राजपूत को काबू में कैसे करे, औकात में रहकर सर्च करें

Photo of author
Updated:

यदि आपने गूगल पर राजपूत को काबू कैसे करें सर्च कर ही लिया है तो आपको बता दूं कि राजपूत कोई हवाई नहीं है जिसे कोई भी काबू कर सकता है। या फिर सरल शब्दों में कहें तो राजपूतों को काबू करना कोई हलवा नहीं है क्योंकि राजपूतों का खून गर्म होता है यदि किसी ने राजपूतों को छेड़ दिया या फिर उनसे उल्टा सीधा बात भी कर लिया तो वे उनकी हड्डी फसली एक कर देते हैं।

अब आप समझ ही गए होंगे की आपका पाला किसके साथ पड़ा है।

राजपूतों को काबू में करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। क्योंकि राजपूतों को दोस्ती और दुश्मनी दोनों की काफी सिद्दत से निभानी आती है। यदि राजपूत किसी को दिल से दोस्त बना लेते हैं तो उसके लिए वो समय आने पर जान भी दे सकते हैं लेकिन इन्होंने बेटा किसी से दुश्मनी कर ली तो समझो या ये रहेंगे या इनके दुश्मन। 

यदि आपके मन में राजपूतों को लेकर अभी भी कोई संदेह है राजपूतों को काबू कैसे किया जाए, तब यह आर्टिकल पूरा अवस्य पढ़ लें।

Rajput Ko Kabu Kaise Kare

क्या आप भी गूगल पर राजपूतों को काबू कैसे करें सर्च कर रहे हैं और हमारी पोस्ट पर आए हैं तो आप बिल्कुल सही स्थान पर आए हैं। क्योंकि आज की पोस्ट आप जैसों के लिए ही रेडी किया जा रहा है।

rajput ko kabu mein kaise karen

आज हम आपको राजपूतों को काबू कैसे करें से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को आपके साथ शेयर करने वाले हैं। इसलिए आप हमारे राजपूत को काबू कैसे करें के पोस्ट के अंत तक जरूर बने रहें। यहाँ से आप जाट को काबू कैसे करें पढ़ सकते है।

राजपूत को बस में कैसे करें

यदि आपने गूगल पर राजपूतों को काबू कैसे करें सर्च किया है तो सबसे पहले तो आप जैसे लोगों को अपनी हद नहीं भूलनी चाहिए। यदि आपके मन में राजपूतों को लेकर एक गलत भावना है कि राजपूत समाज एक क्रोधित और क्रूर समाज है तो मुझे लगता है कि आपका दिमाग आपके घुटनों में है।

इसलिए आप ये गलत सोच अपने मन में पालते हैं।

राजपूतों के बारे में कुछ जानकारी

ये तो मैं काफी अच्छी तरह से जानता हूं कि कोई भी भला व्यक्ति गूगल पर राजपूतों को काबू कैसे करें सर्च नहीं करेगा। ये हरकत उन लोगों का ही हो सकता है जिनके दिमाग में मार खाने के कीड़े चल रहे है जिसके कारण उनका दिमाग सही से काम नहीं कर रहा है।

ऐसे लोगों को ये सब अपने दिमाग से निकाल ही देना चाहिए क्योंकि उनके इस जन्म में तो राजपूतों को काबू करने का सपना पूरा नहीं हो सकेगा।

राजपूतों में कितनी ताकत और जज्बा है ये तो पूरा ब्रम्हांड जानता है तो अभी तक आप पीछे क्यों हों। क्या आपने कभी राजपूतों के इतिहास के बारे में जानने की कोशिश की है। मुझे यकीन है कि आप इनके इतिहास के बारे में कुछ नहीं जानते क्योंकि यदि आप जानते होते तो आज आप ये सर्च करने की भूल भी नहीं करते और इसके बारे में कुछ करना तो दूर की बात है आप अपने मन में ये ख्याल ही नहीं लाते।

यदि आप अपने खुरापाती दिमाग में राजपूत को काबू करने के बारे में सोच भी रहें हैं तो अभी भी देर नहीं हुई है अपने दिमाग से ये ख्याल निकाल फेंको क्योंकि किसी राजपूत को ये पता चल गया कि तुम्हारे दिमाग में क्या चल रहा है तो वो आपकी कुटाई धुनाई सब एक ही बार कर देगा।

जैसा कि हम जानते हैं कि अपने जोशीले और गर्म खुद की वजह से राजपूत हमेशा से चर्चे में रहें हैं। आज का ही उदाहरण दे दूं आप लोग क्रिकेट तो देखते ही होंगे तो आपने रविन्द्र जडेजा को क्रिकेट ग्राउंड पर खेते हुए देखा होगा।

जब ये राजपूत खिलाड़ी एक बार खेलना शुरू कर दिया तो सभी बॉलर्स के पसीने निकल जाते हैं। इसी से आप राजपूत के जोश का अंदाजा लगा सकते हैं वो यदि आपके पास दिमाग हो तो।

