802.11n

802.11n एक Wi-Fi standard है जिसे की introduce किया गया IEEE के द्वारा सन 2007 में और इसे officially publish किया गया सन 2009 में. ये support करता है एक longer-range और higher wireless transfer rates इसकी previous standard, 802.11g की तुलना में.

802.11n devices support करता है MIMO (multiple in, multiple out) data transfers, जो एक ही समय में transmit कर सकता है multiple streams की data को. ये technology effectively double कर देती है एक wireless device के range को.

इसलिए एक wireless router जो की इस्तमाल करता है 802.11n को उसकी कवरेज की radius दुगनी होती है जितनी की एक 802.11g router की होती है. इसका मतलब ये हैं की एक single 802.11n router बड़ी ही आसानी से एक entire household को cover कर सकता है, वहीँ एक 802.11g router को जरुरत पड़ सकती है additional routers की signal को bridge करने के लिए.

पहले के 802.11g standard support करते थे transfer rates वो भी up to 54 Mbps. लेकिन Devices जो की इस्तामाल करते हैं 802.11n आसानी से data transfer कर सकती है over 100 Mbps. वहीँ एक optimized configuration से, ये 802.11n standard theoretically support कर सकता है transfer rates करीब 500 Mbps तक. जो की पांच गुना ज्यादा faster होता है एक standard 100Base-T wired Ethernet network की तुलना में.

इसलिए अगर आपका residence wired न भी हो तो एक Ethernet network, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. क्यूंकि Wireless technology बड़ी ही आसानी से एक wired network को टक्कर दे सकती है speed के मामले में.

इस बात का भी ख्याल रखें की faster speeds और larger range के होने से, जो की 802.11n प्रदान करता है, ये उतना ही महत्वपूर्ण बन जाता है की आप अपने wireless network को password protected रखें.

« Back to Wiki Index