क्या आप जानते हैं की RTGS क्या होता है (RTGS in Hindi) और क्यूँ इसके विषय में जानकारी रखना जरुरी है. आजकल Banking के सारी चीज़ें हम घर बैठे ही कर सकते हैं. अब वो दिन चले गए की जब हमें bank में जाकर लम्बी line में खड़ा होना पड़ता था और अपने Challan या simple money transfer करने के लिए भी बहुत समय इंतजार करना पड़ता था. आप अभी भी ऐसा कर सकते हैं लेकिन क्यूँ अपना बहुमूल्य समय नष्ट करें जब हम अपने घर से ही ये सभी काम कर सकते हैं.
आजकल कई modern banking solutions उपलब्ध हैं जैसे की Real Time Gross Settlement (RTGS), National Electronic Funds Transfer (NEFT), और Immediate Payment Service (IMPS) जो की इन payment process को बहुत ही आसान बना देते हैं. ऐसे services के होने से हमारे transactions को जल्दी, आसानी से और सुरक्षित रूप से कर सकते हैं.
तो आज हम जिस banking solution के बारे में जानेंगे वो है RTGS (Real Time Gross Settlement System) यह एक बहुत ही popular electronic fund transfer method है भारत में. इसके अंतर्गत पैसों को real time में और individual basis में भेजा जाता है. RTGS की मदद से आप ज्यादा पैसे एक साथ एक bank account से दुसरे bank account पर भेज सकते हैं. तो आज में आप लोगों को इस article पर RTGS क्या है और हम कैसे इसका इस्तमाल कर सकते हैं के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे, तो फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं की RTGS क्या है.
RTGS क्या होता है (RTGS in Hindi)
RTGS का full form होता है Real Time Gross Settlement. ये एक continuous, real-time process है funds settlement का जहाँ की funds को individually और order-by-order के basis पर बिना netting के एक account से दुसरे account पर भेजा जाता है. अगर आसान भाषा में कहूँ तो यह एक ऐसा online banking method है जहाँ की पैसों को एक bank से दुसरे bank तक बिना कोई waiting period के भेजा जाता है.
Reserve Bank of India (RBI) के हिसाब से ये term ‘Real Time’ refer करता है की ये सारे instructions को साथ साथ process कर रहा होता है जैसे जैसे वो receive हो रहे होते हैं और न की उसे बाद के समय में process होने के लिए छोड़ा जाता है. और दूसरा term ‘Gross Settlement’ का अर्थ होता है की funds transfer instructions की settlement individually होता है (instruction-by-instruction basis) पर.
चूँकि ये system को RBI के द्वारा maintained किया जाता है इसलिए सारे settlement of funds को उनके books या records में दर्ज किया जाता है, जिस कारण से RTGS payments final और irrevocable होते हैं जिसका मतलब है की इसे दुबारा से नहीं किया जा सकता है. इसलिए RTGS एक बहुत ही fastest जरिया है पैसों को transfer करने के लिए secure banking channels के द्वारा. RTGS के माध्यम से आप कम से कम 2,00,000 रूपए तक Transfer कर सकते हैं और अधिकतम की कोई Limit नहीं है, आप जितना चाहे उतना Fund Transfer कर सकते हैं, जब तक कि आपका Bank Branch आपके लिए Limit न तय कर दे. तो इससे ये पता चलता है की RTGS का इस्तमाल ज्यादा पैसों के कारोबार के लिए उपयुक्त है.
इसके अलावा जो बहुत ही महत्वपूर्ण advantage है दुसरे fund transfer methods के मुकाबले वो ये की ये सभी interbank transfers की settlement risks को eliminate कर देता है और ये RBI के द्वारा संचालित होने के कारण बहुत secure होता है.
RTGS कैसे करे
ये सवाल लोगों के मन में आता है की कैसे वो RTGS के मदद से पैसों का transfer करें. तो इसका बहुत ही आसान सा उत्तर है की ये हम दो तरह से कर सकते हैं एक है Online तरीका और दूसरा है Offline तरीका. तो में आप लोगों को इन दोनों तरीकों के विषय में जानकारी देने वाला हूँ.