राजपूतों का इतिहास 

चलों जब यहां तक आप पहुंच ही गए हों तो अब आप राजपूतों के इतिहास के बारे में थोड़ा बहुत ज्ञान ले ही लो। हो सकता है कि आपके किसी काम आ जाए या फिर आपके राजपूत को काबू कैसे करें के सवाल का भी जवाब आपको मिल जाए।

राजपूत चंद्र वंशी, सूर्य वंशी और अग्नि वंशी इत्यादि है। यही नहीं राजपूत का मतलब होता है राजा का पुत्र या वंश। राजपूतों को ठाकुर के नाम से भी जानते हैं और इसका अर्थ होता है सबका कर्ता और धर्ता।

यही नहीं रामायण और महाभारत जैसे किताबों में राजपूतों का गुणगान किया जाता है। इसलिए हमारी सलाह मानों और अपने सवाल को अपने दिल में ही दफन कर दो। यदि अभी तक भी तुम्हारे दिमाग में कुछ नहीं घुसा तो तुम राजपूतों को काबू कैसे करें के बजाए गूगल पर महाराणा प्रताप नाम के एक राजपूत राजा के बारे में सर्च कर लो।

इससे तुम्हें राजपूतों के इतिहास के बारे में और भी कई जानकारी प्राप्त हो जाएगा। 

राजपूतों के पूर्वज के नाम

कई सारे रिसर्च करने के बाद ये कहा जाता है कि राजपूत एक विदेशी आक्रमणकारियों जैसे कि कुषाण, श्वेत-हूण, शक के वंशज माने जाते हैं। 

क्या कभी राजपूतों को हटाया जा सकता है? 

यदि राजपूतों को हराने की बात की जाए तो यह मुमकिन भी है। जी हां यदि आप भी राजपूतों को हराना चाहते हैं तो उसके लिए आपको उनके काबिल बनना होगा। जैसा कि मैंने आपको पहले वाले पोस्ट में यह भी बताया था कि जरूरी नहीं है कि कोई समाज के लोग 100 प्रतिशत अच्छे रास्ते पर ही चलते हैं। 

कहने का तात्पर्य यह है कि हर समाज में 100 प्रतिशत में 1 प्रतिशत तो बुरे दिमाग के भी हो सकते हैं। इसलिए यदि आपको कोई राजपूत बगैर किसी कारण के ही आपके पीछे हाथ धोकर पर गया है तो आप उसकी कुटाई कर सकते हैं।

लेकिन यदि आप किसी राजपूत के पीछे ऐसे ही हाथ धोकर पड़े हो तो कुटाने के लिए भी तैयार रहें। क्योंकि कोई भी राजपूत आपको कूटने से पहले एक बार भी नहीं सोचेगा। 

राजपूतों से पंगा कैसे लें?

यदि आप राजपूतों से पंगा लेने ही सोच भी रहे हैं तब ऐसे में आपकी ख़ैर नहीं। वो बहुत ही ज़िद्दी स्वभाव के होते हैं। इसलिए बेहतर इसी में है की आप उनसे दूरी ही बनाए रखें। राजपूत को अपने काबू में करने के लिए आपको हमेशा राजपूत के साथ सम्मानजनक शब्दों का इस्तमाल करना चाहिए।

इसके लिए आप राजपूत को आप या हुकुम कहकर बुला सकते है एवं इस तरह से आप अगर राजपूत से सम्माजनक शब्दों में बात करेगे तो आप बहुत ही आसानी से राजपूत के दिल में अपनी जगह बना लेंगे व इसके बाद आप राजपूत को बेहद ही आसानी से अपने 

राजपूत को कैसे काबू करे?

राजपूत एक सूर्य वंशी है इसलिए राजपूत को काबू करना तो नामुमकिन है। इसलिए आपको इस सवाल को अपने जेहन में भी नही लाना है नही तो राजपूत को यदि भनक भी लग गई तो वो आपकी कुटाई धुनाई सब कर देंगे। 

राजपूत को काबू में कैसे करें? 

अपनी हद में रहकर गूगल पर सर्च करें। शायद आपने अपनी हद भूल गए हैं इसलिए आप राजपूत को काबू करने के बारे में सोच रहे हैं। आप इसके बजाए राजपूत से दोस्ती क्यों नहीं कर लेते इसमें आपका फायदा ही फायदा है। 

क्या राजपूतों को क़ाबू करना आसान है?

जी नहीं, राजपूतों को क़ाबू करना बिलकुल भी आसान नहीं है। यदि आपके मन में इस बात को लेकर ऐसा विश्वास है तब इसे जल्द से जल्द बदलें, क्यूँकि इसका परिणाम आपके लिए काफ़ी ख़तरनाक हो सकता है। यक़ीन मानिए ऐसा करने की कभी भी भूल ना करें।

आज आपने क्या सीखा

मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को राजपूत को काबू कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी दी। मैं आशा करता हूँ आप लोगों को राजपूत को कैसे काबू किया जाए के बारे में समझ आ गया होगा। मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा।

मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ। मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा।

आपको यह लेख राजपूतों को काबू कैसे किया जाता है कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले।

Leave a Comment

Comment (1)