जब तक आपका blog post अच्छी तरह से SEO optimized नहीं होगा, तब तक आपकी post को किसी भी search engine से visitor नहिं मिलेगा. ये एक जरिया है Organic Traffic पाने का. एक बार आपकी article अच्छी तरह से optimize हो जायेगा तो वो Google पे rank होना सुरु कर देगा. जिससे आप आसानी से बहुत सारे visitor अपनी blog पे ला सकते हो।
सबसे पहले आपको अपनी ब्लॉग पोस्ट केलिए एक अच्छा Keyword ढूंडना होगा. कीवर्ड और कुछ नहीं है, लोग जो फ्रेज़ या सेंटेन्स को गूगले में या दुशरे Search Engine में सर्च करते है. एक बार अपने अपना कीवर्ड निकाल लिया, आपको नीचे दिए गये Points को फॉलो करना है।
ब्लॉगर ब्लॉग पर SEO Optimized Articles कैसे लिखें
यह निचे दिए गए सारे पॉइंट्स को आपको फॉलो करना है और इसके अनुशार आपके आर्टिकल को भी लिखना है. इनको फॉलो करने से पहले आप एक बार ये विडियो को भी देख लीजिये।
- Keyword in Title
- Keyword in Permalink
- सभी stop words या शब्दों को Permalink से हटाएँ
- Keyword का इस्तमाल पहले paragraph में ज़रूर करें
- Image Alt tag में Keyword का इस्तमाल करें
- Keyword का इस्तमाल ध्यान से H2 और H3 tag में करें
- सभी ज़रूरी और महत्वपूर्ण Keywords को BOLD करें और Related keywords को भी ऐसे ही करें
- आर्टिकल की कुछ important Keywords (1-2) को Italic करें
- ज़रूर से Outbound Link प्रदान करें कुछ relevant high-quality sites, इससे गूगल को लगेगा की आप दूसरे साइट को भी तबजु दे रहे हैं।
- एक बात और, Internal links का इस्तमाल ज़रूर करें related articles में
आपको ये 10 रूल्स फॉलो करना है अपनी आर्टिकल को SEO Friendly करने के लिए।
एक बार आप ये 10 स्टेप्स अपनी आर्टिकल में अप्लाइ कर लेते है, तो आप उसी पोस्ट को पब्लिश कर सकते है. इन सारे पॉइंट्स के बारे में वीडियो में अच्छी तरह से डिस्क्राइब किया गया है. इन्हे फॉलो करके आप आसानी से अपनी पोस्ट को fully SEO Optimized कर सकते हैं।
गूगल पर ब्लॉग कैसे लिखें?
गूगल पर ब्लॉग लिखना भी ठीक उसी तरह का काम होता है जैसे की आप कोई आर्टिकल लिख रहे हों। बस इसमें आपको लोगों के सर्च इंटेंट के हिसाब से अपने आर्टिकल को लिखना होता है। जिससे की सही लोगों तक आपकी बात पहुँच सके और उनको मदद मिल सके।
ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है?
ब्लॉग से आप उतना ही पैसा कमा सकते हैं जितना आप मेहनत करेंगे। कहने का मतलब है की आपको दूसरों से बेहतर जानकारी और पूरी जानकारी प्रदान करनी होगा अपने ब्लॉग पर जिससे लोगों का विश्वास आप पर बना रहे। इससे आप ज़्यादा पैसे कमा सकते हैं।
ब्लॉग मतलब क्या होता है?
ब्लॉग एक ज़रिया है अपने बातों को लोगों तक पहुँचाने के लिए। इससे आप एक ही समय में करोड़ों लोगों तक अपनी बातें पहुँचा सकते हैं। यह एक बहुत ही बेहतरीन ऑनलाइन ज़रिया है किसी दूसरे के परेशानियों का हल बताने के लिए।
आज आपने क्या सीखा?
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख ब्लॉगर ब्लॉग पर SEO Optimized Articles कैसे लिखें जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को SEO Optimized Articles के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।
इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।
यदि आपको यह post SEO Friendly आर्टिकल कैसे लिखे पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook और Twitter इत्यादि पर share कीजिये।