime
यहाँ पर आप कुछ secret tips and tricks का लोभ दिखाकर या premium content के लिए आप अपने Users को request कर सकते हो अपने Channel को join करने के लिए. बहुत से Users अक्सर इसी कारणवस join करते हैं channel को।
7. Quora के जरिये
Quora एक बहुत ही बढ़िया जरिया है Telegram channel Members प्राप्त करने का. इसमें आपको अपने channel के सम्बंधित सभी सवालों के जवाब देकर आप लोगों को अपने channel की ओर आकर्षित कर सकते हैं. साथ में बहुत से जगहों में आप अपने channel का link भी promote कर सकते हो।
एक बहुत ही legal ढंग से आप इसमें अपने channel की promotion कर सकते हैं. ध्यान दें की कभी भी सभी post में या जवाबों में अपने links को insert न करें, इससे हो सकता है की आपके जवाब को delete कर दिया जाये।
8. Channel Listing Sites का इस्तमाल कर
एक और भी तरीका है Channel Members बढ़ाने का वो ये की अपने channel को दुसरे popular Channel Listing Sites में add करना. यहाँ पर मैंने कुछ ऐसे ही Websites के नाम दिए हैं जो की आपके बहुत काम आ सकते हैं।
Sl.no | Websites |
1 | telegramchannels.me |
2 | tlgrm.eu |
3 | telegramcatalog.com |
4 | telegramguide.com |
5 | tgstat.com |
इन सभी Websites में आप अपने Channels को Submit कर सकते हैं, वहीँ आपके content के हिसाब से आपको इसमें बहुत से users मिलने की उम्मीदें हैं।
9. लगातार अपने Channel में Content Post करते रहें
Telegram Channel Members बढ़ाने के लिए आपको अपने Channel में active रहना होगा वहीँ आपको अपने चैनल में बेहतरीन से बेहतरीन content publish करना होगा. इससे लोगों का आपके channel के प्रति इच्छा बढ़ेगी. इसलिए consistently आपको channel में content publish करना होगा।
10. Competitions आयोजित करें
यदि हो सके तो आप अपने Channel में छोटे मोटे competions या lucky draw आयोजित कर सकते हैं, इससे लोगों का आपके channel के प्रति लगाव बढ़ता है क्यूंकि उन्हें कुछ पाने की उम्मीद रहती है. वहीँ जब लोगों को कुछ जितने को मिलेगा तब वो अपने आप ही आपके ओर आकर्षित होने लगेंगे।
11. Channel में Advertisements कम ही दें
यदि आप अपने Channel में कुछ दुसरे advertisements को promote कर रहे होते हैं तब ज्यादातर users उससे खुश नहीं होते हैं और साथ में आपके channel को छोड़कर चले भी जाते हैं. इसलिए बेहतर होगा की आप कम से कम advertisements का इस्तमाल करें।
ये थी कुछ सच में कारगर तरीकें जिनका उपयोग कर आसानी से अपने Telegram Channel Members को कई गुना बढ़ा सकते हैं।
क्या हम 200 members से ज़्यादा members अपने telegram चैनल पर add कर सकते हैं?
जी ज़रूर आप २०० क्या इससे भी ज़्यादा members आसानी से add कर सकते हैं। २०० member आप खुद add कर सकते हैं, बाक़ी के लिए आपको ऊपर बताए गए तरीक़ों का पालन करना होगा।
मैं अपने टेलेग्रैम चैनल को कैसे प्रमोट करूँ?
ऐसे बहुत से तरीक़े से हैं जिसका इस्तमाल कर आप आसानी से अपने टेलेग्रैम चैनल को प्रमोट कर सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी ऊपर दी गयी है।
क्या फ़्री में telegram channel को प्रमोट किया जा सकता है?
जी आप फ़्री में telegram channel को प्रमोट कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऊपर में बतायी गयी जानकारी का इस्तमाल करना होगा।
क्या मैं Telegram subscribers ख़रीद सकता हूँ ?
जी हाँ आप चाहें तो Telegram subscribers ख़रीद सकते हैं। लेकिन ये सभी subscribers नक़ली या फ़ेक होते हैं। इसलिए इन सभी का कोई भी काम नहीं है। बेहतर इसी में है की आप असली सब्स्क्राइबर के बारे में सोचें।
आज आपने क्या सीखा
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Increase Telegram Channel Members जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Telegram Members कैसे बढ़ाएं के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।
इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप निचे comments लिख सकते हैं।
यदि आपको यह लेख Telegram Channel Members में वृद्धि कैसे करें पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये।
Satta ka parmosne kese kare
Aman yadav
Sir kya multiple niche wala channel grow kam hota hai
Yes bro mene try Kiya h