Online Method RTGS के लिए
Online Method के लिए आप Internet Banking का इस्तमाल करके RTGS कर सकते हैं. इसके अंतर्गत यदि आपको जिस व्यक्ति को Fund Transfer करना है उसे Payee अथवा Beneficiary Customer के रूप में अपने Account में Add करना होता है जहाँ आपको उस customer के विषय में सारी जानकारी प्रदान करनी होती है और उसके बाद Bank, उस Beneficiary की Details को Check करता है. इस काम के लिए Bank को Beneficiary की Detail Check करने में लगभग 12-24 घंटें का समय लगता है.
Bank के द्वारा जब Checking Process पूरी तरह से Complete हो जाती है तब Bank के द्वारा Beneficiary Customer को Activate कर दिया जाता है जिसके बाद आप उस Beneficiary Customer को Fund Transfer कर सकते हैं.
किसी भी Person को अपने Bank Account में Beneficiary अथवा Payee के रूप में Add करने के लिए आपके पास Beneficiary Customer से Related निम्नiलिखित Information का होना जरूरी होता है अन्यसथा आप अपने Internet Banking A/c द्वारा उसे Beneficiary के रूप में Add नहीं कर सकते हैं –
– Bank और Bank Branch का नाम
– Name और Account Number
– उनके Bank का IFSC Code (Indian Financial System Code)
Offline Method RTGS के लिए
- यदि आपको Online में apply करना नहीं आता है तब आप इसे Offline में भी apply कर सकते हैं पर इसके लिए आपको Physically Bank Branch में जाकर ठीक उसी तरह से एक Slip भरनी होती है, जिस तरह से आप Cheque Deposit या NEFT करते समय Normally Form भरते हैं.
- जैसे ही आप Instruction Slip Fill करके Deposit करते हैं, तो Sending Bank उस Instruction Slip में भरी गई Information को अपने Central Processing System में Feed कर देता है.
- Information Central Processing System पर Feed करते ही उसे RBI को Send कर दी जाती है.
- इसके पश्चात RBI सारी Transaction को Process करके Complete करता है और Sending Bank के Account से Amount (पैसों) को Debit करके जिस Bank को RTGS किया गया है उसके Account में उस Amount को Credit कर देता है.
- इस पूरी Process के बाद एक Unique Transaction Number (UTN) Generate होता है, जिसे RBI, Amount Send करने वाले Bank को भेज कर देता है. Sender Bank को ये UTN प्राप्तo होने का ये मतलब होता है कि आपका Fund अभी Transfer हो गया है.
- जैसे ही Amount Send करने वाले Bank को UTN Receive होता है, वैसे ही वह Bank इसकी जानकारी Amount Receive करने वाले Bank को देता है और उसके बाद Receiver Bank वह Amount उस Account Holder के Account में Credit कर देता है जिसे Amount Send किया गया है.
इस प्रक्रिया जो पूरा होने के लिए लगभग 30 Minutes की अवधि लग जाती है एयर इसके दौरान ही आपका RTGS Transaction Complete हो जाता है और Fund Beneficiary के Account में Credit कर दिया जाता है.
RTGS Transaction के Features:
यहाँ पर में आप लोगोंको RTGS transaction से सम्बंधित कुछ features के विषय में बताने जा रहा हूँ जिनके विषय में आपको जानना बहुत ही जरुरी है :
1. इसमें Realtime online fund transfer किया जाता है
2. इसे मुख्यतः high value transactions के लिए इस्तमाल किया जाता है
3. ये बहुत ही Safe और secure होता है
4. ये बहुत ज्यादा Reliable है क्यूंकि इसके पीछे RBI का हाथ होता है
5. इसमें Immediate clearing हो जाती है
6. इसके साथ इसमें Funds को one-on-one basis में credit किया जाता है
7. इसमें Transactions को individual और gross basis में execute किया जाता है
RTGS Transactions के Fees और Charges क्या है
इस प्रक्रिया में recipient bank (जिस bank को पैसे भेजे जाते हैं) को कोई भी charge नहीं पड़ता है RTGS transaction के लिए. लेकिन sender (जो पैसे भेजता है), इन्हें bank कुछ charges लगाता है पैसों के Transfer के लिए जो की कुछ इस प्रकार है :
Amount | RTGS Fee |
Rs.2 lakh से Rs.5 lakh तक | Rs.30 per transaction |
Above Rs.5 lakh तक | Rs.55 per transaction |
RTGS करने के Timings
Weekdays | 9.00 a.m. से 4.30 p.m तक |
Saturdays | 9.00 a.m. से 2.00 p.m तक |
RTGS असल में किनके लिए जरूरी है?
