जाट को काबू में कैसे करें, गूगल ना करे तो अच्छा है

Photo of author
Updated:

यदि आप भी जाट को काबू कैसे करे ये जानना चाहते हैं और गूगल पर ये सवाल सर्च कर रहे हैं तो आपके लिए हमारा यह पोस्ट काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। क्योंकि आज के पोस्ट के जरिए मैं जाट को काबू कैसे करें से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को आपके साथ शेयर करने वाला हूं।

इसलिए जाटों को काबू कैसे किया जाता है से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को प्राप्त करने हेतु इस पोस्ट के साथ अंत तक बने रहें। 

Jaat Ko Kaise Kabu Kiya Jaaye

वर्तमान समय में कई लोग ऐसे हैं जो बिना सोचे समझे गूगल पर जाट को काबू करने के तरीके के बारे में सर्च कर रहे हैं। यदि आप भी उन लोगों में से एक है तो मैं एक बात क्लियर कर दूं कि यदि आप जाट को काबू करने के बारे में सोच भी रहें हैं तो आप ये लाइफ टाइम सोचते ही रह जाएंगे लेकिन कभी जाट को काबू नहीं कर पाएंगे।( एक जाट-जाट दो जाट-मौज तीन जाट-कंपनी चार जाट-फौज)

jat ko kaise kabu kare

जी हां सरल शब्दों में समझे तो जाट को काबू करना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है क्योंकि जाट एक शेर है और शेर को कभी काबू नहीं किया जा सकता। जाट काफी जिद्दी होते हैं कहने का तात्पर्य यह है कि यदि जाट किसी चीज को हासिल करने के जिद्द पर अड़ जाए तो समझो जाट उस चीज को लेकर ही रहते हैं। (जिन कामों पर सरकारी बैंन हैं JATT उन कामों के ही फैन हैं)। यहाँ से आप राजपूत को काबू में कैसे करें पढ़ सकते है।

जाट को काबू में करने का तरीका

तो चलिए अब हम जाटों को काबू करने के तरीके के बारे में चर्चा करते हैं। ध्यान रहे नीचे दिए गए स्टेप्स केवल बुरे लोगों पर ही लागू होंगे। जो कि इस प्रकार है :- 

  • सबसे पहले तो जाट से किसी बात पर पंगे न लें और नाही इनसे बहस करें। 
  • जाट छोटी छोटी बात को लेकर भी आपसे बहस करेंगे, तो आपको केवल चुप रहना है। 
  • अगर मान लें की कोई जाट आपसे बिना किसी मतलब के हद से ज्यादा बत्तमिजी करें, तो इस बात को आप अपने समुदाय के बड़े लोगों से चर्चा करें। 
  • लेकिन जाट फिर भी आपके पीछे हाथ धोकर पर जाए तो जब वे आपसे बत्तमीजी करें, तो आप उसका एक वीडियो बना लें। 
  • जब आपके पास जाट की बत्तमीजियों का सबूत होगा तब आप सबूत के साथ अपने नजदीकी थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराएं। 
  • यदि वो जाट फिर भी न सुधरे और आपको आए दिन परेशान करने लगें, तो आपको भी ठीक वैसा ही व्यवहार करना है और किसी दिन योजना बनाकर उस जाट को पीट दें। वो कहावत तो आपने सुना ही होगा जैसी करनी वैसी भरनी बस आपको इसी कहावत पर चलना होगा। 
  • ऐसा करने से आप जाट से अपना पीछा छुड़ा सकते हैं। इसके बाद जाट आपसे कभी नहीं उलझेगा। 
  • इस तरह आप जाट को अपने काबू में कर सकते हैं लेकिन मैं एक बार फिर से आपको बता दूं कि ये सिर्फ बूरे जाटों पर लागू होता है।