अगर कोई व्यक्ति दैनिक बड़े transactions कर रहा है तब उन्हें मुख्यतः RTGS की जरुरत होती है. देखा जाये तो कारोबारियों के द्वारा ये ज्यादा इस्तमाल में लाये जाते हैं क्यों कि उन्हेै अपने Business से सम्बंधित दिन भर में कई बार ज्यादा बड़े Value के Transaction करने होते हैं, और ऐसे High Value वाले Transaction RTGS के माध्यम ही किए जा सकते हैं. लेकिन ये सिर्फ उनके लिए ही सिमित नहीं है बल्कि RTGS का इस्तमाल आम Investors या Person भी कर सकते हैं.
अगर कभी किसी व्यक्ति को अपने किसी एक Account से दूसरे Account में या फिर किसी दूसरे लोग के Account में INR 2,00,000 या उससे ज्याAदा का Fund Transfer करना है तो उसे RTGS का इस्तमाल करना ही होगा Fund Transfer के लिए. आप Mutual Fund में investment करने के लिए भी RTGS का इस्तमाल Use कर सकते हैं.
RTGS और NEFT में मुख्य क्या अंतर है
Criteria | NEFT | RTGS |
Settlements | Transactions को batches में settle किया जाता है | वहीँ यहाँ पर Transactions को individually settle किया जाता है |
RTGS Timings | यहाँ पर Settlement को hourly basis में bank working hours के दोरान किया जाता है | लेकिन यहाँ पर Real Time पर ही सारे process को निपटाया जाता है |
Transaction Amount | यहाँ कोई minimum limit नहीं है लेकिन एक maximum limit जरुर है | वहीँ यहाँ पर Minimum limit है Rs.2 lakh वहीँ कोई भी upper ceiling नहीं है |
Value | इन्हें मुख्यतः lower और medium range के transactions के लिए किया जाता है | वहीँ इन्हें higher value के transactions के लिए इस्तमाल किया जाता है |
RTGS (Real Time Gross Settlement) से सम्बंधित FAQs
1. RTGS और NEFT में क्या अंतर है?
NEFT या National Electronic Fund Transfer में transactions को batches में settle किया जाता है, लेकिन वहीँ RTGS transactions को individually settle किया जाता है.
2. RTGS transactions की minimum और maximum limit क्या है ?
ये बात हमेशा याद रखें की सारे RTGS transactions को मुख्यतः बड़े value वाले transactions के लिए इस्तमाल किया जाता है. वहीँ इनका RTGS transactions का minimum amount है Rs.2 lakh. और इसका कोई maximum limit नहीं है.
3. RTGS में fund transfer और credit होने के लिए कितना समय लगता है ?
अकसर funds instantly credit हो जाते हैं. वहीँ bank पैसों को credit करने के लिए 30 minute time frame लगाता है.
4. क्या इसमें पैसे पाने वाले को कोई confirmation message या acknowledgement मिलती है एक बार उन्हें पैसे भेज देने पर ?
हाँ एक confirmation SMS receiver प्राप्त करता है एक बार उन्हें पैसे मिल जाये तब.
5. अगर किसी करनवास भेजे गए व्यक्ति के account पर credit नहीं हो पाता तब क्या वो transaction reverse हो जाता है?
हाँ. अगर किसी भी करनवास पैसे का transfer नहीं हो पाता है तब automatically ही transaction reverse हो जाता है, ऐसे में sender को उसके भेजे गए पैसे एक बार फिर मिल जाते हैं. अगर 24 hours या घंटे में ऐसा नहीं होता है तब आपको अपने निकटवर्ती bank शाखा से संपर्क करना चाहिए.
6. क्या भारत में सभी banks में RTGS की facility उपलब्ध है?
नहीं. भारत में RTGS की services केवल कुछ ही RTGS-enabled banks में उपलब्ध हैं.
7. Inter bank fund transfer क्या होता है?
जब funds को one bank account से दुसरे bank account तक पैसे भेजने होते हैं तो इसे Inter bank fund transfer कहते हैं. Basically, इससे पैसों को एक बैंक से दुसरे bank को भेजा जाता है.
8. क्या एक RTGS transaction को advance में schedule किया जा सकता है?
हाँ.
9. हम कितने दिन पहले ये transaction को schedule कर सकते हैं?
इस transaction को हम advance में 3 working days पहले ही कर सकते हैं.