जाट समुदाय के व्यक्तियों की विशेषताएं 

आपने बूरे जाटों को काबू करने के तरीके के बारे में तो अच्छे से समझ गए होंगे लेकिन अब हम आपको जाट समुदाय के व्यक्तियों की खासियत के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसे नजरंदाज नहीं किया जा सकता।

जाट समुदाय के व्यक्ति दिल के साफ, ईमानदार और सुशील होते हैं। इनकी खासियत है कि ये लोग सभी समुदाय से मिल कर रहना पसंद करते हैं। जाट समुदाय के व्यक्ति बहादुर और शरीर से मजबूत होते हैं। (भीङ का शोर और जाट का जोर कभी काबू मे नही आता और जो कोशिश करे वो वापिस नही आता )

अगर कोई व्यक्ति जाट समुदाय के लोग से पंगे लेते हैं और उनके साथ बत्तमीजी करते हैं तो पहली बार तो जाट इन्हे माफ़ कर देंगे लेकिन गलती से भी वे व्यक्ति दुबारा वहीं करते हैं तो जाट निश्चित उनकी अच्छे से कुटाई कर देते हैं। (जब जाट नाम की राग लागे है तो पानी में भी आग लागे है )

जाट व्यक्तियों का समुदाय और इनके पूर्वजों का एक अच्छा हिस्ट्री भी है जिसे कभी भूला नहीं जा सकता है। इनकी विशेषताओं में से एक विशेषता यह भी है कि यदि जाट किसी को एक बार वचन देते हैं तो वे अपने वचन से कभी नहीं मुकरते। इनका मानना है कि प्राण जाए लेकिन वचन न जाए। (बनारस के घाट और हरियाणा के जाट दोनों की काफी मशहूर है )

जाट को काबू कैसे कर सकते हैं? 

किसी भी समाज और समुदाय को ठोस पहुंचना हम नहीं चाहते हैं और मेरी किसी भी समुदाय या समाज से आपसी किसी भी प्रकार का कोई झगड़ा भी नहीं है।

लेकिन इस लेख के माध्यम से मैं आपको एक बात कहना चाहूंगा की सभी समाज या फिर समुदाय के लोग एक राह पर नहीं चलते जैसे कि किसी समाज या फिर समुदाय में यदि 99 प्रतिशत लोग अच्छे और सही राह पर चलते हैं तो इनमें से एक प्रतिशत व्यक्ति ऐसे भी होते हैं जो गलत राह पर चलते हैं। 

यही वजह है कि इस एक प्रतिशत के कारण पूरे समाज या समुदाय का ही नाम खराब हो जाता है। लेकिन किसी एक प्रतिशत लोग की वजह से पूरे समाज का नाम खराब होने से बचाना भी आपका ही कर्तव्य है और इसके लिए आपको उन्हें काबू करना भी महत्वपूर्ण हो जाता है। चाहे तो किसी भी समुदाय से संबंधित हो उन्हें सुधारना भी आपकी ही जिम्मेदारी है। कुल मिलाकर देखा जाए तो परेशानी से भागना नहीं चाहिए बल्कि परेशानी को फेस करके उसे खत्म करना ही सही निर्णय होता है। 

जाट कैसे होते हैं?

जाट की बोली और बंदूक की गोली एक समान होती है। 

जाट को काबू कैसे करे?

जाट को काबू करने का तरीका यह है कि आप उनके साथ प्यार से पेश आए।

क्या जाटों को काबू करना आसान है?

जी नहीं, जाटों को काबू करना बिलकुल भी आसान नहीं है। इसके लिए आपको बहुत से पापड़ बेलने पड़ सकते हैं। ज़्यादा जानकारी के लिए आप ऊपर के पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा

मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को जाट को काबू कैसे करे के बारे में पूरी जानकारी दी। मैं आशा करता हूँ आप लोगों को जाट को कैसे काबू किया जाए के बारे में समझ आ गया होगा। मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा।

मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ। मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा।

आपको यह लेख जाटों को काबू कैसे किया जाता है कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले।

Leave a Comment

Comments (5)