10. क्या हम RTGS का इस्तमाल foreign banks (विदेश) भेजने के लिए कर सकते हैं?
नहीं. ये service केवल भारत में ही उपलब्ध है और वो भी केवाल RTGS-enabled banks के साथ.
11. कैसे पता करें की हमारा bank RTGS-enabled है या नहीं?
इसके लिए आपको RBI website visit करना होगा जहाँ पर आपको बैंक की सारी comprehensive list मिलेगी जहाँ पर RTGS-enabled हैं.
12. क्या RTGS transfers को bank holidays और Sundays में किया जा सकता है?
नहीं. ये service केवल working days में ही उपलब्ध होते हैं वो भी bank के working hours के दोरान.
मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को RTGS क्या होता है (RTGS in Hindi)? के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को RTGS के बारे में समझ आ गया होगा. मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ.
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा. आपको यह लेख RTGS क्या है? कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले.
“ मेरा देश बदल रहा है आगे बढ़ रहा है ”
आइये आप भी इस मुहीम में हमारा साथ दें और देश को बदलने में अपना योगदान दें.
Nice information
I am very thankful to you for providing information
Sir Kya him rtgs Bina cheq book k bhi kr sakte h Kya…sir plz reply bhut jaruri kaam pad gaya
Thank you sir
Esme trsfar ka fixe time set hota h ki jese use Time ko agle KE khata me pesse jane chaye ager koyi gadbad lage to transaction ko chance Kiya ja sake
agar receivers ka account balance low hai to kitne din me rtgs hota hai sir
Very nice information sir
Very nice article sir
Thank you sir,
Details about RTGS.
Superb advice and nice and easy way to whole information thanks
Very very useful information sir,thanku sir.
Kousik ke video me Bhai aapka interview dekha, bahat khusi hui ki Odisha se aap ho…
Me Nuapada, Odisha ka rahnewala hun… trying to start my blogging website…. Thank you….
Hmm, Your smiling face is so nice yaar…
Nice information sir ji
Sir RTGS karne ke liye check hona jaruri hai kya
Very nice
Bahut badiya
Thanking your for good knowladge sir
Sir Mera money rtgs ke thoro Diya gya tha 3 saal ho Chuka h wah nhi kr rah h to kis trah liya ja skta h plz
Please sir hame bataye ki kisi different different bank ke account number cheque ko yadi vah cheque do bar SIG. Match nahi hone par cancil hooa ho tab ham us cheque ki NEFT ya RTGS kar sakate he basarte usme kisi ko bhugatan cheque ke madhayam she hi darsaya jaye
Sir
I am very thankful to you for providing information in hindi.
Welcome Swati ji.
Very informative, thanks for sharing.
sir rtgs ke tahat mony transfer karne par koi proof jo proof kare ki humne dusre a/c mai mony transfar kiya hai. phir bank uska recard rakhtaa hai ya nahi
Raushan ji , bank sabhi banking transaction ki data ko save karke rakhta hai. wahin aapko bhi receipt ki print mil jati hai jab aap neft ya rtgs karte hain tab.
Sir kya yeh ek trh ka proof bhi hota h ki agr hmm advance me rtgs send krte h to agr beneficiary hme delivery nhu deta hai to kya hmm iske through claim kr skte hai
very important note sir
thanks sir
Very very usefull information sirji… thank you so much
ky rtgs krne k liye account holder ka hona jaroori hai
hello sir
kya rtgs karne k liye bank mai aacount holder ka hona jaroori hai
ya fir cheque leke koi bhi kar skata hai
Han, agar apka amount 2Lakh se jyada hai to aap cheque bhi de sakte hai.
bahut acchi information provide krane ke liye thank you so much.
Good
बहुत ही उपयोगी Ariticle था sir rtgs के बारे में
sir क्या हम अपने ब्लॉग का nich से अलग कुछ पोस्ट लिख सकते है क्या इसका ब्लॉग पर फायदा होगा
Likh sakte hai, par ye visitors ke upar kharab asar padta hai.
nice post…. sir meri website ki speed bahut slow hai please website ki speed kaise badhaye is baare me ek post likh dijiye agar aapne pehle se likhi hui hai to uska link bata dijiye
Ek article hai, me 2-3 din me publish karta hun.
nice information
Thanks for sharing this info. Sir aapne RTGS ke bare me bahut achha describe kiye hai.
Thanks Vishvajit ji.
this information is really nice and very helpful I am very thank you Hindime team